Advertisement

Olympics 2020 बेटियों पर नाज़ है: पिता के सपने को साकार करने के लिए हॉकी स्टार बनीं उदिता

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अगस्त 2021, 5:20 PM IST

ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. आइए इन्हीं बेटियों में से एक उदिता दुहन के बारे में जानते हैं.

ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. आइए इन्हीं बेटियों में से एक उदिता दुहन के बारे में जानते हैं.

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में हार गई महिला टीम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत की महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. उसे अर्जेंटीना के हाथों 1-2 से हार मिली है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. महिला टीम से पहले पुरुष टीम भी सेमीफाइनल का मैच हारी थी. उसे बेल्जियम से शिकस्त मिली थी. 

3:51 PM (3 वर्ष पहले)

भारत 1:0 से आगे, जीतेंगी हमारी बेटियां!

Posted by :- Vishal Kasaudhan
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

गुरजीत कौर ने दागा पहला गोल

Posted by :- Vishal Kasaudhan
3:31 PM (3 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों को नहीं लेना चाहिए कोई प्रेशर: पूर्व हॉकी कप्तान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
3:26 PM (3 वर्ष पहले)

इन 16 बेटियों पर नज़रें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत की बेटियों के सामने आज इतिहास रचकर पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का चांस है. पूरे देश की नज़रें आज टोक्यो में टीम इंडिया पर टिकी हैं और सवा अरब लोगों की दुआएं देश की बेटियों के साथ हैं.  


जानिए सभी 16 बेटियों के बारे में (यहां क्लिक करें)

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

2016 में बनीं हॉकी जूनियर टीम की कैप्टन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

उदिता दुहन को 2016 में अंडर-18 एशियाई कप में कांस्य पदक जीतने वाली जूनियर टीम का कप्तान बनाया गया था. एक साल बाद उन्हें सीनियर टीम में पदोन्नत किया गया और तब से वह महिला हॉकी टीम सीनियर की मजबूत पिलर हैं.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

इस इत्तेफाक से हॉकी खेलना शुरू किया

Posted by :- Vishal Kasaudhan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदिता दुहन के पिता पुलिस में थे, 2015 में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी मां गीता देवी ने कठिन परिस्थितियों में उदिता का पाला. उदिता के पिता हैंडबॉल खेलते थे तो वह भी हैंडबॉल खेलने लगीं. एक दिन उदिता के हैंडबॉल कोच नहीं आए तो उन्होंने हॉकी में हाथ आजमाया और तब से हॉकी खेल रही हैं.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

पिता की तरह पहले खेलती थीं हैंडबॉल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

हरियाणा के हिसार में जन्मीं 23 वर्षीया उदिता दुहन 2017 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान सीनियर टीम में शामिल हुई थीं. डिफेंडर उदिता दुहन ने भारतीय टीम के लिए 32 मैच खेले हैं. उदिया दुहान ने शुरुआत में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए हैंडबॉल खेला, लेकिन 6 साल पहले वह हॉकी खेलने लगीं.