
French Open 2023 Taylor Fritz: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन खत्म हो गया है. मगर इस समय खेल प्रेमियों के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खुमार छाया हुआ है. ATP रैंकिंग के वर्ल्ड नंबर-2 रूस के डेनिल मेदवेदेव पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं.
जबकि वर्ल्ड नंबर-3 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं. इसी बीच फ्रेंच ओपन में IPL वाला माहौल भी खूब देखने को मिल रहा है. दरअसल, पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में अमेरिकन टेनिस स्टार टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.
फ्रिट्ज ने गंभीर की तरह मनाया जश्न
इसी जीत के बाद इस 25 साल के टेनिस स्टार ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. वो मुंह पर ऊंगली रखकर फैन्स की ओर इशारे करते नजर आए. ठीक इसी तरह का जश्न पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी आईपीएल के दौरान मनाया था. तब सोशल मीडिया पर दावे किए गए कि तब गंभीर ने ग्राउंड में विराट कोहली के नाम के नारे लगा रहे फैन्स को चुप रहने के लिए कहा था.
IPL में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर रहे थे. जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेल रहे थे. लखनऊ ने बेंगलुरु को उसी के घर में करारी शिकस्त दी थी. तब कोहली के नाम का शोर पूरे ग्राउंड में था. उसी दौरान गंभीर ने इस तरह का जश्न मनाया था.
दूसरे राउंड में फ्रिट्ज ने फ्रांस के ही आर्थर को हराया
बता दें कि टेलर फ्रिट्स की फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में आर्थर रिंडरकनेक (Arthur Rinderknech) से टक्कर हुई थी. आर्थर का यह घरेलू मैदान था, जैसे में उन्हें दर्शकों से ज्यादा सपोर्ट मिला. आर्थर ने मैच का पहला राउंड भी 6-2 से जीत लिया था.
मगर इसके बाद फ्रिट्ज ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और उसके बाद लगातार तीन सेट 6-4, 6-3, 6-4 से जीत लिए. इस तरह फ्रिट्ज ने यह मुकाबला 2-6, 6-4, 6-3, 6-4 से अपने नाम कर लिया. इसके बाद कोर्ट में दर्शकों का काफी शोर भी देखने को मिला.