Advertisement

गुजरात की माना को मिला ओलंपिक का टिकट, 13 साल की उम्र में बना दिया था रिकॉर्ड

माना पटेल ओलंपिक में 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली वे पहली भारतीय महिला बनेंगी, इससे पहले भी उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग टूर्नामेंट में भारत को रिप्रजेंट किया है और गोल्ड मेडल भी जीता है.

माना पटेल (फोटो- Maana Patel Facebook) माना पटेल (फोटो- Maana Patel Facebook)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
  • हर रोज पांच घंटे करती हैं प्रैक्टिस 
  • पूरी तरह शाकाहारी हैं माना पटेल
  • स्वीमिंग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

गुजरात की 21 साल की अंतरराष्ट्रीय तैराक माना पटेल का टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए चयन हो गया है. वे गुजरात की पहली खिलाड़ी हैं जिन्हें इस साल होने जा रहे ओलंपिक का टिकट मिल चुका है.

100 मीटर बैकस्ट्रोक स्वीमिंग प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

अहमदाबाद की रहने वाली माना पटेल टोक्यो ओलंपिक में होने वाली 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्वीमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली वे पहली भारतीय महिला बनेंगी, इससे पहले भी उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग टूर्नामेंट में भारत को रिप्रजेंट किया है और गोल्ड मेडल भी जीता है. लेकिन ये पहली बार है जब वे किसी ओलंपिक के लिए खेलेंगी.

Advertisement

टोक्यो ओलंपिक: किसी भारतीय ने एथलेटिक्स में नहीं जीता है मेडल, इस बार कौन दावेदार?

ओलंपिक में अपने चयन को लेकर माना ने आजतक को बताया कि वे काफी उत्साहित हैं. वे चाहती हैं कि उनकी मैडल अलमारी में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड, सभी खेलों के पदक शामिल हों.  

अपने मेडलों के साथ माना पटेल

हर रोज पांच घंटे करती हैं प्रैक्टिस 

माना का कहना है कि वे दिन में पांच घंटे प्रैक्टिस करती हैं, जिसमें दो घंटे सुबह, एक घंटा दोपहर, शाम में दो घंटे शामिल है. इसके अलावा वे जिम में भी एक घंटे वर्कआउट करती हैं. माना खुद की शारीरिक फिटनेस के अलावा मेंटल फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं. माना पटेल के चयन को लेकर केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने भी एक ट्वीट किया है.

पूरी तरह शाकाहारी हैं माना पटेल 

Advertisement

माना पटेल ने आजतक को बताया कि वे गुजरात की पहली खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक के लिए चयनित हुई हैं. इसके अलावा एक दिलचस्प बात ये भी है कि वे पूरी तरह शाकाहारी भी हैं. इसलिए वे अपनी डाईट का पूरा ख्याल रखती हैं.

13 साल की उम्र में बना दिया था रिकॉर्ड 

माना पटेल पहली बार चर्चा में तब आईं थीं, जब उन्होंने साल 2013 में 13 साल की उम्र में ही, भारतीय स्वीमिंग में एक नया रिकॉर्ड बना दिया था. जिसके बाद से हर किसी को उम्मीद थी कि माना ओलंपिक में जरूर मेडल लेकर आएंगी. अब जबकि माना को ओलंपिक का टिकट मिल गया है. अब वे और अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement