Advertisement

Tokyo Olympics Day 8: भारत का बॉक्सिंग में एक मेडल पक्का, सिंधु सेमीफाइनल में, हॉकी में भी जीत

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 जुलाई 2021, 6:31 PM IST

टोक्यो ओलंपिक के 8वें दिन भारत ने एक मेडल पक्का कर लिया. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है. शटलर पीवी सिंधु ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वह सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. 

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का 8वां दिन
  • शटलर सिंधु मेडल से एक जीत दूर
  • लवलीना बोरगोहेन ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
  • तीरंदाज दीपिका कुमारी मेडल की रेस से बाहर

टोक्यो ओलंपिक के 8वें दिन भारत ने एक मेडल पक्का कर लिया. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है. शटलर पीवी सिंधु ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वह जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं.

4:42 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने जापान को 5-3 से हराया

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाया है. उसने पूल ए के अपने आखिरी मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है. भारत की ये चौथी जीत है. उसने स्पेन, न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना को भी मात दी है. भारत को सिर्फ एक मैच में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. जापान के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के लिए दो गोल गुरजंत, दो हरमनप्रीत सिंह और एक नीलकांता शर्मा ने किया.

4:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का पांचवां गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है. 56वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजंत ने इसे गोल में तब्दील किया. गुरजंत का मैच में ये दूसरा गोल है. भारत 5-2 से आगे हो गया है. 
 

4:25 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का चौथा गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इस मैच में चौथा गोल किया. 51वें मिनट में नीलकांता शर्मा ने ये गोल किया. भारत जापान से 4-2 से आगे हो गया है. 

4:16 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे क्वार्टर के इंडिया आगे

Posted by :- Devang Gautam

तीन क्वार्टर के बाद टीम इंडिया 3-2 से आगे है. इस क्वार्टर के खत्म होने के कुछ समय पहले ही भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. हरमनप्रीत हालांकि इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. इसके बाद भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर की मांग की जो नकार दी गई. 

Advertisement
4:02 PM (3 वर्ष पहले)

इंडिया 3-2 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

जापान ने 31वें मिनट में गोल कर भारत की बराबरी की, लेकिन इसके तुरंत ही बाद भारत ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए तीसरा गोल शमशेर ने किया. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने में 6.40 मिनट बाकी हैं. भारत 3-2 से आगे है.

3:44 PM (3 वर्ष पहले)

हाफ टाइम तक भारत 2-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

हाफ टाइम तक भारत जापान पर 2-1 की बढ़त बनाया हुआ है. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया. भारत के लिए इस क्वार्टर में गुरजंत ने गोल किया तो जापान के लिए केंटा टनाका ने गोल दागा. 

3:38 PM (3 वर्ष पहले)

जापान का पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे क्वार्टर में जापान ने भी दम दिखाया है. उसने अपना खाता खोल लिया है. बीरेंदर लाकड़ा गेंद को रोक नहीं पाए और केंटा टनाका ने जापान के लिए इस मैच में अपना पहला गोल किया है. जापान के लिए यह गोल 19वें मिनट में आया. हालांकि भारत अब भी आगे है. वह 2-1 की बढ़त बनाया हुआ है. 
 

3:30 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने दागा दूसरा गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने दूसरे क्वार्टर में क्या शानदार शुरुआत की है. उसने 17वें मिनट में गोल दाग दिया है. भारत का इस मैच में ये दूसरा गोल है. गुरजंत ने सिमरनजीत सिंह के पास पर मैदानी गोल किया. भारत 2-0 से आगे हो गया है. 

Advertisement
3:20 PM (3 वर्ष पहले)

हरमनप्रीत ने दागा गोल

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 12वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागा. हरमनप्रीत सिंह का इस ओलंपिक में ये चौथा गोल है. भारत पहले क्वार्टर में जापान पर पूरी तरह से हावी रहा है.

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की पुरुष हॉकी टीम का मैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पुरुष हॉकी टीम का मैच जापान से हो रहा है. पूल ए के इस मैच में अब तक 8 मिनट का खेल हो चुका है. स्कोर 0-0 है. भारतीय टीम इस ओलंपिक में अब तक तीन मैच जीत चुकी है. वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.

2:53 PM (3 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है. सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी. कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला. सिंधु ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह मेडल से एक जीत दूर हैं.

2:46 PM (3 वर्ष पहले)

आगे हुईं यामागुची

Posted by :- Devang Gautam

बैडमिंटन फैन्स जैसा मैच चाह रहे थे वैसा ही देखने को मिल रहा है. सिंधु और यामागुची के बीच क्या जोरदार टक्कर चल रही है. दोनों के बीच लंबी रैलियां हो रही हैं. यामागुची सिंधु को थकाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन भारतीय की बैडमिंटन स्टार अपना पूरा समय ले रही है. दूसरे गेम में यामागुची आगे हो गई हैं. वह 18-16 से आगे हो गई हैं. 
 

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे गेम में भी सिंंधु आगे

Posted by :- Devang Gautam

सिंधु दूसरे गेम में भी आगे चल रही हैं. इंटरवल तक उन्होंने 11-6 की बढ़त बना ली है. सिंधु पहला गेम जीत चुकी हैं. लेकिन अकाने यामागुची की भी तारीफ करनी होगी, वो डटकर सिंधु का मुकाबला कर रही हैं. वह इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं. 

Advertisement
2:21 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु ने पहला गेम जीता

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने पहला गेम जीत लिया है. उन्होंने 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया. ये गेम 23 मिनट तक चला. सिंधु 1-0 से आगे हो गई हैं. सिंधु का डिफेंस और अटैक मास्टरक्लास रहा है. एक दो रैलियों को छोड़कर यामागुची मुश्किल में दिखी हैं. सिंधु रैलियों में अपना समय ले रही हैं. 

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

सिंधु-यामागुची के बीच जोरदार टक्कर

Posted by :- Devang Gautam

सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है. दोनों के बीच वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन देखने को मिल रहा है. सिंधु पहले गेम में 18-11 से आगे चल रही हैं. 

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु़ ने बनाई शुरुआती बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु ने शुरुआती बढ़त बना ली है. सिंधु ने शुरुआत ढीली की थी, लेकिन गेम के आगे बढ़ने के साथ उन्होंने रफ्तार पकड़ ली है. वह पहले गेम में 11-8 से आगे चल रही हैं. 

2:03 PM (3 वर्ष पहले)

आगे चल रही हैं सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

जापान की अकाने यामागुची पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर दे रही हैं. पहला गेम में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है. सिंधु फिलहाल 8-6 से आगे चल रही हैं. 
 

1:56 PM (3 वर्ष पहले)

शुरू हुआ सिंधु का मैच

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला शुरू हो गया है. 

Advertisement
1:48 PM (3 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है मैच

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु और अकाने यामागुची के मुकाबले का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. मैच बस अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. 
 

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

मैच शुरू होने में देरी

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच मुकाबला 01.15 बजे शुरू होना था. लेकिन किसी वजह से मैच शुरू होने में देरी है.

1:13 PM (3 वर्ष पहले)

यामागुची के खिलाफ शानदार है सिंधु का रिकॉर्ड

Posted by :- Devang Gautam

सिंधु का यामागुची के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने यामागुची के खिलाफ 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हुए पिछले मुकाबले में सिंधु ने बाजी मारी थी.

सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में भी पदक की उम्मीद की जा रही है. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ग्रुप-जे में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था. 

1:04 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में सिंधु का मैच

Posted by :- Devang Gautam

स्टार शटलर पीवी सिंधु का मैच कुछ देर में शुरू होने वाला है. वह महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची का सामना करेंगी. ये मुकाबला 1.15 बजे से होगा. जो भी खिलाड़ी इस मुकाबले को अपने नाम करता है वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा. 
 

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

दीपिका से थी मेडल जीतने की उम्मीद

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी को ये हार बहुद दर्द देगा. वह दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज हैं. दीपिका मेडल का सपना लेकर टोक्यो पहुंची थीं. वह मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कोई कमाल नहीं कर सकी थीं. वहां पर हारने के बाद उनके पास महिला व्यक्तिगत में पदक जीतने का मौका था. दीपिका इससे पहले लंदन ओलंपिक में राउंड ऑफ 64 में बाहर हो गई थीं. रियो ओलंपिक में वह अंतिम-16 तक का सफर तय कर पाई थीं. 27 वर्षीय दीपिका से टोक्यो में मेडल जीतने की उम्मीदें थीं, लेकिन वह अंतिम-8 तक का ही सफर तय कर पाईं. 

Advertisement
12:01 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

आज भारत के ये मुकाबले बचे हैं

हॉकी 

दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच

बैडमिंटन

दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल 

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

0-6 से हारीं दीपिका

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी कोरिया की सान अन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का मैच 0-6 से हारी हैं. दीपिका ने तीसरे सेट में 7, 8, 9 का स्कोर किया. वहीं, आन सन का निशाना 8, 9, 9 पर लगा. वर्ल्ड नंबर 1 दीपिका इस मैच में शुरू से लय में नजर नहीं आ रही थीं. वह पूरे मैच में सिर्फ 2 बार 10 का स्कोर कर पाईं. आन सन की बात करें तो उन्होंने तीन बार 10 पर निशाना लगाया. 

11:43 AM (3 वर्ष पहले)

दीपिका कुमारी की हार

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी तीसरा सेट भी हार गई हैं. इस हार के साथ भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वह मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. 

11:38 AM (3 वर्ष पहले)

0-4 से पीछे हुईं दीपिका

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी 0-4 से पीछे हो गई हैं. दूसरा सेट भी कोरिया की सान अन ने जीता. आन सन ने इस सेट में 9, 10 और 7 का स्कोर किया. वहीं दीपिका का निशाना 10, 7, 7 पर लगा. 

11:33 AM (3 वर्ष पहले)

दीपिका पहला सेट हारीं

Posted by :- Devang Gautam

दीपिका कुमारी पहला सेट हार गई हैं. कोरिया की सान अन ने पहले सेट 10, 10, 10 का स्कोर किया. दीपिका का स्कोर 7, 10, 10 का रहा. पहला सेट जीतने के बाद सान अन 2-0 से आगे हो गई हैं.

Advertisement
11:30 AM (3 वर्ष पहले)

दीपिका का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला शुरू हो गया है. वह महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच खेल रही हैं. उनका सामना कोरिया की सान अन से है.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है दीपिका कुमारी का मैच

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज दीपिका कुमारी का मैच शुरू होने वाला है. वह महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. दीपिका का सामना कोरिया की सान अन से होगा.

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

महिला हॉकी टीम की पहली जीत

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में अपनी जीत हासिल कर ली है. रानी रामपाल की इस टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बनी हुई है. भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया. भारत के पास जीत के मार्जिन को और विशाल करने का मौका था. उसे 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे. भारत इसे एक भी गोल में नहीं बदल पाया.

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में दीपिका का मैच

Posted by :- Devang Gautam

अब से कुछ देर में तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला होगा. वह महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. ये मैच 11.15 बजे से होगा. दीपिका का सामना कोरिया की सान अन से होगा. 

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

लवलीना का अगल मैच बुधवार को

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. ये मुकाबला बुघवार को होगा. 
 

