Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज़

सोशल मीडिया पर छा गई ये ओलंपिक एथलीट, वजह है 'फनी एक्टिविटी'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • 1/8

इलोन माहेर (Ilona Maher) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अमेरिका की रग्बी टीम (USA Rugby Player) का हिस्सा हैं. ओलंपिक में वो अपना पहला मैच खेल रही हैं, लेकिन ये रग्बी प्लेयर अब सोशल मीडिया सनसनी बन गई है. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट- Ilona Maher)

  • 2/8

24 वर्षीय इलोन माहेर सोशल मीडिया, खासकर TikTok पर खासा सक्रिय रहती हैं. अपने ओलंपिक दौरे के दौरान इलोन ने एथलीटों की एक्टिविटी को फनी अंदाज में रिकॉर्ड कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया, जिसने उसे रातोरात 'स्टार' बना दिया. 

(फोटो- गेटी) 

  • 3/8

अपने फनी वीडियोज और हंसमुख अंदाज के लिए इलोन ओलंपिक और उससे बाहर भी काफी लोकप्रिय हो गई हैं. उनके दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं. TikTok फनी वीडियोज में उनका अंदाज देखते ही बनता है. 

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
  • 4/8

आपको बता दें कि इलोन ने 17 साल की उम्र में रग्बी खेलना शुरू किया था. यूनिवर्सिटी के लिए रग्बी में तीन खिताब अपने नाम किए थे. इसके बाद 2018 में नर्सिंग में डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की. रग्बी विश्व कप सेवन्स में अपनी टीम के साथ चौथे स्थान पर आने से पहले 2018 पेरिस सेवन्स टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया. 

(फोटो- गेटी) 

  • 5/8

अब अपने पहले ओलंपिक में वह अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं. वह टोक्यो में अपने अनुभव का पूरा लाभ उठा रही हैं और इसे लाखों दर्शकों के साथ टिकटॉक पर शेयर कर रही हैं. इलोन ने अपने एक वीडियो में दिखाया कि ओलंपिक खेल गांव में रहने वाले एथलीट कितने फिट और अच्छे हैं. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट- Ilona Maher)

  • 6/8

इलोन माहेर ओलंपिक में लगातार टिकटॉक वीडियो बनाने की बात पर कहती हैं कि दुनिया अंदर का नजारा देख सके, इसलिए वो ओलंपिक के पर्दे के पीछे के तमाम वीडियोज शूट करती हैं. वह मजाक में कहती हैं कि दिन में 6 घंटे ऐप पर बिताती हूं. 
(फोटो: स्क्रीनशॉट- Ilona Maher)

Advertisement
  • 7/8

इस तरह एथलीट एक दूसरे से मिलते जुलते हैं. उनके खेल क्या, मैच, शेड्यूल आदि के बारे में बातें कर तनाव को कम किया जाता है. सब एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट- Ilona Maher)

  • 8/8

माहेर का पहले मैच बुधवार, 28 जुलाई को हुआ. उनकी टीम का चीन से रग्बी मैच हुआ. इसके बाद 29 जुलाई को जापान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेले जाएंगे और 30 जुलाई से नॉकआउट की शुरुआत होगी. 

(फोटो: स्क्रीनशॉट- Ilona Maher)

Advertisement
Advertisement