Advertisement

Tokyo olympic: स्वदेश लौटीं पीवी सिंधु, दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत...

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा कि लोगों ने मुझे काफी सपोर्ट किया. मैं बहुत उत्साहित हूं. लोगों का शुक्रिया. उन्होंने कहा कि वो पदक जीत कर आईं है. इसलिए अब वो पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी. सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया.

@BAI_Media (Twitter) @BAI_Media (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • दिल्ली पहुंचीं स्टार शटलर पीवी सिंधु
  • एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ किया गया स्वागत
  • उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीयों का किया शुक्रिया

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो में ओलंपिक जीतने के बाद मंगलवार को देश लौंटी. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस उपलब्धि से खुश हूं. देश का नाम रोशन करने को लेकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. लोगों ने मुझे काफी सपोर्ट किया. मैं बहुत उत्साहित हूं. लोगों का शुक्रिया. उन्होंने कहा कि वो पदक जीत कर आईं है. इसलिए अब वो पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी. सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया.  

Advertisement

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले उनसे बात की थी.  पीएम मोदी ने भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा था कि आपकी सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा.

स्वदेश पहुंचने पर सिंधु का अभिनंदन

टोक्यो ओलंपिक से पदक जीतकर स्वदेश लौटने के बाद पीवी सिंधु का अभिनंदन हुआ. इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जी किशन रेड्डी समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेता शामिल रहे. जी किशन रेड्डी ने दिल्ली लौटीं सिंधु को रिसीव करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

सिंधु ने रचा इतिहास 

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हरा कर कांस्य पदक जीत लिया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Advertisement

और पढ़ें- Tokyo के बाद अब सिंधु की निगाहें पेरिस ओलंपिक पर, कहा- सफर अभी रुकेगा नहीं...

26 साल की सिंधु का ओलंपिक खेलों में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इसके साथ ही सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं. उनसे पहले रेसलर सुशील कुमार यह अनोखी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सुशील ने बीजिंग ओलंपिक(2008) में कांस्य और लंदन ओलंपिक(2012) में रजत पदक जीता था.

ओवरऑल ओलंपिक के बैडमिंटन इवेंट में भारत का यह तीसरा पदक है. सिंधु के अलावा साइना नेहवाल भी ओलंपिक में पदक जीत चुकी है. साइना 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement