टोक्यो ओलंपिक का 7वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं. पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है. अतनु दास, पीवी सिंधु और सतीश कुमार मेडल जीतने के करीब पहुंच गए हैं.
बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं. मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की है. पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वह आक्रामक रही हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हरा दिया है. इस राउंड में वर्ल्ड क्लास बॉक्सिंग देखने को मिली है.
पहला राउंड खत्म हो गया है. ये राउंड मैरीकॉम हार गई हैं. वह 1-4 से ये राउंड हारी हैं.
एमसी मैरीकॉम का मैच शुरू हो गया है. उनका मैच 51 किलो वर्ग में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: तीरंदाज अतनु दास बेहद निराश... वाइफ दीपिका के साथ क्यों नहीं बनी जोड़ी?
मैरीकॉम का मुकाबला शुरू होने में 30 मिनट से भी कम का समय बचा है. उनका मैच 3.36 बजे शुरू होगा. वह 51 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया का सामना करेंगी. बता दें कि इंग्रिट लोरेना वालेंशिया ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. मैरीकॉम अगर आज का मैच जीत जाती हैं तो वह अंतिम-8 में प्रवेश कर जाएंगी. वह मेडल से सिर्फ 1 जीत दूर रह जाएंगी.
दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम का मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. वह 51 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया का सामना करेंगी. ये मैच 3.36 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सिमोन बाइल्स के लिए मैसेज लिखा है....
पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी. अकाने यामागुची दुनिया की पांचवीं रैंक की खिलाड़ी हैं. सिंधु अगर ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मेडल की ओर बढ़े सतीश कुमार, जमैका के बॉक्सर पर जड़े ताबड़तोड़ मुक्के
25 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफिकेशन (Precision Round) समाप्त हो गया. भारत की निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत इसमें शिरकत कर रही थीं.
मनु भाकर- 97, 97 और 98- कुल स्कोर 292 का रहा.
राही सरनोबत- 96, 97 और 94- कुल स्कोर 287 का रहा.
रेपिड राउंड फाइनल से पहले शुक्रवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: तीरंदाज अतनु दास तीसरे दौर में, मेडल की जगाई उम्मीद
दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16
भारत के लिए आज का दिन बेहतरीन रहा है. बॉक्सिंग में भी जीत मिली है. बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दे दी है. उन्होंने 4-1 से ये मुकाबला अपने नाम किया. सतीश ने पहला राउंड 5-0, दूसरा और तीसरा 4-1 से जीता. इस जीत के साथ सतीश कुमार अंतिम 8 में पहुंच गए हैं. वह मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं.
सतीश कुमार ने दूसरा राउंड भी जीत लिया है. उन्होंने 4-1 से ये राउंड अपने नाम किया. वह जमैका के रिकार्डो ब्राउन से आगे चल रहे हैं.
बॉक्सिंग में पुरुष प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले का पहला राउंड खत्म हो गया है. पहले राउंड में सतीश कुमार आगे रहे. पांचों जज ने उन्हें 10-10 अंक दिए. सतीश ने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया है.
बॉक्सर सतीश कुमार का मुकाबला शुरू हो गया है. पुरुष प्लस 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में उनका सामना जमैका के रिकार्डो ब्राउन से है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: हॉकी में टीम इंडिया का कमाल, चैम्पियन अर्जेंटीना को हरा क्वार्टर फाइनल में
अतनु दास और जिन्येक के बीच दूसरा और तीसरा सेट बराबर रहा. दोनों ने दूसरे और तीसरे सेट में 27 का स्कोर किया. अतनु ने दूसरे सेट में 9, 9, 9 पर निशाना लगाया. जिन्येक का निशाना 9, 10 और 8 पर लगा. वहीं तीसरे सेट में अतनु का निशाना 9, 9 और 9 पर लगा, जबकि जिन्येक का निशाना 8, 10 और 9 पर लगा.
तीरंदाज अतनु दास टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. उन्होंने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को मात दी. अतनु ने 6-5 से ये मैच अपने नाम किया. ये मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें जिन्येक ओह ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर कर जीत हासिल की.
खैर, अतनु दास अब थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. जिन्येक के पास दूसरा सेट जीतने का मौका था. उन्होंने पहले दो तीरों में 9 और 10 पर निशाना लगाया. अतनु का तीनों निशाना 9 पर लगा, लेकिन कोरियाई तीरंदाज का आखिरी तीर 8 पर लगा और ये सेट 27-27 से बराबर रहा.
तीरंदाज अतनु दास पहला सेट हार गए हैं. उन्होंने पहले सेट में 8, 8, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 25 का रहा. जिन्येक ओह ने 8, 9, 9 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 26 का रहा. जिन्येक 2-0 से आगे हो गए हैं.
तीरंदाजी अतनु दास का मुकाबला शुरू हो गया है. वह अंतिम 16 का मुकाबला खेल रहे हैं. उनका सामना कोरिया के जिन्येक ओह से है.
भारतीय हॉकी टीम 4 मैचों में 9 प्वाइंट्स के साथ पूल ए में दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है.
तीरंदाज अतनु दास का अगला मुकाबला अंतिम 16 में जिन्येक ओह से होगा. ये मैच 8.10 बजे खेला जाएगा. अतनु ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराया था. जिन्येक ओह कोरिया के दिग्गज तीरंदाज हैं. वह लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं.
भारत के तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 का मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हरा दिया है. अतनु दास ने पहले सेट में 27, दूसरे में 27, तीसरे में 28 , चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया. वहीं देंग यू चेंग ने पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे में 26, चौथे में 28 और पांचवें में 26 का स्कोर किया. अतनु दास ने पहला, तीसरा और पांचवां सेट जीता. जबकि देंग यू चेंग ने दूसरा और चौथा सेट जीता. हर सेट पर 2 अंक मिलते हैं.
पांचवें सेट से पहले दोनों ने दो-दो सेट जीते थे. आखिरी तीर चलाने से पहले भी दोनों बराबर थे. 10-9 पर निशाना लगा था, लेकिन आखिरी तीर पर देंग यू चेंगके तीरंदाज ने सात पर निशाना लगाया और अतनु ने 9 पर निशाना लगाकर जीत हासिल की.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: सिंधु जोरदार फॉर्म में, डेनमार्क की मिया को हरा पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में
हॉकी में भारत की पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है. भारत की ओर से वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. भारतीय टीम की इस ओलंपिक में ये तीसरी जीत है. उसने इससे पहले स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत हासिल की थी.
अर्जेंटीना ने पहला गोल दाग दिया है. भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी, उसके पास इसे और मजबूत करने का मौका था, लेकिन उसने गंवा दिया. अर्जेंटीना की ओर से 47वें मिनट में गोल आया. Maico Casella ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया.
तीसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया की ओर से गोल वरुण कुमार ने 43वें मिनट में किया.
हॉकी में भारत की पुरुष टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. वह अर्जेंटीना से 1-0 से आगे हो गई है. ये गोल तीसरे क्वार्टर में आया. 43वें मिनट में किया गया ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. वरुण कुमार ने ये गोल किया. ये उनका पहला ओलंपिक है. इससे पहले 41 मिनट में भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था, जिसके परिणाम में एक और कॉर्नर मिला. रुपिंदर पाल सिंह इसमें गोल करने में नाकाम रहे.
पीवी सिंधु अंतिम 8 में पहुंच गई हैं. उन्होंने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने पहला गेम 21-15 और दूसरा 21-13 से अपने नाम किया. ये मैच 41 मिनट तक चला.
पीवी सिंधु का दूसरे गेम में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है. वह 11-6 से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहला गेम 21-15 से जीता था. सिंधु अगर ये मैच जीत जाती हैं तो वह अंतिम 8 में प्रवेश कर जाएंगी.
क्या 287 का स्कोर पर्याप्त होने जा रहा है? राही सरनोबत को कल रैपिड राउंड में उतरना है. अगर उन्हें टॉप 8 में जगह बनाकर महिला 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जल्द मनु भाकर भी एक्शन में होंगी.
हॉकी में दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. स्कोर 0-0 से बराबर है. भारत को अब भी पहले पेनल्टी कॉर्नर की तलाश है.
पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ पहला गेम जीत लिया है. उन्होंने 21-15 से ये गेम अपने नाम किया. वह 1-0 से आगे हो गई हैं. पहला गेम 22 मिनट तक चला. सिंधु को मिया से कड़ी टक्कर मिल रही है.
हॉकी में पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है. भारत और अर्जेंटीना दोनों ही टीमों का गोल का खाता नहीं खुला है. भारत के पास गोल करने के कई मौके थे लेकिन वे चूक गए.
पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ अटैंकिंग शॉट लगा रही हैं. सिंधु पूरे फॉर्म में हैं. वह पहले गेम में 13-10 से आगे चल रही हैं. ध्यान रहे, सिंधु ने कल कहा था कि मिया आक्रामक हैं और वह भी तेज शुरुआत करना चाहेंगी. उन्होंने ठीक वैसा ही किया है. अभी लंबा रास्ता तय करना है.
हॉकी की बात करें तो दूसरा क्वार्टर चल रहा है. अब तक भारतीय टीम हावी रही है. भारतीय टीम आक्रामक हॉकी खेल रही है. हालांकि वह अब तक एक भी गोल करने में असफल रही है. अर्जेंटीना को भी पहले गोल का इंतजार है. फिलहाल स्कोर 0-0 है और दूसरा क्वार्टर समाप्त होने में 5.53 मिनट बाकी हैं.
पीवी सिंधु का मैच शुरू हो गया है. उनका मुकाबला अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हो रहा है. पहले गेम में सिंधु 5-3 से आगे चल रही हैं.
शूटर राही सरनोबत के लिए तीसरी सीरीज अच्छी नहीं रही है. वह पहली दो सीरीज में लगातार 10 और 9 का शॉट लगा रही थीं, लेकिन तीसरी सीरीज में उन्होंने 8 का शॉट का लगाया. तीसरी सीरीज में वह 94 का स्कोर कर पाईं. वह 7 वें स्थान पर हैं.
शटलर पीवी सिंधु अब से कुछ देर में एक्शन में होंगी. टोक्यो के मुसाशिनो स्पोर्ट्स प्लाजा के कोर्ट 3 पर अब से कुछ ही मिनटों में उनका मुकाबला शुरू होगा. वह अंतिम 16 के महिला एकल राउंड में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी.
भारत की पुरुष हॉकी टीम का मैच शुरू हो गया है. भारतीय टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से हो रहा है. 8 मिनट का खेल हो चुका है और स्कोर 0-0 है.
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल में बेहतरीन शुरुआत की है. पहली सीरीज समाप्त होने के बाद वह टॉप 5 में रहीं. उन्होंने 96 अंक बटोरे.
मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक के तीसरे इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. ये उनका आखिरी इवेंट है. वहीं, राही सरनोबत इस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं. राही सरनोबत ने प्रिसिजन राउंड में सटीक शुरुआत की है. जबकि, मनु भाकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. ध्यान रहे, प्रिसिजन राउंड में प्रत्येक शूटर के पास 10 शॉट्स की 3 सीरीज़ होंगी, जबकि कल होने वाली रैपिड में भी 10 शॉट्स की ३ सीरीज़ होंगी.
अब से कुछ देर बाद भारत की पुरुष हॉकी टीम मैदान में उतरेगी. उसका मुकाबला अर्जेंटीना से होगा. सुबह 6 बजे ये मैच शुरू होगा. भारतीय टीम इस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वह तीन मैच खेली है और दो में जीत हासिल की है. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से हार मिली थी. वह न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ जीत हासिल की थी.
निशानेबाजी में भारत का मुकाबला जारी है. भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में शिरकत कर रही हैं. ये क्वालिफिकेशन राउंड है और फाइनल में पहुंचने के लिए राही सरनोबत और मनु भाकर को टॉप 8 में रहना होगा.
रोइंग में भारत के अरविंद और अर्जुन बी फाइनल में 5वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वे 11वें स्थान पर रहे.
2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं और 6 बार वर्ल्ड चैंपियम एमसी मैरी कॉम आज रिंग में अपना दम दिखाएंगी. उनका मुकाबला दोपहर 3:30 बजे कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से होगा.
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम-16 इवेंट में गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. बुधवार को सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया था. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता था.
टोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में भारतीय स्क्वाड ने अब तक निराश ही किया है, लेकिन आज फिर से मनु भाकर से उम्मीद है. सुबह 5:30 बजे महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफेशन के पहले दौर में भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर खेलेंगी.
हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला आज अर्जेंटिना से होगा. ये भारतीय टीम का चौथा मैच है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीतकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हार गई थी. हालांकि, तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और स्पेन को 3-0 से हराया.
गोल्फ
- सुबह 4.00 बजे से- अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले
नौकायन
- सुबह 5:20 से: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन)
निशानेबाजी
- सुबह 5:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन
घुड़सवारी
- सुबह 6:00 बजे: फौवाद मिर्जा
हॉकी
- सुबह 6:00 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल-ए मैच
बैडमिंटन
- सुबह 6:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क), महिला एकल अंतिम-16
तीरंदाजी
- सुबह 7:30 बजे: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपे), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 एलिमिनेशन मैच,
सेलिंग
- सुबह 8:35 बजे से- केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ
- नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस
- विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस
मुक्केबाजी
- सुबह 8:48 बजे: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम-16
- दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16
स्विमिंग
- दोपहर 4:16 बजेः साजन प्रकाश, मेन्स 100 मीटर बटरफ्लाय- हीट 2
टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा था. बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग से देश के लिए अच्छी खबर आई. तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है. तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा दिया है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं. भारत के खाते में अब तक एक मेडल है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है.