Advertisement

US Open 2024 Final: जेस‍िका पेगुला ने रचा ये इत‍िहास, US ओपन के फाइनल में नंबर 2 आर्यना सबालेंका से होगी टक्कर

अमेरिका की जेसिका पेगुला ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में कैरोल‍िना मुचोवा को हरा दिया है. जेस‍िका पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. अब उनका यूएस ओपन के फाइनल में मुकाबला वर्ल्ड नंबर आर्यना सबालेंका से होगा. आर्यना ने सेरेना व‍िल‍ियम्स की बराबरी की है.

Aryna Sabalenka-Jessica Pegula (Credit: US Open 2024) Aryna Sabalenka-Jessica Pegula (Credit: US Open 2024)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क ,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

US Open 2024 Updates: यूएस ओपन 2024 के महिला सेमीफाइनल में आज (6 स‍ितंबर को) अमेरिका की जेसिका पेगुला और चेक गणराज्य की कैरोल‍िना मुचोवा के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जहां जीत जेस‍िका के हाथ लगी. जेसिका पेगुला ने कैरोलिन मुचोवा पर शानदार जीत हासिल कर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया, इस तरह उन्होंने अनोखा कारनामा कर द‍िखाया. 

अब जेस‍िका का यूएस ओपन के फाइनल में मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 बेलारूस की आर्यना सबालेंका से शन‍िवार को होगा. सबालेंका ने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की ही एम्मा नवारो को श‍िकस्त दी. आर्यना 2023 में भी यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनको तब कोको गॉफ से हार मिली थी. 

Advertisement

वहीं, सबालेंका ने फाइनल में पहुंचकर एक रिकॉर्ड भी बनाया. वह सेरेना व‍िल‍ियम्स के बाद बैक टू बैक (2018 और 2019) दो बार फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी ख‍िलाड़ी बन गई हैं. 

सबालेंका अगर हार जातीं और एम्मा नवारो जीत जातीं तो यूएस ओपन 2024 का महिला वर्ग का फाइनल कुल मिलाकर दो अमेर‍िकी ख‍िलाड़‍ियों के बीच होता, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. 

 

पहला सेट हारने के बाद जीतीं जेसिका 
खास बात यह रही कि पहले सेट में कैरोलिना मुचोवा ने बढ़त बना ली थी, लेकिन फ‍िर न‍िर्णायक दो सेटों में जेसिका ने शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले को जेस‍िका ने 1-6, 6-4, 6-2 से अपने नाम किया. खास बात यह रही कि छठी रैकिंग वाली जेस‍िका कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थीं. ऐसे में उनका यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना बेहद ऐत‍िहास‍िक है. 

Advertisement

जेस‍िका इससे पहले ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में तीन बार (2021, 2022 और 2023) पहुंची थीं. वहीं फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल और विंबलडन 2023 के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने जगह बनाई थी. 

सबालेंका लगातार दूसरी बार यूएस ओपन के फाइनल में...
इससे पूर्व वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएसए की एम्मा नवारो को हराकर यूएस ओपन 2024 महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. आर्थर ऐश स्टेडियम में सबालेंका ने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी को 6-3, 7-6 से हराने में एक घंटे और 10 मिनट का समय लिया.

सबालेंका की बात की जाए तो वह 2023 में भी यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची थी, जहां उनको कोको गॉफ ने आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर 2023 यूएस ओपन में महिला एकल टेनिस खिताब जीता था. 

आर्यना दो बार(2023, 2024) ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन जीत चुकी हैं. वहीं फ्रेंच ओपन के 2023 सेमीफाइनल में पहुंचना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा विंबलडन के 2021 और 2023 सीजन में उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह इस बार यूएस ओपन जीतना चाहेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement