Advertisement

Tokyo Olympics: समापन समारोह आज, भारतीय दल की अगुआई करेंगे बजरंग

टोक्यो ओलंपिक खेलों के रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं, लेकिन केवल 10 अधिकारी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

Bajrang Punia (Getty) Bajrang Punia (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • समापन समारोह में भाग लेंगे 10 भारतीय अधिकारी
  • समारोह के दौरान खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं

टोक्यो ओलंपिक खेलों के रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं, लेकिन केवल 10 अधिकारी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं. उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनीं, वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने हुए आएंगे.

भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.

Advertisement

शनिवार को कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया समापन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगे.

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के प्रोटोकॉल के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे.

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement