Advertisement

टोक्यो ओलंपिक

Tokyo Olympic से ये खिलाड़ी किया गया बाहर, फिलिस्तीन-इजरायल है वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • 1/8

जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में अल्जीरिया (Algeria) के एक खिलाड़ी को सस्पेंड कर दिया गया. खिलाड़ी ने इजरायल (Israel) के प्लेयर के सामने खेलने से मना कर दिया था. ऐसा उसने फिलिस्तीन (Palestine) को समर्थन देने के लिए किया था.

(फोटो- Fethi Nourine ट्विटर) 

  • 2/8

आपको बता दें कि शनिवार को अल्जीरिया के जूडो (Judo) खिलाड़ी फेथी नूरिन (Fethi Nourine) ने इस्राइली खिलाड़ी तोहर बुटबुल (Tohar Butbul) का सामना करने के बजाय ओलंपिक से हटने का फैसला किया. 

(फोटो- Fethi Nourine ट्विटर) 

  • 3/8

नूरिन के इस फैसले के बाद उन्हें टोक्यो ओलंपिक से उनके देश वापस जाने के लिए बोल दिया गया, साथ ही उन्हें खेल से सस्पेंड कर दिया गया. यानी कि अब अल्जीरिया के नूरिन को जापान से अपने देश लौटना होगा.

(फोटो- Fethi Nourine ट्विटर) 

Advertisement
  • 4/8

फेथी नूरिन को 73 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में इजरायल के तोहर बुटबुल से खेलना था, लेकिन फिलिस्तीन के समर्थन के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया. फिलिस्तीन के सपोर्ट में उन्होंने इजरायल के खिलाड़ी के साथ खेलने से मना कर दिया.  

(फोटो- Fethi Nourine ट्विटर) 

  • 5/8

अल्जीरिया के नूरिन ने कहा, 'हमने ओलंपिक तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की. लेकिन फिलीस्तीनी मकसद इन सब से बड़ा है.' उधर, इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन ने नूरिन के साथ उनके कोच अमर बेनिखलेफ को भी सस्पेंड कर दिया है. कोच ने बीते दीं कहा था, 'हमें एक इजरायली अपोनेंट मिला और इसलिए हमें खेल छोड़ना पड़ा. हमने सही फैसला किया.'

(फोटो- Fethi Nourine ट्विटर) 

  • 6/8

फेडरेशन ने एक बयान में कहा, 'हमारी सख्त गैर-भेदभाव नीति है, जो एक प्रमुख सिद्धांत के रूप में एकजुटता को बढ़ावा देती है, जो जूडो में लागू होती है.' नूरिन का फैसला 'इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन के पूर्ण विरोध में' था. 

(फोटो- Getty Images) 

Advertisement
  • 7/8

फेडरेशन ने कहा, अल्जीरियाई ओलंपिक समिति ने एथलीट और कोच दोनों के लिए मान्यता वापस ले ली और उन्हें घर भेज देगी. इसके बाद प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा. 

(फोटो- Getty Images) 

  • 8/8

शुक्रवार को, नूरिन ने अल्जीरियाई मीडिया को बताया कि फ़िलिस्तीनी कारणों के लिए उनके राजनीतिक समर्थन ने उनके लिए बुटबुल के खिलाफ खेलना असंभव बना दिया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नूरीन किसी इजरायली प्रतिद्वंद्वी का सामना करने से बचने के लिए प्रतियोगिता से हटे हैं. उन्होंने इसी कारण से टोक्यो में 2019 विश्व चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया था.  

(फोटो- रॉयटर्स) 

Advertisement
Advertisement