Advertisement

सेमेन्या 5,000m में ओलंपिक क्वालिफाइंग समय हासिल करने में नाकाम

कास्टर सेमेन्या बेल्जियम में एक प्रतियोगिता में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफाइंग समय को हासिल करने में नाकाम रहीं.

Caster Semenya (Getty) Caster Semenya (Getty)
aajtak.in
  • लीग (बेल्जियम),
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • ओलंपिक में दो बार की चैम्पियन हैं दक्षिण अफ्रीका की सेमेन्या
  • अब केवल 100 और 200m या लंबी दूरी की दौड़ में ही भाग ले सकती हैं

कास्टर सेमेन्या बेल्जियम में एक प्रतियोगिता में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफाइंग समय को हासिल करने में नाकाम रहीं.

सेमेन्या लीग में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं. इसका आयोजन 29 जून को ओलंपिक क्वालिफाइंग की समयसीमा समाप्त होने के बाद किया गया. दक्षिण अफ्रीका की यह धाविका 15 मिनट 50.12 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि उनका लक्ष्य 15 मिनट 10.00 सेकेंड का था.

Advertisement

ओलंपिक में दो बार की चैम्पियन सेमेन्या विश्व एथलेटिक्स के टेस्टोस्टेरोन (महिलाओं में पुरुष हार्मोन्स की अधिकता) से संबंधित नियम के कारण 800 मीटर में अपना खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी. वह 400 मीटर से लेकर एक मील तक की स्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकती.

सेमेन्या इन नियमों के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने अपने टेस्टोस्टेरोन स्तर को कम करने के लिए दवाइयां भी लीं. उन्होंने इस नियम को अनुचित और भेदभावपूर्ण बताया.

वह अब केवल 100 और 200 मीटर या लंबी दूरी की दौड़ में ही भाग ले सकती हैं, जिनमें इससे पहले उन्होंने कभी हिस्सा नहीं लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement