टोक्यो ओलंपिक का 15वां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. स्टार रेसलर बजरंग पुनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी एलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बजरंग अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा.
पहले पीरियड में ही बजरंग 1-4 से पिछड़ गए थे. दूसरे पीरियड में हाजी एलियेव ने बजरंग का मशहूर फीतले दांव उन्हीं पर लगा दिया और अंक बटोर लिए. बजरंग अब 7-1 से पीछे थे. बजरंग ने फिर 2 अंक बटोरे, लेकिन हाजी ने 2 अंक और बटोरकर उनकी वापसी की उम्मीद खत्म कर दी. आखिरी पलों में बजरंग ने 2 अंक लिए, लेकिन हाजी भी 2 अंक बटोर ले गए. बजरंग 5-11 से पीछे हो गए थे. आखिरी पलों में बजरंग के कोच ने हाजी के दांव को चुनौती दी, लेकिन वह खारिज हो गया. इसी के साथ बजरंग की हार निश्चित हो गई.
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं. इसी के साथ वह गोल्ड और सिल्वर मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं. तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबैजान के हाजी एलियेव ने बजरंग को 12-5 से हराया. बजरंग के पास अब भी कांस्य पदक जीतने का मौका है.
पहले पीरियड में बजरंग पुनिया पीछे चल रहे हैं. वह 1-2 से पीछे हैं. बजरंग को हाजी एलियेव के खिलाफ वापसी करनी होगी. बजरंग पूनिया को शुरुआत में पैसिव क्लॉक के कारण एक अंक मिला लेकिन, एलियेव ने दो बार दो पॉइंटर हासिल किए.
पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. उनका सामना तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबैजान के हाजी एलियेव से है.
20 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में भारत की प्रियंका गोस्वामी 17वें स्थान पर रहीं. गोल्ड मेडल इटली की एनटोनेला पालमिसानों ने जीता है.
बजरंग पुनिया का मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अज़रबैजान के हाजी एलियेव से होगा. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे.
ये पढ़ें- 5 मेडल भारत की झोली में, 3 और की आस... इस बार ओलंपिक में बदलेगा इतिहास!
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में एक और मेडल आ सकता है. स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने अपने प्रदर्शन से पदक की आस जगा दी है. अदिति महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. अदिति के पास गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है. अगर खराब मौसम के कारण शनिवार (7 अगस्त) को चौथा और फाइनल राउंड नहीं होता है तो अदिति को सिल्वर मेडल मिल सकता है. वहीं, अगर फाइनल राउंड पूरा होता है तो वह गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार होंगी.
बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन हाजी एलियेव से होगा. ये मुकाबला 2.45 से शुरू होगा. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे.
बजरंग पुनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के पहलवान Morteza CHEKA GHIASI को शिकस्त दे दी है. बजरंग ने 2-1 से ये मुकाबला जीता है. उन्हें Winner Byfall घोषित किया गया है. बजरंग ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह शुरू में इस मैच में 0-1 से पिछड़ रहे थे. बजरंग ने पहले पीरियड में डिफेंसिव खेल दिखाया. उनके खिलाफ पैसिव क्लॉक शुरू किया गया था लेकिन बजरंग घबराए नहीं.
दूसरे पीरियड में भी वह सुरक्षात्मक थे, जबकि ईरान के Morteza लगातार अटैक कर रहे थे. हालांकि बजरंग भी उन्हें दांव लगाने का मौका नहीं दे रहे थे. लेकिन जब दोबारा पेनाल्टी अंक गंवाने से बचने के लिए 30 सेकंड का मौका दिया गया तो बजरंग को आक्रामक होना पड़ा. परिणाम ये रहा कि उनकी टांग पकड़कर फंसाने की कोशिश कर रहे Morteza उल्टा उनकी ग्रिप में फंस गया. बजरंग ने इस मौके का पूरा लाभ उठाया और पहले दो अंक पर कब्जा किया. इसके बाद उन्होंने Morteza को पलटते हुए उसके कंधे जमीन पर लगाकर चित करते हुए मुकाबला ही खत्म कर दिया.
बजरंग पुनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के Morteza CHEKA GHIASI का सामना कर रहे हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 9 बेटियों को 50 - 50 लाख रुपए के नकद पुरुस्कार की घोषणा की गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा की है.
महिला रेसलर सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है. वह प्री-क्वार्टर का मुकाबला हार गई थीं. हार के बाद अब उन्हें रेपेचेज का मौका भी नहीं मिलेगा, क्योंकि उन्हें हराने वाली रेसलर सारा हमदी क्वार्टर फाइनल मैच में हार गई हैं.
बजरंग पुनिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. उन्होंने किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. ये मुकाबला 3-3 से बराबर था लेकिन बजरंग ने तकनीकी आधार पर जीत हासिल कर ली. बजंरग ने पहला पीरियड 3-1 से अपने नाम किया था. दूसरे पीरियड में बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकड़कर फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से चूक गए.
आखिरी 30 सेकंड तक भी दूसरे पीरियड में बजरंग आगे थे, लेकिन अकमातालिव ने अचानक आक्रामक रुख के साथ दो बार 1-1 अंक जुटाकर बराबरी कर ली. आखिर में बजरंग को ज्यादा बड़ा दांव लगाने के चलते तकनीकी आधार पर विजेता घोषित किया गया. क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के Morteza CHEKA GHIASI के साथ होगा.
बजरंग पुनिया का मुकाबला जारी है. उन्होंने शुरुआत बढ़त बना ली है. वह 3-1 से आगे चल रहे हैं. बजरंग किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव का सामना कर रहे हैं.
बजरंग पुनिया का मुकाबला शुरू हो गया है. वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव का सामना कर रहे हैं.
स्टार रेसलर बजरंग पुनिया अब से कुछ देर में रिंग में नजर आएंगे. पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग में उनका सामना किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव से होगा.
भारत की महिला हॉकी टीम का टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया है. कांस्य पदक के मैच में उसे ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार मिली है. हालांकि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. वह पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इन बेटियों पर देश को गर्व है और ऐसा ही प्रदर्शन उनका जारी रहा था तो वो दिन दूर नहीं जब ये टीम ओलंपिक में पोडियम फिनिश करेगी.
ब्रिटेन ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. तीसरे क्वार्टर के बाद चौथे क्वार्टर में भी वह अब तक भारत पर हावी रही है. ब्रिटेन ने 48वें मिनट में गोल किया है और बढ़त हासिल कर ली है. वह 4-3 से आगे हो गई है. टीम इंडिया को अब एक बार फिर पलटवार करना होगा. मैच के 12 मिनट बाकी हैं और टीम इंडिया को इस दौरान पूरा जोर लगा देना होगा.
महिला रेसलर सीमा बिस्ला हार गई हैं. उन्हें ट्यूनीशिया की सारा हमदी के हाथों 1-3 से हार मिली है. सीमा शुरू से ही इस मुकाबले में पिछड़ रही थीं. ब्रेक के समय तक वह 0-1 से पीछे चल रही थीं. बता दें कि ये प्री-क्वार्टर का मैच था. सीमा को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब हमदी के फाइनल में पहुंचने का इंतजार करना होगा.
तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. ये क्वार्टर ब्रिटेन के नाम रहा. उसने इस क्वार्टर में एक गोल किया. इस क्वार्टर में गोलकीपर सविता पुनिया के शानदार बचाव देखने को मिले. ब्रिटेन की ओर से डायरेक्ट शॉट का प्रहार किया गया लेकिन सविता पुनिया ने शानदार बचाव किया. तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 3-3 से बराबर है.
कुश्ती का मुकाबाला भी शुरू हो गया है. भारत की सीमा बिस्ला रिंग में है. उनका मैच महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से है.
ब्रिटेन ने तीसरा गोल किया है. ब्रिटेन की ओर से वेब ने 35वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई. इसके बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर गोल करने में असफल रही. स्कोर 3-3 है.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है. पहले दो क्वार्टर की तरह ब्रिटेन ने इस क्वार्टर में भी आक्रामक शुरुआत की है. उसने 32वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. मोनिका ने इसपर शानदार बचाव किया और भारत की बढ़त को कायम रखा.
पहले क्वार्टर में जहां ब्रिटेन हावी रही थी तो दूसरा क्वार्टर पूरी तरह से इंडिया के नाम रहा है. उसने इस क्वार्टर में तीन गोल किए और ब्रिटेन पर 3-2 की बढ़त बना ली. भारत की ओर से तीनों गोल 4 मिनट के अंदर आए हैं. दो गोल गुरजीत कौर और एक वंदना कटारिया ने किया है. वंदना का टूर्नामेंट में ये चौथा गोल है.
0-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने कमाल की वापसी की है. उसने दूसरे क्वार्टर में तीन गोल कर दिए हैं. बड़ी बात ये है कि ये तीनों गोल 4 मिनट के अंदर आए हैं. टीम के लिए तीसरा गोल वंदना कटारिया ने किया. उन्होंने 29वें मिनट में ये गोल दागा है. इससे पहले गुरजीत ने 25वें और 26वें मिनट में गोल किया था. इंडिया फिलहाल 3-2 से आगे हो गई है.
गुरजीत कौर ने टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी कराई है. उन्होंने दो शानदार गोल किए हैं. गुरजीत ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किए. गुरजीत ने 2 मिनट के अंदर ये दोनों गोल किए हैं. उन्होंने पहला गोल 25वें मिनट और दूसरा गोल 26वें मिनट में किया. इस गोल के साथ भारत ने ब्रिटेन की बराबरी कर ली है. स्कोर 2-2 से बराबर हो गया है.
ब्रिटेन ने दूसरा गोल किया है. Sarah Robertson ने 24वें मिनट में गोल किया है. उन्होंने रिवर्स शॉट के जरिए ये गोल किया. ब्रिटेन 2-0 से आगे हो गया है.
ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में शानदार शुरुआत की है. मैच के 16वें मिनट में उसने पहला गोल किया है. Ellie Rayer ने फील्ड गोल किया है. गोलपोस्ट के नजदीक भारतीय डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का की स्टिक से लगकर गेंद भारतीय गोल पोस्ट में चली गई. भारत 0-1 से पिछड़ गया है. टीम इंडिया को अब यहां से वापसी करनी होगी और ब्रिटेन पर जवाबी हमला करना होगा.
पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. 15 मिनट के इस खेल में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं. ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दो मौके मिले थे, लेकिन भारत की गोलकीपर सविता पुनिया ने दोनों मौकों पर शानदार बचाव किया. पहले क्वार्टर में ब्रिटेन हावी रही. स्कोर 0-0 है.
ब्रिटेन ने दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया है. उसे 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला है. भारत ने ब्रिटेन के इस पेनाल्टी कॉर्नर को भी नाकाम कर दिया है. गोलकीपर सविता पूनिया ने अब तक शानदार बचाव किया है.
पहले क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों ने अब तक अटैकिंग हॉकी खेली है. ग्रेट ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. भारत ने इसका अच्छा बचाव किया. इसके बाद भारत ने वापसी की और ब्रिटेन पर आक्रमण कर रही है.
भारत और ग्रेट ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला शुरू हो गया है. टीम इंडिया के पास आज इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है. वह पहली बार ओलंपिक में पदक जीत सकती है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम के इतिहास रचने के बाद अब महिला टीम से कांस्य पदक की आस है. रानी रामपाल की ये टीम अब से कुछ दर बाद कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी. टीम इंडिया अगर पदक हासिल करती है तो ओलंपिक में उसका ये पहला मेडल होगा. बता दें कि महिला टीम अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही है.
टोक्यो ओलंपिक में गुरप्रीत सिंह क्रैंप के कारण 50 किमी पैदल चाल रेस के फाइनल में नहीं पहुंचे सके हैं.
भारत ने कल गुरुवार को हॉकी में 41 सालों के सूखे को खत्म करते हुए पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को पराजित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. अब आज महिला हॉकी की बारी है. कल गुरुवार को देश को दूसरा पदक रेसलिंग में रवि दहिया ने जिताया.
हॉकी के अलावा रेसलिंग (कुश्ती) में बजरंग पुनिया का भी मुकाबला होना है. उनसे भी पदक की उम्मीद है.
टोक्यो ओलंपिक में अभी जंग खत्म नहीं हुई है. अभी कई धुरंधरों को मैदान में उतरना है. अगले तीन दिन में भारत टोक्यो को ओलंपिक को सबसे सफल बना सकता है. आज भारतीय महिला हॉकी टीम से कांस्य पदक की उम्मीद है. यह मुकाबला सुबह सात बजे से शुरू होगा. पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है.
टोक्यो के ओलंपिक में भारत को अब तक पांच मेडल मिल चुके हैं. इसमें से दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चनू ने जहां सिल्वर मेडल अपने नाम किया, तो बैडमिंटन में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. लवलीना ने ब्रॉन्ज, भारतीय हॉकी पुरुष टीम और रवि कुमार दहिया को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
भारत अब तक टोक्यो ओलंपिक में 5 पदक जीत चुका है. इससे पहले भारत ने सबसे ज्यादा पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे. तब भारत की झोली में दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल आए थे. 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गगन नारंग, साइना नेहवाल को बैडमिंटन, मैरीकॉम को मुक्केबाजी और योगेश्वर दत्त को कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल मिले थे. जबकि कुश्ती में सुशील कुमार और विजय कुमार को 25 रेपिड फायर पिस्टल में सिल्वर मेडल मिले थे.