Advertisement

ऐतिहासिक जीत के बाद बोलीं कैप्टन रानी, ‘हमने जी जान लगा दी, जीत पर यकीं ही नहीं हो रहा’

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. महिला हॉकी टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है और मेडल की उम्मीद बरकरार है.

भारतीय टीम की शानदार जीत (फोटो: PTI) भारतीय टीम की शानदार जीत (फोटो: PTI)
राहुल रावत/पवन राठी/अमित शर्मा
  • टोक्यो/सोनीपत/अजनाला ,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • सेमीफाइनल में पहुंचीं महिला हॉकी टीम
  • क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. महिला हॉकी टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है और मेडल की उम्मीद बरकरार है. टीम इंडिया की इस जीत पर हर कोई खुश है और देश की बेटियों को बधाई दे रहा है. 

टीम इंडिया की कप्तान रानी रामपाल ने जीत के बाद कहा कि मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है, हमने एक-दूसरे से कहा था कि हम जान लगा देंगे और हमने वही किया, जिसने हमें नतीजा दिया है. रानी ने कहा कि जब हम जीते तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ, आज हर कोई हमारे लिए ताली बजा रहा है. 

Advertisement


महिला हॉकी टीम के कोच Sjoerd Marijne ने कहा कि हम मैच दर मैच खेलेंगे, सबकुछ माइंडसेट पर डिपेंड करता है. ये हमारे लिए सपना सच होना जैसा है. अगले मैच में भी हम छोटी चीज़ों पर फोकस करेंगे. अभी टीम को एन्जॉय करने दो, आगे की जर्नी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. जीत के बाद सविता ने कहा कि हमें पता था कि ये 60 मिनट फिर नहीं आएंगे, ये करो या मरो की तरह था. टीम वर्क की वजह से हमें ये शानदार जीत मिली.

भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में गोल किया. लेकिन जीत की हीरो सविता पूनिया रहीं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने दीवार बनकर प्रदर्शन किया और सात पेनल्टी कॉर्नर के बावजूद कोई गोल नहीं होने दिया. 

Advertisement

टीम के सदस्यों के घर जश्न का माहौल 

ओलंपिक में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों के घर सोनीपत में भी जश्न का माहौल है. महिला टीम की सदस्य निशा के घरवालों का कहना है कि उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी चैम्पियन टीम को हराया है, ये गर्व की बात है. 

निशा के पिता शोहराब ने कहा कि जब सुबह उनकी बेटी से बात हुई थी तो वह कह रही थी कि ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी टीम है और उन्होंने इस बड़ी टीम के खिलाफ अच्छा खेल कर यह साबित कर दिया कि भारत भी ओलंपिक में पदक ला सकता है. 

निशा की मां महरूम और बहन नगमा ने कहा कि हमारे साथ आप पूरे देश को उम्मीद है कि हमारी टीम अब की बार गोल्ड मेडल लेकर आएगी. हमारी सुबह निशा से बात हुई थी वह थोड़ा नर्वस थी, लेकिन हमने उसका हौसला बढ़ाया और आज हमारी बेटी इस मुकाम तक पहुंची है. 

टीम इंडिया की जीत में एक मात्र गोल करने वालीं गुरजीत कौर के घर पर आज जश्न मनाया जा रहा है. अजनाला में टीम की जीत के बाद जश्न मनाया गया. गुरजीत के परिजनों ने बताया कि उसने गांव से शुरुआत की और आज इस मुकाम पर पहुंची है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement