Advertisement

Wimbledon 2023: विम्बलडन के पहले ही राउंड में OUT हुई इस बार की 'सबसे उम्रदराज खिलाड़ी', जोकोव‍िच-स्विटेक आगे बढ़े

Venus williams Wimbledon 2023: टेनि‍स इत‍िहास में महिला वर्ग की सबसे महान ख‍िलाड़‍ियों में से एक वीनस विलियम्स विम्बलडन के पहले दौर में हार गई हैं. वह इस साल विम्बलडन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली चौथी सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं.

Venus williams out from Wimbledon 2023 (Credit: Wimbledon/Instagram) Venus williams out from Wimbledon 2023 (Credit: Wimbledon/Instagram)
aajtak.in
  • लंदन ,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

Venus williams wimbledon 2023 Latest News: अमेरिका की धुरंधर टेनिस खि‍लाड़ी वीनस विलियम्स 43 वर्ष की उम्र में 24वीं बार विम्बलडन महिला एकल खेलने उतरीं, लेकिन पहले ही दौर में एलिना स्वितोलिना से 6- 4-6-3 से हार गईं.दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस चोटों के कारण शीर्ष 500 से बाहर हो गईं थीं. 2021 के बाद से वह सिर्फ 22 मैच खेल सकी हैं.

Advertisement

वह इस साल विम्बलडन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली चौथी सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं. स्वितलोना उस समय दो साल की थी जब वीनस ने 1997 में विम्बलडन में पदार्पण किया था. वहीं अन्य मैचों में अमेरिका की कोको गॉ को सोफिया केनिन ने 6-4, 4-6, 6-2 से हरा दिया.

जोकोविच विम्बलडन के दूसरे दौर में

दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. उन्होंने सोमवार को मजबूत कदम बढ़ते हुए सोमवार को शुरुआती दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के पेड्रो काचिन को शिकस्त दी.सर्बिया के जोकोविच ने बारिश के प्रभावित दो घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-3, 7-6 से अपने नाम किया.

रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विम्बलडन पुरुष एकल का खिताब जीता है. वहीं सबसे ज्यादा विम्बलडन का ख‍िताब जीतने का रिकॉर्ड फेडरर के नाम है, जो आठ बार चैम्पियन बने हैं. 

Advertisement

इगा स्विटेक भी अगले दौर में पहुंचीं 

महिला एकल की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्विटेक के मुकाबले में बारिश ने खलल डाली. उन्होंने पहले दौर के एकतरफा मैच में चीन की झू लीन को शिकस्त दी. अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं इगा ने लीन को 6-1, 6-3 से हराकर विम्बलडन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाए.
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement