Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज़

ओलंपिक में स्‍वेटर बुनते दिखा ये खिलाड़ी, जीत चुका है गोल्ड मेडल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • 1/8

टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्‍ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले एक खिलाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में ओलंपिक चैंपियन बुनाई करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर दुनियाभर के फैंस हैरान रह गए. आइए जानते हैं क्या है इस तस्वीर में.. 

(सभी फोटो- गेटी) 
 

  • 2/8

दरअसल, ब्रिटेन के चैंपियन डाइवर टॉम डेले (Tom Daley) ने टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता है. लेकिन इसके साथ ही उनके पास बुनाई की भी कला है, उनकी यही कला बीते दिन नजर आई. बता दें कि टॉम LGBT कम्युनिटी से आते हैं. 

  • 3/8

पुरुषों की डाइविंग में 27 साल के टॉम डेले ने Matty Lee के साथ गोल्‍ड मेडल जीता. इसके बाद वह दूसरा मैच देखने के लिए स्टेडियम में बैठ गए. इसी दौरान वह दर्शकों के बीच स्‍वेटर बुनते नजर आए. टॉम स्टेडियम में अपनी टीम की जर्सी पहने बैठे थे. 

Advertisement
  • 4/8

स्टेडियम में बैठे टॉम डेले पर जब कैमरे की नजर पड़ी तो उनके हाथ से बुनाई करते नजर आए. वह बड़े ही ध्यान से बुनाई कर रहे थे. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब टॉम ने कोई चीज बुनी हो. वो इसके पहले भी बुनाई करते रहे हैं. लेकिन इस बार ओलंपिक में उनकी यह कला वायरल हो गई.

  • 5/8

ब्रिटिश गोताखोर ने बुनाई को "अपना गुप्त हथियार" कहा है. इस खिलाड़ी ने अपना गोल्‍ड मेडल रखने के लिए एक कवर भी बुन लिया है. टॉम डेले का कहना है कि एक चीज जिसने मुझे इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कूल रखा, वह बुनाई ही है. ओलंपिक ट्विटर अकाउंट ने भी स्टैंड में बुनाई करते हुए एथलीट की तस्वीर साझा की है. 

  • 6/8

पदक विजेता टॉम डेली ने कहा है कि ओलंपिक में लगातार बढ़ते LGBTQ प्रतिनिधित्व में जीवन बदलने की क्षमता है, वह यहां "एक बाहरी व्यक्ति" की तरह बड़ा हुआ है. लेकिन अब माहौल बदल रहा है. 
 

Advertisement
  • 7/8

जब 14 वर्षीय ब्रिटान ने 2008 में अपना ओलंपिक पदार्पण किया, तब उस समय 20 से कम साथी प्रतियोगियों ने खुले तौर पर समलैंगिक, ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान बनाई. फिलहाल 2020 के ओलंपिक में, यह संख्या 160 से अधिक हो गई है. 

  • 8/8

तीन बार के वर्ल्‍ड चैंपियन टॉम ने 2012 ओलंपिक (लंदन) और 2016 ओलंपिक (रियो) में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. अब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 
 

Advertisement
Advertisement