Advertisement

Rohan Bapanna Interview: पद्मश्री रोहन बोपन्ना का खुलासा... टेन‍िस छोड़ने वाले थे, फिर ऐसे आया यूटर्न

Rohan Bapanna: 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने खास इंटरव्यू में कई खास बातें की. बोपन्ना ने कहा कि वो खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी ज्यादा उम्र पर भी बात की

Rohan Bapanna Rohan Bapanna
निखिल नाज़
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

Rohan Bapanna latest Interview: रोहन बोपन्ना ने आजतक संग एक्सक्लूस‍िव इंटरव्यू में ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन ख‍िताब जीतने को लेकर कई खास बातें कीं. 43 साल के बोपन्ना ने इस दौरान कहा कि ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन जीतने के बाद वो खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं.

रोहन अब डबल्स में नंबर 1 ख‍िलाड़ी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह वाकई गर्व की बात है कि वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. रोहन ने इस दौरान टेन‍िस छोड़ने, उम्र के पड़ाव पर कई बातें कीं. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन जीतने पर उनका रिएक्शन कैसा था. ये बातें भी बताईं. 

Advertisement

रोहन को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सच‍िन तेंदुलकर तक ने बधाई दी. इस पर  रोहन ने कहा कि इस ख‍िताब जीतने के बाद बेहद खुश हैं, उन्हें जो सपोर्ट फाइनल तक मिला, वो जबरदस्त था. जब वो वो एयरपोर्ट पर आए और जिस तरह का स्वागत हुआ. वह काफी शानदार था.

रोहन बोले, इससे पहले वो जब भी आते थे तो चुपचाप कार लेकर घर चले जाते थे. पर इस बार का स्वागत काफी स्पेशल था और यह पल वाकई स्पेशल था. खुद के मीम्स देखने पर रोहन बोपन्ना ने कहा कि मुझे काफी खुशी हुई, वहीं जो पोस्ट अमूल ने शेयर किया, उसकी रोहन ने तारीफ की.  

कुछ साल पहले वाइफ से टेन‍िस नहीं खेलने की बात कही थी 

रोहन बोपन्ना ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि जब वो कुछ साल पहले तक लगातार हार रहे थे, इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सुप्रिया अन्नैया (Supriya Annaiah) से कहा था कि वो टेनिस को छोड़ देंगे. लेकिन फिर जैसे ही उन्होंने खुद को अभ‍िव्यक्त करना शुरू किया, उसके बाद से चीजें बदलीं.

Advertisement

रोहन ने कहा- मैंने यह सोचा कि आख‍िर मैं यहां क्यों आया हूं, इसके बाद मैंने खुद  पर विश्वास किया. जिसके बाद नतीजे सामने आने लगे. रोहन ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने पार्टनर मैथ्यू एब्डेन की भी तारीफ की. 

उम्र पर रोहन ने दिया ये रिएक्शन
 

इतनी उम्र में भी रोहन टेनिस सक्रिय हैं. कई ख‍िलाड़ी तो उनके सामने आधी से कम उम्र भी होंगे. ऐसे में इस चीज को कैसे मैनेज करते हैं. रोहन ने कहा- कई ख‍िलाड़ी उनके साथ ड्रेस‍िंग रूप शेयर करते हैं, लेकिन उनकी तरफ से काफी रेस्पेक्ट मिलता है. कई ख‍िलाड़ी ऐसे हैं, जो उन्हें देखकर प्रभाव‍ित होते हैं. 

मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर जीता था ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 

ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2024 में रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीता था. 27 जनवरी (शनिवार) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया.

इसके साथ ही 43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम (ओपन एरा) जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए. पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था.

Advertisement

फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं रोहन

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन (French Open 2017 Doubles Winner) का ख‍िताब जीत चुके हैं. तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था. बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंत तक नंबर 1 स्थान पक्का कर लिया है. वहीं, बोपन्ना के सबसे सफल पार्टनर्स में से एक मैथ्यू एब्डेन का मेन्स डब्ल्स रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर पहुंचना तय हो गया है. मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement