Advertisement

Olympics Day 15: बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में हारे, हॉकी टीम पदक से चूकी

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अगस्त 2021, 3:35 PM IST

टोक्यो ओलंपिक का 15वां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. स्टार रेसलर बजरंग पुनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी एलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बजरंग अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा.

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का आज 15वां दिन
  • भारत के खाते में हैं अब तक 5 मेडल
  • महिला हॉकी टीम कांस्य पदक से चूकी
  • ओलंपिक में भारत का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक का 15वां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. स्टार रेसलर बजरंग पुनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी एलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बजरंग अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा. 

3:20 PM (3 वर्ष पहले)

ऐसे हारे बजरंग

Posted by :- Devang Gautam

पहले पीरियड में ही बजरंग 1-4 से पिछड़ गए थे. दूसरे पीरियड में हाजी एलियेव ने बजरंग का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए.  बजरंग अब 7-1 से पीछे थे. बजरंग ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी. आखिरी पलों में बजरंग  ने 2 अंक लिए, लेकिन हाजी भी 2 अंक बटोर ले गए. बजरंग 5-11 से पीछे हो गए थे. आखिरी पलों में बजरंग के कोच ने हाजी के दांव को चुनौती दी, लेकिन वह खारिज हो गया. इसी के साथ बजरंग की हार निश्चित हो गई. 

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

5-12 से हारे बजरंग पुनिया

Posted by :- Devang Gautam

भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं. इसी के साथ वह गोल्ड और सिल्वर मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबैजान के हाजी एलियेव ने बजरंग को 12-5 से हराया. बजरंग के पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौका है. 
 

3:03 PM (3 वर्ष पहले)

पीछे चल रहे बजरंग

Posted by :- Devang Gautam

पहले पीरियड में बजरंग पुनिया पीछे चल रहे हैं. वह 1-2 से पीछे हैं. बजरंग को हाजी एलियेव के खिलाफ वापसी करनी होगी. बजरंग पूनिया को शुरुआत में पैसिव क्लॉक के कारण एक अंक मिला लेकिन,  एलियेव ने दो बार दो पॉइंटर हासिल किए. 

3:00 PM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. उनका सामना तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबैजान के हाजी एलियेव से है. 
 

Advertisement
2:43 PM (3 वर्ष पहले)

17वें स्थान पर रहीं प्रियंका गोस्वामी

Posted by :- Devang Gautam

20 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में भारत की प्रियंका गोस्वामी 17वें स्थान पर रहीं. गोल्ड मेडल इटली की एनटोनेला पालमिसानों ने जीता है. 
 

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में मेडल के लिए दांव लगाएंगे बजरंग पुनिया

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया का मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबैजान के हाजी एलियेव से होगा. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे. 

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

अदिति ने जगाई मेडल की आस

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है. स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने अपने प्रदर्शन से पदक की आस जगा दी है. अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. अदिति के पास गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है. अगर खराब मौसम के कारण शनिवार (7 अगस्त) को चौथा और फाइनल राउंड नहीं होता है तो अदिति को सिल्वर मेडल मिल सकता है. वहीं, अगर फाइनल राउंड पूरा होता है तो वह गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार होंगी. 

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

हाजी एलियेव से होगा बजरंग का सेमीफाइनल में सामना

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव से होगा. ये मुकाबला 2.45 से शुरू होगा. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे. 

Advertisement
9:54 AM (3 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के पहलवान  Morteza CHEKA GHIASI को शिकस्त दे दी है. बजरंग ने 2-1 से ये मुकाबला जीता है. उन्हें Winner Byfall घोषित किया गया है. बजरंग ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह शुरू में इस मैच में 0-1 से पिछड़ रहे थे. बजरंग ने पहले पीरियड में डिफेंसिव खेल दिखाया. उनके खिलाफ पैसिव क्लॉक शुरू किया गया था लेकिन बजरंग घबराए नहीं. 

दूसरे पीरियड में भी वह सुरक्षात्मक थे, जबकि ईरान के Morteza लगातार अटैक कर रहे थे. हालांकि बजरंग भी उन्हें दांव लगाने का मौका नहीं दे रहे थे.  लेकिन जब दोबारा पेनाल्टी अंक गंवाने से बचने के लिए 30 सेकंड का मौका दिया गया तो बजरंग को आक्रामक होना पड़ा. परिणाम ये रहा कि उनकी टांग पकड़कर फंसाने की कोशिश कर रहे Morteza उल्टा उनकी ग्रिप में फंस गया. बजरंग ने  इस मौके का पूरा लाभ उठाया और पहले दो अंक पर कब्जा किया. इसके बाद उन्होंने Morteza को पलटते हुए उसके कंधे जमीन पर लगाकर चित करते हुए मुकाबला ही खत्म कर दिया. 

9:44 AM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. वह क्वार्टर फाइनल में  ईरान के Morteza CHEKA GHIASI का सामना कर रहे हैं.

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 9 बेटियों को 50 - 50 लाख रुपए के नकद पुरुस्कार की घोषणा की गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा की है.
 

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म

Posted by :- Devang Gautam

महिला रेसलर सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है. वह प्री-क्वार्टर का मुकाबला हार गई थीं. हार के बाद अब उन्हें रेपेचेज का मौका भी नहीं मिलेगा, क्योंकि उन्हें हराने वाली रेसलर सारा हमदी क्वार्टर फाइनल मैच में हार गई हैं. 

9:22 AM (3 वर्ष पहले)

हार के बाद निराश हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

Posted by :- Devang Gautam
Photo-Getty Images
Advertisement
9:16 AM (3 वर्ष पहले)

जीत के साथ बजरंग का आगाज

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है.  ये मुकाबला 3-3 से बराबर था लेकिन बजरंग ने तकनीकी आधार पर जीत हासिल कर ली. बजंरग ने पहला पीरियड 3-1 से अपने नाम किया था. दूसरे पीरियड में बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से चूक गए.

आखिरी 30 सेकंड तक भी दूसरे पीरियड में बजरंग आगे थे, लेकिन अकमातालिव ने अचानक आक्रामक रुख के साथ दो बार 1-1 अंक जुटाकर बराबरी कर ली. आखिर में बजरंग को ज्यादा बड़ा दांव लगाने के चलते तकनीकी आधार पर विजेता घोषित किया गया. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के Morteza CHEKA GHIASI के साथ होगा. 

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

बजरंग ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया का मुकाबला जारी है. उन्होंने शुरुआत बढ़त बना ली है. वह 3-1 से आगे चल रहे हैं. बजरंग किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव का सामना कर रहे हैं.   
 

8:59 AM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बजरंग पुनिया का मुकाबला शुरू हो गया है. वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव का सामना कर रहे हैं.   

8:54 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में बजरंग पुनिया का मैच

Posted by :- Devang Gautam

स्टार रेसलर बजरंग पुनिया अब से कुछ देर में रिंग में नजर आएंगे. पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में उनका सामना किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव से होगा. 
 

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

टूट गया सपना

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया है. कांस्य पदक के मैच में उसे ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली है. हालांकि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. वह पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इन बेटियों पर देश को गर्व है और ऐसा ही प्रदर्शन उनका जारी रहा था तो वो दिन दूर नहीं जब ये टीम ओलंपिक में पोडियम फिनिश करेगी. 

Advertisement
8:31 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने फिर बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

ब्रिटेन ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. तीसरे क्वार्टर के बाद चौथे क्वार्टर में भी वह अब तक भारत पर हावी रही है. ब्रिटेन ने 48वें मिनट में गोल किया है और बढ़त हासिल कर ली है. वह 4-3 से आगे हो गई है. टीम इंडिया को अब एक बार फिर पलटवार करना होगा. मैच के 12 मिनट बाकी हैं और टीम इंडिया को इस दौरान पूरा जोर लगा देना होगा. 

8:24 AM (3 वर्ष पहले)

सीमा बिस्ला हारीं

Posted by :- Devang Gautam

महिला रेसलर सीमा बिस्ला हार गई हैं. उन्हें ट्यूनीशिया की सारा हमदी के हाथों 1-3 से हार मिली है. सीमा शुरू से ही इस मुकाबले में पिछड़ रही थीं. ब्रेक के समय तक वह 0-1 से पीछे चल रही थीं. बता दें कि ये प्री-क्वार्टर का मैच था. सीमा को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब हमदी के फाइनल में पहुंचने का इंतजार करना होगा.

8:21 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरा क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. ये क्वार्टर ब्रिटेन के नाम रहा. उसने इस क्वार्टर में एक गोल किया. इस क्वार्टर में गोलकीपर सविता पुनिया के शानदार बचाव देखने को मिले. ब्रिटेन की ओर से डायरेक्ट शॉट का प्रहार किया गया लेकिन सविता पुनिया ने शानदार बचाव किया. तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 3-3 से बराबर है. 

8:10 AM (3 वर्ष पहले)

कुश्ती का मुकाबाला भी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

कुश्ती का मुकाबाला भी शुरू हो गया है. भारत की सीमा बिस्ला रिंग में है. उनका मैच महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से है. 

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने किया तीसरा गोल

Posted by :- Devang Gautam

ब्रिटेन ने तीसरा गोल किया है. ब्रिटेन की ओर से वेब ने 35वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई. इसके बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर गोल करने में असफल रही. स्कोर 3-3 है. 
 

Advertisement
8:01 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरा क्वार्टर शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है. पहले दो क्वार्टर की तरह ब्रिटेन ने इस क्वार्टर में भी आक्रामक शुरुआत की है. उसने 32वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. मोनिका ने इसपर शानदार बचाव किया और भारत की बढ़त को कायम रखा. 

7:53 AM (3 वर्ष पहले)

हाफ टाइम तक इंडिया 3-2 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

पहले क्वार्टर में  जहां ब्रिटेन हावी रही थी तो दूसरा क्वार्टर पूरी तरह से इंडिया के नाम रहा है. उसने इस क्वार्टर में तीन गोल किए और ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त बना ली. भारत की ओर से तीनों गोल 4 मिनट के अंदर आए हैं. दो गोल गुरजीत कौर और एक वंदना कटारिया ने किया है. वंदना का टूर्नामेंट में ये चौथा गोल है. 

7:48 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का एक और गोल

Posted by :- Devang Gautam

0-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने कमाल की वापसी की है. उसने दूसरे क्वार्टर में तीन गोल कर दिए हैं. बड़ी बात ये है कि ये तीनों गोल 4 मिनट के अंदर आए हैं. टीम के लिए तीसरा गोल वंदना कटारिया ने किया. उन्होंने 29वें मिनट में ये गोल दागा है. इससे पहले गुरजीत ने 25वें और 26वें मिनट में गोल किया था. इंडिया फिलहाल 3-2 से आगे हो गई है. 

7:40 AM (3 वर्ष पहले)

गुरजीत कौर ने कराई धमाकेदार वापसी

Posted by :- Devang Gautam

गुरजीत कौर ने टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी कराई है. उन्होंने दो शानदार गोल किए हैं. गुरजीत ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किए. गुरजीत ने 2 मिनट के अंदर ये दोनों गोल किए हैं. उन्होंने पहला गोल 25वें मिनट और दूसरा गोल 26वें मिनट में किया. इस गोल के साथ भारत ने ब्रिटेन की बराबरी कर ली है. स्कोर 2-2 से बराबर हो गया है.
 

7:37 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने दूसरा गोल किया

Posted by :- Devang Gautam

ब्रिटेन ने दूसरा गोल किया है. Sarah Robertson ने 24वें मिनट में गोल किया है. उन्होंने रिवर्स शॉट के जरिए ये गोल किया. ब्रिटेन 2-0 से आगे हो गया है. 

Advertisement
7:29 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
मैच देखता सविता पुनिया का परिवार
7:26 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन ने किया पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में शानदार शुरुआत की है. मैच के 16वें मिनट में उसने पहला गोल किया है.  Ellie Rayer ने फील्ड गोल किया है. गोलपोस्ट के नजदीक भारतीय डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का की स्टिक से लगकर गेंद भारतीय गोल पोस्ट में चली गई. भारत 0-1 से पिछड़ गया है. टीम इंडिया को अब यहां से वापसी करनी होगी और ब्रिटेन पर जवाबी हमला करना होगा. 

7:18 AM (3 वर्ष पहले)

पहला क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. 15 मिनट के इस खेल में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं. ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दो मौके मिले थे, लेकिन भारत की गोलकीपर सविता पुनिया ने दोनों मौकों पर शानदार बचाव किया. पहले क्वार्टर में ब्रिटेन हावी रही. स्कोर 0-0 है. 

7:15 AM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर

Posted by :- Devang Gautam

ब्रिटेन ने दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया है. उसे 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला है. भारत ने ब्रिटेन के इस पेनाल्टी कॉर्नर को भी नाकाम कर दिया है.   गोलकीपर सविता पूनिया ने अब तक शानदार बचाव किया है. 

7:11 AM (3 वर्ष पहले)

पहले क्वार्टर में अटैकिंग हॉकी

Posted by :- Devang Gautam

पहले क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों ने अब तक अटैकिंग हॉकी खेली है. ग्रेट ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. भारत ने इसका अच्छा बचाव किया. इसके बाद भारत ने वापसी की और ब्रिटेन पर आक्रमण कर रही है. 

Advertisement
6:59 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत और ग्रेट ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला शुरू हो गया है. टीम इंडिया के पास आज इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है. वह पहली बार ओलंपिक में पदक जीत सकती है. 

6:45 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में हॉकी का मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम के इतिहास रचने के बाद अब महिला टीम से कांस्य पदक की आस है. रानी रामपाल की ये टीम अब से कुछ दर बाद कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी. टीम इंडिया अगर पदक हासिल करती है तो ओलंपिक में उसका ये पहला मेडल होगा. बता दें कि महिला टीम अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही है. 

6:14 AM (3 वर्ष पहले)

फाइनल में नहीं पहुंचे गुरप्रीत सिंह

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक में गुरप्रीत सिंह क्रैंप के कारण 50 किमी पैदल चाल रेस के फाइनल में नहीं पहुंचे सके हैं.

5:39 AM (3 वर्ष पहले)

किन-किन खेलों में होगी भारत की चुनौती

Posted by :- Surendra Verma
टोक्यो में आज भारतीय चुनौती
5:35 AM (3 वर्ष पहले)

कल पुरुष टीम, आज महिला टीम की बारी

Posted by :- Surendra Verma

भारत ने कल गुरुवार को हॉकी में 41 सालों के सूखे को खत्म करते हुए पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को पराजित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. अब आज महिला हॉकी की बारी है. कल गुरुवार को देश को दूसरा पदक रेसलिंग में रवि दहिया ने जिताया.

Advertisement
5:30 AM (3 वर्ष पहले)

बजरंग पुनिया से भी बड़ी आस

Posted by :- Surendra Verma

हॉकी के अलावा रेसलिंग (कुश्ती) में बजरंग पुनिया का भी मुकाबला होना है. उनसे भी पदक की उम्मीद है.
 

4:37 AM (3 वर्ष पहले)

तो क्या सबसे सफल ओलंपिक बनेगा टोक्यो?

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक में अभी जंग खत्म नहीं हुई है. अभी कई धुरंधरों को मैदान में उतरना है. अगले तीन दिन में भारत टोक्यो को ओलंपिक को सबसे सफल बना सकता है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम से कांस्य पदक की उम्मीद है. यह मुकाबला सुबह सात बजे से शुरू होगा. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. 
 

4:10 AM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो में अब तक किसे-किसे मिला मेडल?

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो के ओलंपिक में भारत को अब तक पांच मेडल मिल चुके हैं. इसमें से दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चनू ने जहां सिल्वर मेडल अपने नाम किया, तो बैडमिंटन में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. लवलीना ने ब्रॉन्ज, भारतीय हॉकी पुरुष टीम और रवि कुमार दहिया को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

4:10 AM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो में अब तक 5 पदक खाते में

Posted by :- Surendra Verma

भारत अब तक टोक्यो ओलंपिक में 5 पदक जीत चुका है. इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे. तब भारत की झोली में दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल आए थे. 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गगन नारंग, साइना नेहवाल को बैडमिंटन, मैरीकॉम को मुक्केबाजी और योगेश्वर दत्त को कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल मिले थे. जबकि कुश्ती में सुशील कुमार और विजय कुमार को 25 रेपिड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल मिले थे.