Advertisement

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का राजपूताना राइफल्स से नाता, सेना के 10 एथलीट गए थे Tokyo

ओलंपिक में पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा टोक्यो जाने वाले भारतीय दल में भारतीय सेना से ताल्लुक रखने वाले अकेले शख्स नहीं हैं. इनके साथ कई और एथलीट भी हैं जिन्होंने इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से चुनौती रखी.

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:37 AM IST
  • भारतीय सेना के 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं नीरज चोपड़ा
  • 2011 में खेल को अपनाया, 2016 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप जीती
  • टोक्यो में नीरज के अलावा सेना से जुड़े 9 और खिलाड़ी भी गए थे

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक (Javelin Thrower ) में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेल जगत के नए नायक बन गए हैं. अपने लंबे लहराते बालों की वजह से खास पहचान बनाने वाले नीरज की एथलीट बनने से पहले भी उनकी एक और अहम भूमिका है.

भाला फेंकने के अलावा नीरज एक और भूमिका भी निभाते हैं. एक अन्य अवतार में नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार के पद की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार नीरज ने 2011 में इस खेल को अपना लिया था.

Advertisement

आज नीरज की उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है. बतौर सैनिक उन्होंने अपने गोल्डन थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

नीरज की इस उपबल्धि पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ओलंपिक में सूबेदार नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत भारतीय सेना के लिए गौरव की बात है. उन्होंने ओलंपिक में एक सच्चे सैनिक की तरह प्रदर्शन किया. यह वास्तव में भारतीय सशस्त्र बलों सहित पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है. उसे बहुत-बहुत बधाई!

 

भारतीय सेना ने भी ओलंपिक चैंपियन के इस दुर्लभ कारनामे की सराहना करते हुए ट्वीट किए. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'नीरज चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि जब चाह होती है तो राह भी होती है. उन्होंने कई अन्य ओलंपियनों की तरह सशस्त्र बलों और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है जिन्होंने टोक्यो 2020 में इतिहास रच दिया है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- नीरज के गांव में जश्न का माहौल, मां ने कहा 'चूरमा' से करूंगी बेटे का स्वागत

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले एक किसान के बेटे नीरज चोपड़ा को 2016 में नायब सूबेदार के रूप में नियुक्त किया गया था और वहां से उन्होंने अपने खेल के सपने को साकार किया.

भारतीय सेना का मजबूत दल

सेना ने उनकी दुर्लभ प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने 2016 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीती थी. नीरज चोपड़ा अब मिल्खा सिंह और ओलंपिक में रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर जैसे खिलाड़ियों के एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं. 

हालांकि ओलंपिक में पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा टोक्यो जाने वाले भारतीय दल में भारतीय सेना से ताल्लुक रखने वाले अकेले शख्स नहीं हैं. इनके साथ कई और एथलीट भी हैं जिन्होंने इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से चुनौती रखी.

नीरज के अलावा अमित पंघाल, मनीष कौशिक, सतीश कुमार (मुक्केबाजी), अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह (रोइंग), विष्णु सरवनन (नौकायन), संदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह और अविनाश सेबल (एथलेटिक्स) अन्य भारतीय सेना के सैनिक भी टोक्यो में भारतीय दल का हिस्सा थे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement