Advertisement

रवि दहिया के स्वागत में पहुंचा ये फैन अपने लुक से छाया, खुद को बताया इस दिग्गज पहलवान का पोता

खेलों के महाकुंभ "टोक्यो ओलंपिक'' में इतिहास रचकर भारतीय खिलाड़ी सोमवार को दिल्ली पहुंचे. उनके स्वागत और समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ में रवि दहिया के फैन करन दहिया दिखे.

Wrestler Ravi Dahiya Wrestler Ravi Dahiya
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • टोक्यो में इतिहास रचकर वतन लौटे खिलाड़ी
  • सचिन के फैन सुधीर कुमार की तरह रवि का भी फैन

फैन्स अपने स्टार्स के दीवाने होते हैं और जब फैन्स के दीवानगी की बात होती है तो सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दीवाने सुधीर कुमार चौधरी का आता है. लेकिन सोमवार को सुधीर चौधरी के गेटअप (वेष) में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा फैन पहुंचा जो टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया का दीवाना है.

दरअसल, खेलों के महाकुंभ "टोक्यो ओलंपिक'' में इतिहास रचकर भारतीय खिलाड़ी सोमवार को दिल्ली पहुंचे. उनके स्वागत और समर्थन में दिल्ली एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ में रवि दहिया के फैन करन दहिया दिखे, जो लगभग सुधीर चौधरी जैसी तैयारी करके पहुंचे थे. करन ने अपने माथे पर जाट लिखा था और सीने पर रवि. पीठ पर उनके गांव नाहरी का जिक्र था. उनका बदन तिरंगे झंडे के रंग से रंगा था.

Advertisement

आज तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'छोटा भाई हूं रवि दहिया का, करण दहिया नाम है मेरा और मैं नाहरी गांव का हूं. नाहरी गांव से तीन ओलंपियन हुए हैं. सबसे पहला नाम महावीर सिंह का आता है, मैं उनका पोता हूं. रवि मेरा बड़ा भाई है, छोरे ने सीना चौड़ा कर दिया है. अगली बार छोरा गोल्ड लेकर आएगा"

बता दें कि नाहरी गांव ने तीन ओलंपियन दिए हैं.  इनमें रवि दहिया तीसरे हैं. उनसे पहले महावीर सिंह और अमित दहिया भी इसी गांव के थे. महावीर सिंह मॉस्को 1980 और लॉस एंजिलिस 1984 ओलिंपिक खेलों में कुश्‍ती टीम का हिस्‍सा थे. वहीं, अमित दहिया ने लंदन 2012 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था. 

रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिसे जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, रवि दहिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement