Advertisement

टोक्यो ओलंपिक से हटीं कैरोलिना मारिन, रियो में सिंधु को हराकर बनी थीं चैम्पियन

गत चैम्पियन कैरोलिना मारिन बाएं घुटने में चोट के कारण मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक से हट गईं. इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी.

Carolina Marin (File, Getty) Carolina Marin (File, Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • मारिन बाएं घुटने में चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक से हट गईं
  • ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे, मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थीं

गत चैम्पियन कैरोलिना मारिन बाएं घुटने में चोट के कारण मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक से हट गईं. इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी. स्पेन की इस 27 साल की खिलाड़ी ने शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में दर्द महसूस किया और परीक्षण में चोट का पता चला.

मारिन ने ट्वीट किया, ‘सप्ताहांत परीक्षण और चिकित्सकीय परामर्श के बाद मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरे बाएं घुटने में चोट है. इस हफ्ते मेरी सर्जरी होगी और फिर मैं रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरूंगी.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह एक और झटका है, जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है. पिछले दो महीने में उन कारणों से तैयारी काफी मुश्किल रही तो टीम के नियंत्रण में नहीं थे, लेकिन हम रोमांचित थे और पता था कि मैं ओलंपिक के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहूंगा. ऐसा अब संभव नहीं होगा.’

ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे. तीन बार की विश्व चैम्पियन मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थीं. वह शानदार फॉर्म में चल रही थीं और इस साल पांच फाइनल में खेलते हुए चार खिताब जीतने में सफल रहीं.

उन्होंने कहा, ‘इन दिनों में सहयोग और संदेश के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं. मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और काफी सारे लोग मेरे साथ हैं.’

इससे पहले जनवरी 2019 में मारिन के दाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह उस साल सितंबर तक कोर्ट से दूर रही थीं. मारिन ने 2016 रियो ओलंपिक के फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement