Advertisement

ओलंपिक: पीवी सिंधु का मैच देखते-देखते पुशअप्स लगा रहे थे राज्यवर्धन राठौर, वीडियो वायरल

ओलंपिक में पीवी सिंधु द्वारा कांस्य पदक जीतने पर राठौर ने लिखा, 'शानदार प्रदर्शन. कांस्य पदक जीतने के लिए पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई.'

राज्यवर्धन राठौर ने जिम में देखा पीवी सिंधु का मैच राज्यवर्धन राठौर ने जिम में देखा पीवी सिंधु का मैच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने जीता कांस्य पदक
  • राज्यवर्धन राठौर ने जिम में देखा पीवी सिंधु का मैच

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV sindhu) ने ओलंपिक खेलों में रविवार को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने पर उन्हें देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. लेकिन मैच के दौरान सिंधु का हौसला बढ़ाने वाले भी कम नहीं थे. इस बीच बीजेपी सांसद और खुद ओलंपिक पदक विजेता रहे कर्नल राज्यवर्धन राठौर (rajyavardhan singh rathore) का वीडियो सामने आया है. इसमें वह जिम में पुशअप्स करते-करते सिंधु का मैच देख रहे हैं.

Advertisement

पुशअप्स लगाते वीडियो के साथ राज्यवर्धन राठौर ने लिखा था, 'सिंधु ने अपना ओपनिंग गेम जीत लिया है. अगले राउंड के लिए सिंधु को आल द बेस्ट.' वीडियो में दिख रहा है कि राठौर ने जिम में ही सामने लैपटॉप रखा हुआ था, जिसमें वह सिंधु का मैच देख रहे थे.

— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 1, 2021

ओलंपिक में पीवी सिंधु द्वारा कांस्य पदक जीतने पर राठौर ने लिखा, 'शानदार प्रदर्शन. कांस्य पदक जीतने के लिए पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई. सिंधु पहली महिला हैं जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत तौर पर दो मेडल जीते हैं.' बता दें कि राज्यवर्धन राठौर ने 2004 के समर ओलंपिक खेलों में शूटिंग डबल टैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

ओलंपिक में भारत के लिए अच्छा रहा रविवार

ओलंपिक खेलों का रविवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. इस दिन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता और पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर 41 साल बाद पदक की तरफ कदम बढ़ाए.

Advertisement

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन छठी वरीय पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement