Advertisement

Rohan Bopanna Australian Open 2024 Final: रोहन बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन डबल्स के फाइनल में पहुंचे, रच द‍िया इत‍िहास

Rohan Bopanna Australian Open 2024 Final News: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. 17वें प्रयास में रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन डबल्स में जगह बनाई है. रोहन 2023 में यूएस ओपन के डबल्स फाइनल में पहुंचे थे.

Rohan Bopanna & Mathew Ebden advance into FINAL of Australian Open Rohan Bopanna & Mathew Ebden advance into FINAL of Australian Open
aajtak.in
  • मेलबर्न ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Rohan Bopanna Australian Open 2024 Final: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2024 के डबल्स फाइनल में जगह बना ली है. दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सेमीफाइनल में गैर वरीय चेक गणराज्य-चीन की जोड़ी टॉमस मचाक और झिझेन झांग को 6-3, 3-6, 7-6 (10-7) से हराया. करीब दो घंटे तक चले मैच में सुपर टाइ ब्रेकर्स में उनका अनुभव काम आया. 

Advertisement

बोपन्ना का यह ओवरऑल तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल हैं. वो प‍िछले साल मेन्स डबल्स के यूएस ओपन 2023 के डबल्स फाइनल में भी पहुंचे थे. वहीं वो यूएस ओपन 2010 के फाइनल में भी पहुंचे थे. इसके इतर उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में जगह बनाई थी. जहां दोनों की जोड़ी को हार मिली थी.

यूएस ओपन 2023 के फाइनल में पहुंचे थे 

बोपन्ना यूएस ओपन 2023 के मेन्स डब्लस  फाइनल में एब्डेन के साथ पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वहां हार मिली थी. साल 2010 में भी यूएस ओपन के फाइनल में बोपन्ना ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ख‍िताब जीतने से चूक गए थे. 

डबल्स खिताब जीतने से एक कदम दूर 

एक दिन पहले ही बोपन्ना ने विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया था. उन्होंने मैच में दमदार सर्विस और स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया. अब 43 साल की उम्र में वह डबल्स खिताब जीतने का सपना पूरा करने से एक जीत दूर हैं.

Advertisement

फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं बोपन्ना 

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन (French Open 2017 Doubles Winner) का ख‍िताब जीत चुके हैं. तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था.

वहीं मेन्स डब्ल्स के फ्रेंच ओपन में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2022 में रहा था, तब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं वो विम्बलडन में 2013, 2015, 2023 में सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement