Advertisement

टोक्यो में ओलंपिक से 3 महीने पहले 'वायरस इमरजेंसी' की घोषणा

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो, ओसाका, क्योटो और ह्योगो में 25 अप्रैल से 11 मई तक के लिए इस आपातकाल की घोषणा की है.

Japanese Prime Minister Yoshihide Suga (Getty) Japanese Prime Minister Yoshihide Suga (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • टोक्यो, ओसाका, क्योटो और ह्योगो में आपातकाल
  • टोक्यो में ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होने हैं

ओलंपिक खेलों के शुरू होने से लगभग तीन महीने पहले जापान ने राजधानी टोक्यो और पश्चिमी क्षेत्र के तीन प्रांतो में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार को आपातकाल की घोषणा की.

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो, ओसाका, क्योटो और ह्योगो में 25 अप्रैल से 11 मई तक के लिए इस आपातकाल की घोषणा की है. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे.

Advertisement

सुगा ने कहा कि यह कदम इसलिए भी उठाया गया, ताकि जापान में अप्रैल के आखिरी सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक ‘गोल्डन वीक’ की छुट्टियों के दौरान लोगों को एक जगह से दूसरी की यात्रा करने से रोक कर वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके.

विशेषज्ञों और स्थानीय नेताओं ने हालांकि मौजूदा अर्ध-आपातकाल उपायों को नाकाफी बताते हुए तुरंत कड़े कदम उठाने की मांग की है.

जापान में अब तक कोविड-19 के लगभग पांच लाख मामले सामने आए है, जिसमें करीब 10,000 लोगो की मौत हुई है. जापान ने हालांकि पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement