Advertisement

Ashleigh Barty Retirement: 25 साल की वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ने टेनिस को कहा अलविदा, जानिए वजह

वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलियन टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में ही टेनिस से संन्यास ले लिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया है...

Ashleigh barty (Twitter) Ashleigh barty (Twitter)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने लिया रिटायरमेंट
  • वह मौजूद वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर भी हैं

Ashleigh Barty Retirement: दुनिया की नंबर-1 ऑस्ट्रेलियन टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने 25 साल की उम्र में ही खेल से संन्यास ले लिया है. उनका यह फैसला फैन्स के लिए चौंकाने वाला रहा. बार्टी अपने करियर में 3 बार ग्रैंड स्लैम (सिंगल्स) चैम्पियन रही हैं. हाल ही में उन्होंने इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी अपने नाम किया था.

Advertisement

बार्टी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया है. इसमें उन्होंने कहा कि वह फिजिकली और इमोशनली तौर पर आगे और यह खेल जारी नहीं रख पाऊंगी. वह अपने इस फैसले से खुश हैं और इसके लिए पहले से तैयार भी थीं.

बाकी बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शेयर करेंगी

बार्टी ने पोस्ट मे लिखा कि आज मैं टेनिस से रिटायरमेंट की घोषणा कर रही हू्ं. यह दिन मेरे लिए मुश्किलों और भावनाओं से भरा रहा है. मुझे नहीं पता था कि मैं यह बात आपसे कैसे शेयर करूं, लेकिन इसमें मेरी सबसे अच्छी दोस्त केसी डेलाकुआ (Casey Dellacqua) ने काफी मदद की है. मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी को धन्यवाद. मैं बाकी बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शेयर करूंगी.

Advertisement

डैनिले कॉलिंस डबल्स मुकाबले में एश्ले बार्टी की पार्टनर भी रही हैं. कॉलिंस को दिए इंटरव्यू में बार्टी ने कहा कि वास्तव में यह पहली बार है, जब मैं खुले तौर पर इतना कुछ कह पा रही हूं. यह कहने में बेहद मुश्किल रहा, लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मैं इसके लिए तैयार भी हूं. मेरे पास फिजिकली तौर पर, इमोशनली और मुश्किल चुनौतियों से लड़ने के लिए आगे चलने की हिम्मत है.

अगले महीने आने वाला है 26वां बर्थडे

एश्ले बार्टी सिंगल्स में मौजूद वर्ल्ड नंबर-1 महिला प्लेयर भी हैं. वह पिछले 114 हफ्ते से नंबर-1 की गद्दी पर बरकरार हैं. अगले ही महीने 24 अप्रैल को उनका जन्मदिन भी आने वाला है. इससे ठीक एक महीने पहले ही उन्होंने अपने खेल को अलविदा कह दिया है. 

बार्टी ने अब तक 3 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते

ऑस्ट्रेलिया की स्टार प्लेयर एश्ले बार्टी ने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. उन्होंने सबसे पहले 2019 में रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) खिताब जीता था. इसके बाद 2021 में विम्बलडन चैम्पियन बनीं. तीसरा ग्रैंड स्लैम इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डैनिले कॉलिंस (Danielle Collins) को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से करारी शिकस्त दी थी. यह मुकाबला एक घंटा और 27 मिनट तक चला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement