Advertisement

Sinner Vs Zverev Final: वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 खिताब, फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के मेन्स सिंगल्स फाइनल में जैनिक सिनर ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को करारी शिकस्त दी. यह वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का पिछले 13 महीने में तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वो पिछले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में चैम्पियन रहे थे. दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव हैं, जिनका ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है.

जैनिक सिनर और एलेक्जेंडर ज्वेरेव. जैनिक सिनर और एलेक्जेंडर ज्वेरेव.
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

Sinner Vs Zverev Final in Australian Open: इटली के स्टार टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में धूम मचा दी है. उन्होंने रविवार (26 जनवरी) को हुए मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को सीधे सेटोंं में 6-3, 7-6 (4), 6-3 से करारी शिकस्त दी. दोनों स्टार्स के बीच यह फाइनल मुकाबला 2 घंटे और 42 मिनट तक चला.

Advertisement

वर्ल्ड नंबर-1 सिनर का यह पिछले 13 महीने में तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. वो पिछले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में चैम्पियन रहे थे. इसके बाद यूएस ओपन 2024 खिताब जीता. अब सिनर ने अपना ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब डिफेंड किया है. 

दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव हैं, जिनका ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. वो 2015 से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलते आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार फाइनल (मौजूदा मिलाकर) खेले, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी.

सिनर ने 3 फाइनल खेले और तीनों बार खिताब जीते

सिनर ने पिछला ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 खिताब भी अपने नाम किया था. यह उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम रहा था. तब सिनर ने फाइनल में रूस के डेनिस मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3, से करारी शिकस्त दी थी. 

Advertisement

इसी साल सिनर ने फिर धूम मचाई और अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता. सिनर ने यह उपलब्धि साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हासिल की. उन्होंने यूएस ओपन 2024 खिताब भी अपने नाम किया. तब सिनर ने फाइनल में टेलर फ़्रिट्ज (Taylor Fritz) को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी थी.

23 साल के सिनर अब तक 3 बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे और तीनों बार खिताब जीता है. इससे पहले वो पिछले साल ही फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए थे. उन्होंने विम्बलडन के 2023 सीजन में सेमीफाइनल खेला था और इसी राउंड में हारे थे.

अब तक ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके ज्वेरेव

27 साल के ज्वेरेव ने अब तक अपना कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2015 में विम्बलडन खेला था. इसके बाद से वो लगातार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन एक भी बार चैम्पियन नहीं बने.

ज्वेरेव अब तक 3 बार किसी भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल चुके हैं. मगर तीनों बार निराशा हाथ लगी है. ज्वेरेव ने 2024 फ्रेंच ओपन फाइनल भी खेला था, जहां उन्हें कार्लोस अल्कारेज के हाथों शिकस्त मिली थी. जबकि ज्वेरेव 2020 यूएस ओपन फाइनल भी खेल चुके हैं. तब उन्हें डोमिनिक थिएम ने हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement