Advertisement

टोक्यो ओलंपिक: क्वालिफाई करने से चूके चार बार के चैम्पियन Mo Farah

चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मो फराह 10,000 मीटर स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके. वह ब्रिटिश एथलेटिक्स आमंत्रण चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर में क्वालीफाइंग समय हासिल नहीं कर सके.

Mo Farah (Getty) Mo Farah (Getty)
aajtak.in
  • मैनचेस्टर,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • मो फराह 10,000 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके
  • लंबी दूरी के दिग्गज फराह बोले- काफी हवा चल रही थी, मैंने काफी कोशिश की

चार बार के ओलंपिक चैम्पियन मो फराह 10,000 मीटर स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके. वह मैनचेस्टर में ब्रिटिश एथलेटिक्स आमंत्रण चैम्पियनशिप में 10,000 मीटर में क्वालिफाइंग समय हासिल नहीं कर सके.

लंबी दूरी के दिग्गज फराह को रविवार की अंतिम समय सीमा से पहले टोक्यो का टिकट कटाने के लिए 27 मिनट 28 सेकेंड के समय की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने 27 मिनट 47.04 सेकेंड में रेस पूरी की जिससे वह 2012 और 2016 में जीते गए अपने 10,000 मीटर के खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

इस ब्रिटिश एथलीट ने कहा, ‘आप रेस में जाते हो और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हो, आप इतना ही कर सकते हो. यहां काफी हवा चल रही थी, मैंने काफी कोशिश की.’

फराह ने कहा, ‘मेरा करियर शानदार रहा है. मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका शुक्रगुजार हूं. मैंने हमेशा ही कहा है कि अगर मैं सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता तो मैं फाइनल में नहीं पहुंच सकता. आज की रात इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा.’

फराह इस महीने बर्मिंघम में 10,000 मीटर ट्रायल के दौरान क्वालिफाई नहीं कर सके थे तो यह आमंत्रण रेस जल्दबाजी में आयोजित की गई. फराह 5000 मीटर में भी दो बार के ओलंपिक चैम्पियन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement