टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन भारत ने अपने खाते में एक और पदक जोड़ लिया है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है. उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को हराकर ये कारनामा किया. भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत और बेल्जियम की टीमें पहुंची हैं. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 3 अगस्त को बेल्जियम से होगा.
ये पढ़ें- Tokyo 2020: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ग्रेट ब्रिटेन को हरा 49 साल बाद सेमीफाइनल में
हॉकी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा दिया है. उसने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वह 4 दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
टीम इंडिया ने तीसरा गोल दाग दिया है. हार्दिक सिंह ने ये गोल किया. ये मैदानी गोल है. हार्दिक ने 57वें मिनट में गोल किया है.
भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड दिखाया गया है. वह 5 मिनट तक बाहर बैठेंगे. टीम इंडिया 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी. ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वह गोल नहीं कर पाई.
ग्रेट ब्रिटेन ने भारत की बढ़त को कम कर दिया है. उसने इस मैच में पहला गोल दागा है. ब्रिटेन ने 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल किया. Samuel Ian ने ये गोल किया. इससे पहले ग्रेट ब्रिटेन को 44वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर मिला था, लेकिन भारतीय डिफेंस ने गोल नहीं होने दिया. सुरेंदर कुमार ने शानदार बचाव किया.
हॉकी में इस वक्त तीसरा क्वार्टर चल रहा है. टीम इंडिया ग्रेट ब्रिटेन पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. टीम इंडिया ने अब तक शानदार हॉकी खेली है. भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में पेनल्टी कॉर्नर में मिले मौके को गोल में तो बदला है ही साथ ही फील्ड गोल भी किया है. इस मैच में अब तक जो दो गोल हुए हैं वो फील्ड गोल से ही आए हैं.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
हॉकी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. हाफ टाइम तक वह 2-0 से आगे है. भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किया है. भारत ग्रेट ब्रिटेन पर हावी रही है. टीम इंडिया आक्रामक हॉकी खेल रही है. उसने 7वें और 16वें मिनट में गोल किया है.
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था.
ओवरऑल ओलंपिक बैडमिंटन में भारत- तीसरा पदक
साइना नेहवाल
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
पीवी सिंधु
कांस्य पदक: रियो डी जेनेरियो (2016)
पीवी सिंधु
कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)
बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर आने वाली है. शटलर पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल का मैच जीतने की ओर हैं. वह दूसरे गेम में 19-15 से आगे चल रही हैं.
पहला क्वार्टर समाप्त होने के बाद भारत की पुरुष हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे है. ये क्वार्टर फाइनल का मैच. टीम इंडिया की ओर से दिलप्रीत सिंह ने गोल दागा है.
स्टार शटलर पीवी सिंधु ने दूसरे गेम में अपनी बढ़त को कायम रखा है. वह 14-11 से आगे चल रही हैं.
भारत की पुरुष हॉकी टीम का भी मैच चल रहा है. उसका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से है. ये क्वार्टर फाइनल का मैच है. टीम इंडिया ने पहला गोल किया है. दिलप्रीत सिंह ने 7वें मिनट में गोल दागा. भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
दूसरे गेम में सिंघु को बिंगजियाओ से कड़ी टक्कर मिल रही है. हालांकि सिंधु ने बढ़त बनाई हुई है. वह 10-7 से आगे चल रही हैं.
पहला गेम जीत चुकीं पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी आगे हैं. उन्होंने बिंगजियाओ पर 5-4 की बढ़त बना ली है. सिंधु कमाल का खेल रही हैं.
पीवी सिंधु पहले गेम में चीन की बिंगजियाओ पर भारी पड़ी हैं. उन्होंने 21-13 से पहला गेम जीत लिया है. पहला गेम 23 मिनट तक चला. सिंधु अगर दूसरा गेम जीत जाती हैं वह कांस्य पदक पर कब्जा कर लेंगी.
पीवी सिंधु पहला गेम जीतने की ओर हैं. वह 18-12 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु बढ़त बनाई हुई हैं. वह 11-8 से आगे चल रही हैं. बता दें कि अभी ये पहला गेम चल रहा है.
सिंधु और बिंगजियाओ के बीच पहले गेम में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. सिंधु ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. वह 8-6 से आगे हैं.
चीन की बिंगजियाओ ने वापसी की है. वह पहले गेम में 0-4 से पीछे चल रही थीं. लेकिन उसके बाद उन्होंने सिंधु की बराबरी कर ली और अभी स्कोर 6-6 है.
पीवी सिंधु ने अच्छी शुरुआत की है. पहले गेम में वह 4-2 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू हो गया है. वह ब्रॉन्ज मेडल मैच खेल रही हैं. उनका सामना चीन की बिंगजियाओ से हो रहा है.
पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और बेल्जियम पहुंच चुकी है. भारत अगर आज जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में उसका सामना बेल्जियम से होगा.
पीवी सिंधु और चीन की बिंगजियाओ के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं. इनमें से चीनी शटलर ने 9 और सिंधु ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं. दोनों के बीच पिछले 5 में से 4 मुकाबले चीनी शटलर के नाम रहे हैं.
पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर चुकी हैं. हालांकि उनके पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह आज शाम 5 बजे से कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह चीन की He Bing Jiao का सामना करेंगी.
ओलंपिक में हॉकी में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था, जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था. उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी.
बीजिंग में 2008 ओलंपिक में टीम पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रही. देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया. पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है, जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची.
टोक्यो ओलंपिक -2020 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से मिली हार के अलावा भारतीय टीम ने अभी तक शानदार हॉकी खेली है. 5 में से 4 मैच जीतकर टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर रही.
स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर चुकी हैं. हालांकि उनके पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह आज शाम 5 बजे से कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह चीन की He Bing Jiao का सामना करेंगी.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: कई टांके लगवाकर उतरे सतीश कुमार... पर वर्ल्ड चैम्पियन से हारे
ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी से होगा.
बॉक्सिंग में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. सतीश कुमार (91 किग्रा भार वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए हैं. वह उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव के हाथों 0-5 से हारे हैं.
सतीश कुमार दूसरा राउंड भी हार गए हैं. वह ये राउंड भी 5-0 से हारे हैं. पांचों जज ने इस बार भी उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव को 10 अंक दिए. सतीश कुमार को 9 अंक मिले हैं.
सतीश कुमार पहला राउंड हार गए हैं. पांचों जज ने उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव को 10 और सतीश को 9 अंक दिए. सतीश ये राउंड भले हार गए हैं, लेकिन वह आक्रामक दिखे हैं. हमें ये भी ध्यान देना होगा कि वह वर्ल्ड चैम्पियन से मुकाबला कर रहे हैं.
बॉक्सर सतीश कुमार ( 91 किग्रा भार वर्ग) का मुकाबला शुरू हो गया है. उनका सामना क्वार्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से है.
बॉक्सिंग के फैन्स जिस पल का इंतजार कर रहे थे वो अब से कुछ देर में खत्म होने वाला है. बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला शुरू होने वाला है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनका सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम इतिहास दोहराने की ओर, चार दशक बाद सेमीफाइनल में जाने का मौका
मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं. उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था. शनिवार देर शाम तक उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. बाद में उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया और वह आज रिंग में उतरेंगे.
कुछ देर में बॉक्सर सतीश कुमार (91 किग्रा वर्ग) का मुकाबला शुरू होगा. सतीश का क्वार्टर फाइनल में सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा, जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं. सतीश इस मुकाबले में भारी पड़ते हैं, तो उनका पदक सुनिश्चित हो जाएगा.
भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेगी. चार दशक बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने से वह महज एक कदम दूर है. 8 बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम के पास अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराने का बेहतरीन मौका है. क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. ओलंपिक में भारत और ब्रिटेन का सामना 8 बार हुआ है और दोनों टीमें 4-4 बार जीती हैं. रैंकिंग देखें तो भारत तीसरे और ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है.
मुक्केबाज सतीश कुमार को मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है और वह आगे का अपने मैच खेल सकेंगे. वह आज यानी रविवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगे.उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था जिसके चलते उनके खेलने को लेकर संशय था लेकिन अब यह दूर हो गया है और वह भारत की मेडल की उम्मीद को जिंदा रखते हुए आगे के मुकाबले में उतरेंगे.
टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में शाम 5:30 बजे भारत की पुरुष हॉकी टीम और ब्रिटेन के बीच मुकाबला होगा. वहीं, शाम बजे कांस्य पदक के लिए बैडमिंटन का महिला एकल मुकाबला है. इसमें पीवी सिंधु के सामने चीन की बिंग जियाओ होंगी.
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार को मेडिकल क्लीयरेंस, आज क्वार्टर फाइनल में खेलने उतरेंगे. मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे थे. उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था. ऐसे में उनके खेलने पर संशय बना था. लेकिन मेडिकल क्लीयरेंस मिलते ही साफ हो गया है कि वे क्वार्टर फाइल मैच में खेलने उतरेंगे.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से मुकाबला है. इससे पहले भारत ने लीग के आखिरी मैच में शुक्रवार को मेजबान जापान को 5-3 से हराया था.
भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार अगर क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान बखोदिर जालोलोव से भिड़ेंगे. अगर सतीश यह मुकाबला जीत जाते हैं तो वे अपना मेडल पक्का कर लेंगे.
गोल्फ
सुबह 4:15 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले
घुड़सवारी
सुबह 5:18 बजे: क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा
मुक्केबाजी
सुबह 9:36 बजे: पुरुष 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, सतीश कुमार
बैडमिंटन
शाम 5:00 बजे: महिला एकल कांस्य पदक मुकाबला पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन)
हॉकी
शाम 5:30 बजे: पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन
टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.