Advertisement

टोक्यो ओलंपिक: COVID-19 इमरजेंसी की घोषणा करेगा जापान

ओलंपिक के दौरान कोरोना संक्रमण दर बढ़ने की आशंका से जापान खेलों के समापन तक कोरोना आपातकाल की घोषणा कर सकता है. विशेषज्ञों के साथ गुरुवार की सुबह हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों ने अगले सोमवार से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा.

Olympic Rings in Tokyo (Getty) Olympic Rings in Tokyo (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • ओलंपिक के दौरान कोरोना संक्रमण दर बढ़ने की आशंका
  • ओलंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं

ओलंपिक के दौरान कोरोना संक्रमण दर बढ़ने की आशंका से जापान खेलों के समापन तक कोरोना आपातकाल की घोषणा कर सकता है. विशेषज्ञों के साथ गुरुवार की सुबह हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों ने अगले सोमवार से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा.

महामारी के कारण एक साल टल चुके ओलंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं. खेलों के दौरान विदेशी दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा और छह सप्ताह के आपातकाल से स्थानीय दर्शकों को अनुमति देने की संभावना भी खत्म हो जाएगी.

Advertisement

दर्शकों के प्रवेश को लेकर फैसला शुक्रवार को होगा, जब स्थानीय आयोजकों की अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात होनी है.

टोक्यो में इस समय बेहद कड़े प्रोटोकॉल लागू नहीं है और बार तथा रेस्त्रां के खुलने का समय घटाने से भी कोरोना संक्रमण रुका नहीं है. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा गुरुवार शाम आपात योजना का ऐलान कर सकते हैं. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को गुरुवार को ही टोक्यो पहुंचना है, लेकिन वह तीन दिन यहां पांचसितारा होटल में पृथकवास में रहेंगे.

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से जापान में यह चौथा आपातकाल होगा. टोक्यो में बुधवार को 920 नए मामले आए हैं, जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 714 थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement