Advertisement

मीराबाई चनू के सिल्वर मेडल जीतने पर खुश हुईं बॉक्सर मैरी कॉम, गले मिल दी बधाई

बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) ने रविवार को वेटलिफ्टर मीराबाई चनू (MiraBai Chanu) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने के लिए बधाई दी.

मैरी कॉम ने मीराबाई चानू को दी बधाई मैरी कॉम ने मीराबाई चानू को दी बधाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • सिल्वर मेडल जीतने पर मैरी कॉम ने दी चनू को बधाई
  • बॉक्सर मैरी कॉम ने मीराबाई चनू को लगाया गले
  • मैरी कॉम ने ट्वीट कीं तीन तस्वीरें

बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) ने रविवार को वेटलिफ्टर मीराबाई चनू (MiraBai Chanu) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने के लिए बधाई दी. मीराबाई चनू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए मेडल टैली की शुरुआत की है.

मैरी कॉम ने ट्वीट किया, "बधाई मीराबाई चनू, एक दूसरे को गले लगाकर काफी खुश और भावुक हूं. एक प्राउड मणिपुरी और भारत एक फाइटर एक ही फ्रेम में.'' मैरी कॉम ने अपने ट्वीट के साथ तीन फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वे चनू से गले मिलते हुए दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में अपने चार सफल प्रयासों के दौरान मीराबाई चनू ने कुल 202 किलोग्राम (स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम) उठाया. चीन की झिहुई होउ ने कुल 210 किलोग्राम के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वालीं इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आइसा ने कुल 194 किलोग्राम के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही चनू ओलंपिक के वेटलिफ्टिंग में इतिहास में मेडल जीतने वालीं दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं. इससे पहले साल 2000 में हुए सिडनी गेम्स में कर्णम मल्लेश्वरी ने 69 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

वहीं, दूसरी ओर, मैरी कॉम ने रविवार को डोमिनिकन रिपब्लिक की मिगुएलिना गार्सिया को 32वें राउंड में हराकर महिला फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के 16 राउंड में प्रवेश किया. मैरी कॉम ने मिगुएलिना को 4-1 से हराया. इससे पहले, शनिवार को 29 वर्षीय विकास कृष्णन टोक्यो ओलंपिक में पुरुष वेल्टरवेट बॉक्सिंग इवेंट के 32वें राउंड में हार गए, जिसके बाद वे इवेंट से बाहर हो गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement