Advertisement

Rafael Nadal: फिर इंजरी की चपेट में आए राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियन ओपन से वापस लिया नाम

स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया है. नडाल शुक्रवार को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन थाम्पसन से हार गए थे. नडाल लगभग एक साल बाद कोर्ट पर लौटे थे.

Rafael Nadal (@Getty Images) Rafael Nadal (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने आस्ट्रेलियाई ओपन 2024 से हटने का फैसला किया है. 37 वर्षीय नडाल ने लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के जरिए टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. अब वापसी के कुछ दिनों के बाद ही वह फिर से अनफिट हो गए हैं. नडाल की मांसपेशियों में 'माइक्रो टियर' हो गया है. साल का पहला ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होना है.

Advertisement

नडाल ने कही ये बात

नडाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'ब्रिस्बेन में आखिरी मैच के दौरान मेरी मांसपेशियों में कुछ समस्या आ गई थी, इसके चलते मैं चिंतित था. एक बार जब मैं मेलबर्न पहुंचा, तो मुझे एमआरआई कराने का मौका मिला. पता चला कि मेरी मांसपेशियों में माइक्रो टियर है. हालांकि यह उस हिस्से में नहीं है, जहां मुझे चोट लगी और यह अच्छी खबर है. इस समय मैं उच्चतम स्तर के पांच सेट के मैच में हिस्सा लेने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं अपने डॉक्टर से मिलने, थोड़ा इलाज कराने और आराम करने के लिए वापस स्पेन जा रहा हूं.'

राफेल नडाल शुक्रवार को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन थाम्पसन से हार गए थे. उस मैच के दौरान तीसरे सेट में उन्हें 'मेडिकल टाइम आउट' भी लेना पड़ा था. नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हारने के बाद एक्शन से बाहर थे. उन्होंने पिछले साल कूल्हे की सर्जरी करवाई थी.

Advertisement

राफेल नडाल पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. नडाल ने अबतक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. इस मामले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच 24 ग्रैंड स्लैम टाइटल के साथ टॉप पर हैं. देखा जाए तो जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले प्लेयर हैं.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
36- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement