Advertisement

Olympics Day 11: कमलप्रीत कौर इतिहास रचने से चूकीं, महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल में

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 अगस्त 2021, 7:46 PM IST

टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत को डिस्कस थ्रो में निराशा मिली है. कमलप्रीत कौर फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि हॉकी से भारत के लिए अच्छी खबर है. महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का 11वां दिन
  • भारत के खाते में हैं अब तक दो मेडल
  • बॉक्सर लवलीना कर चुकी हैं मेडल पक्का
  • महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

टोक्यो ओलंपिक के 11वें दिन भारत को डिस्कस थ्रो में निराशा मिली है. कमलप्रीत कौर फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि हॉकी से भारत के लिए अच्छी खबर है. महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

घुड़सवारी में 23वें स्थान पर भारत के फवाद मिर्जा

Posted by :- Devang Gautam

घुड़सवारी में भी भारत को हार मिली है. फवाद मिर्जा फाइनल मुकाबले में 23वें स्थान पर रहे हैं. 

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

छठे स्थान पर रहीं कमलप्रीत

Posted by :- Devang Gautam

भारत की कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. कमलप्रीत के तीन थ्रो फाउल रहे. उन्हें मेडल हासिल करने के लिए 65.72 मीटर से ज्यादा का थ्रो करना था. डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक अमेरिका की Valarie Allman (68.98 मीटर) ने जीता. जबकि रजत पर जर्मनी की Kristin Pudenz (66.86 मीटर) ने कब्जा किया. कांस्य पदक क्यूबा की Yaime Perez(65.72 मीटर) के खाते में गया. 

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत कौर ने पांचवें प्रयास में किया निराश

Posted by :- Devang Gautam

कमलप्रीत कौर ने पांचवें प्रयास में निराश किया है. इस प्रयास में उनका थ्रो 61.37 मीटर का ही रहा है. कमलप्रीत के पास एक मौका और बचा है. अगर उन्हें मेडल हासिल करना है तो उनका थ्रो 66 मीटर के करीब होना चाहिए. 
 

6:21 PM (3 वर्ष पहले)

छठे स्थान पर हैं कमलप्रीत

Posted by :- Devang Gautam

चौथे प्रयास में कमलप्रीत कौर का थ्रो लीगल नहीं माना गया है. थ्रो करते वक्त कमलप्रीत का पैर फिसल गया, जिससे वह निराश नजर आईं. कमलप्रीत कौर के चार थ्रो में दो काउंट नहीं हुए हैं. वह छठे स्थान पर बनी हुई हैं. 

Advertisement
6:17 PM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत कौर अंतिम-8 में

Posted by :- Devang Gautam

कमलप्रीत कौर अंतिम-8 पर पहुंच चुकी हैं. अब यहां पर सभी आठ प्रतिभागियों को तीन-तीन मौके और मिलेंगे. ये आखिरी राउंड होगा. कमलप्रीत कौर 6वें पायदान पर हैं. 

6:10 PM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत कौर टॉप 8 में

Posted by :- Devang Gautam

कमलप्रीत कौर ने तीसरे प्रयास में भीअच्छा थ्रो किया है. उनका तीसरा थ्रो 63.70 मीटर का है. वह छठे स्थान पर आ गई हैं. कमलप्रीत ने पहले प्रयास में 61.62 मीटर का थ्रो किया था. दूसरे प्रयास में उनका थ्रो लीगल नहीं था. बता दें कि फाइनल में 12 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और मेडल की रेस में बने रहने के लिए कमलप्रीत का टॉप-8 में बने रहना जरूरी है.

6:01 PM (3 वर्ष पहले)

डिस्कस थ्रो का फाइनल दोबारा शुरू

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो का फाइनल दोबारा शुरू हो गया है. भारत की कमलप्रीत कौर आठवें स्थान पर खिसक गई हैं. 

5:55 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में दोबारा शुरू हो सकता है फाइनल

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो का फाइनल कुछ देर में शुरू हो सकता है. एथलीट एरिना में आ गई हैं. 

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो में बारिश जारी

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो में बारिश जारी है और ये तेज होती जा रही है. लगातार बारिश के कारण डिस्कस थ्रो के फाइनल मुकाबले को रोक दिया गया है.

Photo-Getty Images
Advertisement
5:25 PM (3 वर्ष पहले)

Valarie Allman टॉप पर

Posted by :- Devang Gautam

दो राउंड के बाद अमेरिका की Valarie Allman टॉप पर बनी हुई हैं. उन्होंने पहले प्रयास में 68.98 मीटर का थ्रो किया था.भारत की कमलप्रीत कौर सातवें स्थान पर बनी हुई हैं. 
 

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो में बारिश

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो में बारिश शुरू हो गई है, जिसके कारण मुकाबले को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है. 

4:58 PM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत का दूसरा थ्रो लीगल नहीं

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे प्रयास में कमलप्रीत कौर का थ्रो लीगल नहीं माना गया है. उनका ये थ्रो काउंट नहीं होगा. कमलप्रीत ने पहले प्रयास में 61.61 मीटर का थ्रो किया था. कमलप्रीत सातवें स्थान पर खिसक गई हैं. 

4:43 PM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत कौर ने शानदार शुरुआत की

Posted by :- Devang Gautam

कमलप्रीत कौर ने शानदार शुरुआत की है. उन्होंने पहले प्रयास में बेहतरीन थ्रो किया है. उन्होंने 61.62 मीटर दूर चक्का फेंका है. कमलप्रीत छठे स्थान पर हैं. बता कि फाइनल में 12 एथलीट शिरकत कर रही हैं. पहले स्थान पर अमेरिका की Valarie Allman हैं. उन्होंने पहले प्रयास में 68.98 मीटर दूर चक्का फेंका था. 

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

चीन की चेन यांग ने अपने पहले प्रयास में 61.57 मीटर का थ्रो किया है. इसके बाद पुर्तगाल की लिलियाना ने 62.31 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की. इटली की डेजी ओसाक्यू ने 59.97 मीटर का थ्रो किया. 
 

Advertisement
4:32 PM (3 वर्ष पहले)

डिस्कस थ्रो का फाइनल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

महिलाओं के डिस्कस थ्रो का फाइनल शुरू हो गया है. इसमें भारत की कमलप्रीत कौर हिस्सा ले रही हैं. कमलप्रीत कौर क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर दूर चक्का फेंककर फाइनल में प्रवेश की हैं. 

4:30 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
कमलप्रीत के घर की तस्वीर
4:17 PM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

Posted by :- Devang Gautam

कमलपप्रीत कौर साल 2019 में दोहा में हुए एशियाइ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वह पांचवें स्थान पर रहीं थीं. उन्होंने डिस्कस थ्रो में 65 मीटर बाधा पार की और ऐसा करने वाली वह भारत की पहली एथलीट बनीं. उन्होंने 2019 संस्करण में 60.25 मीटर डिस्कस थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था.

4:04 PM (3 वर्ष पहले)

घुड़सवारी में जगीं भारत की उम्मीदें

Posted by :- Devang Gautam

घुड़सवारी में भारत की उम्मीदें जग गई हैं. फवाद मिर्जा जंपिंग इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं. वह क्वालिफिकेशन राउंड में 25वें स्थान पर रहे. बता दें कि टॉप 25 घुड़सवारों को ही फाइनल में जगह मिलती है.

Advertisement
3:19 PM (3 वर्ष पहले)

अब से एक घंटे बाद कमलप्रीत कौर का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

अब से एक घंटे बाद भारत की कमलप्रीत कौर एक्शन में होंगी. वह डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. कमलप्रीत के पास मेडल जीतने का ये बेहतरीन मौका है. और अगर वो ऐसा करती हैं तो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट होंगी. कमलप्रीत का मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने होगी अर्जेंटीना

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला टीम का सामना सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से होगा. अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल मैच में रियो ओलंपिक-2016 की कांस्य पदक विजेता जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. भारतीय हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारतीय महिलाएं मास्को ओलंपिक-1980 में चौथे नंबर पर रही थीं, लेकिन उस ओलंपिक में हॉकी की स्पर्धा नॉकआउट न होकर राउंड रोबिन आधार पर खेली गई थी. इसके बाद भारतीय महिलाएं पहली बार रियो ओलंपिक-2016 में क्वालिफाई कर पाई थीं.
 

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

जीत के बाद ये बोलीं रानी रामपाल

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की कप्तान रानी रामपाल ने जीत के बाद कहा कि मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है, हमने एक-दूसरे से कहा था कि हम जान लगा देंगे और हमने वही किया, जिसने हमें नतीजा दिया है. रानी ने कहा कि जब हम जीते तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ, आज हर कोई हमारे लिए ताली बजा रहा है. 

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

शूटिंग में एक और निराशा

Posted by :- Devang Gautam

शूटिंग में भारत को एक और निराशा मिली है. संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों के 50 मीटर थ्री पॉजिशन के फाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रहे हैं. ऐश्वर्य क्वालिफिकेशन राउंड में 21वें और संजीव 32वें स्थान पर रहे. 

Advertisement
10:04 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला टीम हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है. 

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का शानदार डिफेंस

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम का इस मैच में डिफेंस शानदार रहा है. ये आखिरी क्वार्टर में भी जारी रहा है. 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर ने क्या गजब का बचाव किया है. 52वें मिनट में सविता ने एक और अटैक का शानदार बचाव किया. 

9:52 AM (3 वर्ष पहले)

जीत से 5 मिनट दूर टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया इतिहास रचने से 5 मिनट दूर है. चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया अपनी बढ़त को कायम रखी है. वह 1-0 से आगे है. खेल में 5 मिनट का खेल बाकी है. टीम इंडिया अगर जीत जाती है तो पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचेगी. 

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 1-0

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे क्वार्टर समाप्त हो गया है. टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी रही, लेकिन वह गोल का खाता नहीं खोल पाई.

Advertisement
9:36 AM (3 वर्ष पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर

Posted by :- Devang Gautam
Photo-Getty Images
9:30 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बढ़त कायम

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में तीसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है. इस क्वार्टर में अब तक ऑस्ट्रेलिया हावी रही है. उसे इस क्वार्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले हैं. हालांकि वे गोल करने में नाकाम रहे. भारत का डिफेंस अब तक अच्छा रहा है. फिलहाल इंडिया 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. 

9:26 AM (3 वर्ष पहले)

ऐश्वर्य नीचे खिसके

Posted by :- Devang Gautam

नीलिंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऐश्वर्य प्रोन राउंड में इसे कायम नहीं कर सके. उन्होंने 98, 99, 97, 97 के अंक हासिल किए और 391 का स्कोर हासिल किया. अब वह टॉप 10 से बाहर हो चुके हैं.

9:14 AM (3 वर्ष पहले)

हाफ टाइम तक इंडिया 1-0 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

हाफ टाइम तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई हुई है. वह 1-0 से आगे चल रही है. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने गोल किया है. भारतीय टीम ने अब तक कमाल की हॉकी खेली है. वह आक्रामक खेल रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने भी गोल करने के कई मौके बनाए. भारत को यहां से ढीला नहीं पड़ना है. उसे अगले 30 मिनट ऐसी ही हॉकी खेलनी है. 30 मिनट के इस खेल में अगर वह पूरा जोर लगा दे तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने अब तक क्या कमाल का खेल दिखाया है. वह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार हॉकी खेल रही है. उसने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे क्वार्टर में भारत ने पहला गोल दागा है. 22वें में गुरजीत कौर ने ये गोल किया है. गुरजीत ने ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया.

Advertisement
8:51 AM (3 वर्ष पहले)

पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 0-0

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस क्वार्टर में एक भी गोल नहीं कर पाईं. स्कोर 0-0 से बराबर है. भारत ने खेल के 9वें मिनट में गोल करने का मौका बनाया था, लेकिन रानी रामपाल चूक गईं. वंदन कटारिया के पास को रानी ने डिफलेक्ट किया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर जा लगी. 

8:46 AM (3 वर्ष पहले)

पहले क्वार्टर में बराबरी का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में पहले क्वार्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है. दोनों ही टीमें गोल करने का एक मौका गंवा चुकी हैं. मैच के दूसरे ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया की फॉरवर्ड खिलाड़ी ने भारतीय गोल पर अटैक किया लेकिन सविता ने उन्हें रोक लिया.

8:37 AM (3 वर्ष पहले)

शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर

Posted by :- Devang Gautam

शूटिंग में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने उम्मीदें जगा दी हैं. वह पुरुषों के 50 मीटर थ्री पॉजिशन के क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने नीलिंग में कुल 397 का स्कोर किया है. उन्होंने पहली सीरीज में 99, दूसरी में 100, तीसरी में 98 और चौथी सीरीज में 100 का स्कोर किया. 

8:32 AM (3 वर्ष पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

महिला हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो गया है. भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. रानी रामपाल की टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म को देखते हुए ये मुश्किल लग रहा है.

8:20 AM (3 वर्ष पहले)

अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में

Posted by :- Devang Gautam

महिला हॉकी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ अर्जेंटीना सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. 

Advertisement
8:16 AM (3 वर्ष पहले)

संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाजी में संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का मुकाबला शुरू हो गया है. पुरुषों के 50 मीटर थ्री पॉजिशन के क्वालिफिकेशन में ये दोनों निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. थ्री पॉजिशन राइफल में तीन राउंड होते हैं. खिलाड़ियों को तीन पॉजिशन नीलिंग (घुटने के बल बैठना) प्रोन ( लेटकर) और स्टैडिंग (खड़े होकर) पोजिशन में निशाना लगाना होता है. हर राउंड में 40 शॉट्स होते हैं. तीनों राउंड के बाद टॉप 8 खिलाड़ी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगे.

7:56 AM (3 वर्ष पहले)

निशानेबाजी में भारत की आखिरी उम्मीद

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो ओलंपिक में भारत के निशानेबाजों ने निराश किया है. वह अब तक एक भी मेडल नहीं जीत पाए हैं. अब आखिरी उम्मीद संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर हैं. ये दोनों निशानेबाज कुछ देर में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के क्वालिफिकेशन में उतरेंगे. 

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

कमलप्रीत कौर पर होंगी नजरें

Posted by :- Devang Gautam

आज देश की नजरें कमलप्रीत कौर पर होंगी. वह डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. कमलप्रीत पदक जीतने में कामयाब रहीं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली वह पहली भारतीय बन जाएंगी. क्वालिफिकेशन राउंड में कमलप्रीत के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे मेडल लाने की उम्मीद बढ़ चुकी है. उन्होंने 64 मीटर दूर चक्का फेंककर इतिहास रच दिया था. 

7:40 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम आज क्वार्टर फाइनल का मैच खेलेगी. उसका सामना तीन बार की ओलंपिंक चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से है. ये मुकाबला सुबह 8.30 बजे से खेला जाएगा. दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत टोक्यो ओलंपिक में ग्रुप स्टेज (ए) में चौथे स्थान पर रही है. वहीं, चौथे रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में टॉप पर थी. उसने अपने सभी 5 मैचों में जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया जिस फॉर्म में है उसे हराना बेहद मुश्किल है. हालांकि खेल में चमत्कार होता है और रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम से आस है कि वह आज ऐसा करके इतिहास रचेगी. 


 

7:32 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारत के अगले मुकाबले

निशानेबाजी

सुबह 8.00 बजे: संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन

हॉकी

सुबह 8:30 बजे: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल

घुड़सवारी

दोपहर 1:30 बजे: फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालिफायर 

शाम 5:15 मिनट: इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल

एथलेटिक्स

शाम 4:30 बजे: कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल 

Advertisement
7:28 AM (3 वर्ष पहले)

आखिरी स्थान पर रहीं दुती चंद

Posted by :- Devang Gautam

भारत की दुती चंद महिला 200 मीटर हीट 4  में आखिरी स्थान पर रही हैं. वह सातवें नंबर पर रहीं. इसी के साथ वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही हैं.

6:08 AM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलिंपिक : मेडल टेबल में चीन टॉप पर 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टोक्यो ओलिंपिक में चीन मेडल टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है. अमेरिका दूसरे और जापान तीसरे स्थान पर है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक दो मेडल जीते हैं. 

5:46 AM (3 वर्ष पहले)

2 अगस्त को ऐसा है भारत का शेड्यूल 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एथलेटिक्स

सुबह 7:24 बजे: दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट 4 

शाम 4:30 बजे: कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल 

निशानेबाजी

सुबह 8.00 बजे: संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन

दोपहर 1:20 बजे: पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन फाइनल 

हॉकी

सुबह 8:30 बजे: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल

घुड़सवारी

दोपहर 1:30 बजे: फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालिफायर 

शाम 5:15 मिनट: इवेंटिंग व्यक्तिगत जंपिंग फाइनल   

5:44 AM (3 वर्ष पहले)

Olympics: भारत के लिए कैसा रहा 10वां दिन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन भारत ने अपने खाते में एक और पदक जोड़ लिया है. स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है. उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को हराकर ये कारनामा किया. भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.