
राफेल नडाल विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 के चौथे दौर में पहुंच गए हैं. नडाल ने शनिवार को तीसरे दौर के मुकाबले में 27वीं रैंक हासिल लोरेंजो सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी. दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल 2008 और 2010 में विम्बलडल चैम्पियन रह चुके हैं. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए नडाल का मुकाबला नीदरलैंड्स के बोटिक वान डि जांडशुल्प से होगा.
26 साल के वान डि जांडशुल्प ने तीसरे राउंड में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 7-5, 2-6, 7-6 (9/7), 6-1 से मात दी. वैसे लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ मुकाबले के दौरान नडाल अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए. दरअसल नडाल इतालवी खिलाड़ी सोनेगो द्वारा कोर्ट पर किए जा रहे शोर से परेशान थे. नडाल ने इस मसले पर अपनी नाराजगी प्रकट के लिए सोनेगो को नेट पर भी बुलाया, वहां दोनों ने काफी लंबी बातचीत की.
नडाल ने कही ये बात
अब नडाल ने उस पूरे वाकये पर सोनेगो से माफी मांग ली है. नडाल ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि जो कुछ हुआ वह गलत था. मुझे उन्हें नेट पर नहीं बुलाना चाहिए. इसलिए उनसे मैं माफी मांगता हूं. उसमें मेरी गलती है. कोई बात नहीं, मैं इसे समझ चुका हूं. यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैंने लॉकर रूम में बात की थी. नडाल ने बताया, ' केवल एक चीज जो मैं कह सकता हूं कि मैंने उसे व्यक्तिगत रूप से देखा है. मेरा इरादा उन्हें बिल्कुल परेशान करने का नहीं था. वहां हमारे कुछ मुद्दे थे, लेकिन बस.'
22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं नडाल
नडाल ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. फिर डाल ने पिछले महीन नीदरलैंड्स के ही कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर रिकॉर्ड 14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. साथ ही यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल भी रहा.