Advertisement

टोक्यो ओलंपिक: हॉकी में सोना जीतीं बेटियां तो देंगे कार या घर- डायमंड किंग का ऐलान

सूरत के डायमंड किंग सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गई महिला हॉकी टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर महिला टीम फाइनल (Women's Hockey Final) जीतती है तो उन्हें नया घर या फिर कार उपहार के तौर पर उनकी कंपनी की तरफ से दी जाएगी.

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. (फाइल फोटो) भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं सावजी ढोलकिया
  • सेमीफाइनल में पहुंची है भारतीय महिला टीम
  • सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से है भारत का मुकाबला

सूरत के डायमंड किंग सावजी ढोलकिया (Savji Dholakia) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गई महिला हॉकी टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर महिला टीम फाइनल (Women's Hockey Final) जीतती है तो उन्हें नया घर या फिर कार उपहार के तौर पर उनकी कंपनी की तरफ से दी जाएगी.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है. हमारी लड़कियां टोक्यो ओलंपिक में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं.

Advertisement

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, हरि कृष्णा ग्रुप ने यह भी फैसला किया है कि अगर टीम मेडल लेकर आती है तो जिनके पास घर है उन्हें पांच लाख की कार भेंट की जाएगी. हमारी लड़कियां टोक्यो में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को हराकर हम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.  

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में चार अगस्त को महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा.

बता दें कि सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हमेंशा दिवाली के मौके पर महंगे उपहार भेंट करते हैं. वह अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. लोगों को उपहार में बड़ी सौगात देने के चलते वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement