Advertisement

Olympic Medalist: मेरा नहीं, पूरे देश का है मेडल... सम्मान समारोह में बोले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अगस्त 2021, 12:24 AM IST

खेलों का महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) खत्म हो गया है और भारत (India) का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई है. वहीं, आज अशोका होटल (Ashoka Hotel) में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें खेल मंत्री ने सम्मानित किया.

हाइलाइट्स

  • भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते
  • ये ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
  • जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता है
  • भारत के खाते में दो सिल्वर मेडल आए हैं

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था. 

12:24 AM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया घर पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोक्यो के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया आपने घर पहुंच गए हैं. घर के बाहर बजरंग पुनिया की मां उनके रिश्तेदार, दोस्त सबने उनका स्वागत किया. आज उनके गांव जश्न की भव्य तैयारी है. 

8:22 PM (3 वर्ष पहले)

ये मेरा मैडल नहीं, पूरे देश का मैडल हैः नीरज चोपड़ा

Posted by :- Tirupati Srivastava

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं. जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं. समर्थन के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं. बालों के सवाल पर नीरज ने कहा कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन दो-तीन टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे, जिसके बाद बाल छोटे करा लिया. ये मेरा मैडल नहीं, पूरे देश का मैडल है. 

8:00 PM (3 वर्ष पहले)

पदक विजेताओं का सम्मान समारोह

Posted by :- Tirupati Srivastava
7:56 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है आजः खेल मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

अशोका होटल में सम्मान समारोह चल रहा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. हमारे खिलाड़ियों का अगले ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन होगा. हम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर चीजें आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे. 

Advertisement
7:38 PM (3 वर्ष पहले)

सम्मान समारोह शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

अशोका होटल (Ashoka Hotel) में सम्मान समारोह शुरू हो गया है. टोक्यो के पदकवीरों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सम्मानित करेंगे. 

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

महिला हॉकी टीम का जश्न...

Posted by :- Tirupati Srivastava
7:06 PM (3 वर्ष पहले)

हॉकी टीम ने केक काटकर जश्न मनाया

Posted by :- Tirupati Srivastava

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने अशोका होटल में जश्न मनाया.

6:57 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में सम्मान समारोह

Posted by :- Tirupati Srivastava

अशोका होटल में थोड़ी देर में सम्मान समारोह शुरू होने वाला है. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, पहलवान बजरंग पुनिया सहित, पीवी सिंधु जैसे तमाम सितारे होटल में हैं

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

अशोका होटल पहुंचे पदकवीर

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोक्यो ओलंपिक के पदकवीर अशोक होटल पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में सम्मान समारोह शुरू होने वाला है. 

Advertisement
6:39 PM (3 वर्ष पहले)

क्या बोले पहलवान दीपक पुनिया?

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पहुंचने के बाद पहलवान दीपक पुनिया ने कहा कि आप लोग का प्यार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं. 2024 के लिए तैयारी करूंगा और देश को मेडल दूंगा. यही हमारा जीत का जश्न होगा.

6:12 PM (3 वर्ष पहले)

क्या बोलीं बॉक्सर लवलीना?

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं मेडल जीतकर भारत आउं. इतने दिनों के बाद यहां आकर और लोगों से मिलकर आज बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं, लवलीना के कोच शिव सिंह ने कहा कि मुक्केबाजी में कांस्य पदक एक सराहनीय उपलब्धि है. मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में स्वर्ण पदक जीतेंगे.

5:52 PM (3 वर्ष पहले)

नीरज चोपड़ा के स्वागत में उमड़ी भीड़

Posted by :- Tirupati Srivastava
5:47 PM (3 वर्ष पहले)

तेजस्वी सूर्या ने किया स्वागत

Posted by :- Tirupati Srivastava

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा जापान से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने नीरज का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

5:44 PM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया ओपन जीप से निकले

Posted by :- Tirupati Srivastava

कुश्ती में बॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ओपन जीप से अशोका होटल जा रहे हैं. 

Advertisement
5:33 PM (3 वर्ष पहले)

क्या बोले एथलीट संदीप कुमार?

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोक्यो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा. 

5:30 PM (3 वर्ष पहले)

रवि दहिया के स्वागत में पहुंचे समर्थक

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर वापस भारत लौटे रवि दहिया का स्वागत करने के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे उनके समर्थक व परिवारजन.

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो के सितारे...

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोक्यो के सितारे वतन लौट आए हैं. इस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा है. भारत के खाते में 7 मेडल आए हैं.

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

गोल्डन ब्वॉय का भव्य स्वागत

Posted by :- Tirupati Srivastava

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हो रहा है. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.

4:52 PM (3 वर्ष पहले)

अब टोक्यो के सितारे अशोका होटल जाएंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली एयरपोर्ट से टोक्यो के सितारे अशोका होटल जाएंगे. अशोका होटल में सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का स्वागत खेल मंत्रालय, स्पोर्ट्स अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है. भारत ने इस बार तीनों श्रेणी में ही मेडल जीते हैं, ऐसे में स्वागत भी भव्य हो रहा है. वहीं, हरियाणा के खेल मंत्री कई गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ अशोक होटल पहुंचे हैं. 

Advertisement
4:48 PM (3 वर्ष पहले)

ये हैं देश के गौरव

Posted by :- Tirupati Srivastava

1.    नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2.    रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3.    मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4.    पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5.    लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6.    बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7.    पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज 

4:46 PM (3 वर्ष पहले)

खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आने लगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हैं. खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आने लगे हैं.

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

वतन लौटे सितारे

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:30 PM (3 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट पर स्वागत का नजारा

Posted by :- Tirupati Srivastava

थोड़ी देर में देश के पदकवीर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले हैं.

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक के सितारे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे

Posted by :- Tirupati Srivastava

टोक्यो ओलंपिक के सितारे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं. उनके स्वागत में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. थोड़ी देर में देश के पदकवीर एयरपोर्ट से बाहर आने वाले हैं. 

Advertisement
4:16 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक में भारत के हीरो...

Posted by :- Tirupati Srivastava

1.    नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2.    रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3.    मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4.    पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5.    लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6.    बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7.    पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज 

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

रवि दहिया के घर जश्न का माहौल

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा के सोनीपत में भी सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया के घर पर जश्न का माहौल है. रवि दहिया के घर ढोल बज रहा है और चैम्पियन बेटे के स्वागत के लिए सभी तैयार हैं. 

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

गांव-घर में भी भव्य स्वागत की तैयारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों के गांव-घर में भी भव्य स्वागत की तैयारी है. भाला फेंक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलवाने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का स्वागत करने के लिए उनका पूरा गांव तैयार है. नीरज की जीत के बाद से ही पानीपत में जश्न मनाया जा रहा है. 

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते

Posted by :- Tirupati Srivastava

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जो किसी भी ओलंपिक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आया है, जिस जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने दिलाया है. नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था.

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

ये है शेड्यूल

Posted by :- Tirupati Srivastava

महिला हॉकी टीम का आगमन – 3.45 PM
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का आगमन – 5 PM
अशोका होटल में सम्मान समारोह – 6.30 PM
 

Advertisement
4:03 PM (3 वर्ष पहले)

पदकवीरों की घर वापसी

Posted by :- Tirupati Srivastava

खेलों का महाकुंभ’ टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) खत्म हो गया है और भारत (India) का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों की आज घर वापसी हो रही है. दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है.