Advertisement
10:30 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 0-0

Posted by :- Devang Gautam

भारत और आयरलैंड की महिला हॉकी टीम के बीच मैच जारी है. तीन क्वार्टर समाप्त हो चुके हैं. दोनों टीमें के गोल का खाता अब तक नहीं खुला है. अगले 15 मिनट भारत के लिए अहम होने वाले हैं. भारत को अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो ये मैच उसके लिए जीतना जरूरी है.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने गंवाए मौके

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी आक्रामक हॉकी खेल रही है. उसने गोल करने के अब तक कई मौके बनाए हैं. भारत को अब तक 14 पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके हैं, लेकिन उसे गोल में बदलने में खिलाड़ी नाकाम रहे हैं. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने में 2 मिनट बाकी हैं. स्कोर 0-0 से बराबर है.

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

हाफ टाइम के बाद क्या स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में भारत की महिला टीम का मैच आयरलैंड से हो रहा है. हाफ टाइम हो गया है. दोनों टीमों का गोल का खाता नहीं खुला है. भारत ने गोल करने के कई बनाए. भारत को पहले हाफ में 10 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन उनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदला गया. 

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

दुती चंद ने किया निराश

Posted by :- Devang Gautam

धावक दुती चंद से टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने निराश किया है. वह महिलाओं की 100 मीटर (हीट 5) में सातवें स्थान पर रही हैं. 

9:53 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद बॉक्सर लवलीना

Advertisement
9:43 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारत के अगले मुकाबले

तीरंदाजी

सुबह 11:15 बजे से- क्वार्टर फाइनल मुकाबले

दोपहर 12:15 बजे से- सेमीफाइनल मुकाबले

दोपहर 01:00 बजे - कांस्य पदक मैच

दोपहर 01:15 बजे- स्वर्ण पदक मैच

बैडमिंटन

दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल 

हॉकी 

दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच
 

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

हॉकी का मैच जारी

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम का मैच आयरलैंड से हो रहा है. पहला क्वार्टर समाप्त होने के बाद स्कोर 0-0 है. भारत ने पहले क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया है. हालांकि उसके पास गोल करने का मौका था, लेकिन पहले के मैचों की तरह इस बार भी महिला टीम चूक गई. भारत को शुरुआती समय में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसे गोल में तब्दील करना भारतीय टीम भूल गई है. 

9:32 AM (3 वर्ष पहले)

जानें- लवलीना बोरगोहेन के बारे में 

Posted by :- Devang Gautam

लवलीना बोरगोहेन सिर्फ 24 साल की हैं. उन्होंने असम के एक छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है. लवलीना बोरगोहेन असम के गोलाघाट जिले में पड़ने वाली सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की रहने वाली हैं. उनके गांव में महज 2 हजार की आबादी है. 

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. 1.77 मीटर लंबी लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रही हैं. 

पूरी खबर पढ़ें- Tokyo Olympics: मोहम्मद अली की फैन हैं 24 साल की लवलीना, एक अखबार ने बदली जिंदगी

9:20 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ओवरऑल ओलंपिक मुक्केबाजी में भारत- तीसरा पदक पक्का

विजेंदर सिंह
कांस्य पदक: बीजिंग ओलंपिक (2008)

एमसी मैरीकॉम
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

लवलीना बोरगोहेन
टोक्यो ओलंपिक (2020)

Advertisement
9:12 AM (3 वर्ष पहले)

लवलीना बोरगोहेन ने रचा इतिहास

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं. इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी. 

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरा राउंड लवलीना ने 5-0 से जीता

Posted by :- Devang Gautam

पहला राउंड कांटे का था, लेकिन दूसरे राउंड में लवलीना हावी रहीं. उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया. वह जीत के करीब हैं. उन्होंने दोनों राउंड जीता है. 

8:58 AM (3 वर्ष पहले)

लवलीना ने जीता पहला राउंड

Posted by :- Devang Gautam

लवलीना इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. उन्होंने पहला राउंड जीत लिया है. लवलीना ने 3-2 से ये राउंड जीता है. 

8:53 AM (3 वर्ष पहले)

लवलीना बोरगोहेन का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का मैच शुरू हो गया है. वह महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन का सामना कर रही हैं. 

8:42 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये हैं अगले मुकाबले

बॉक्सिंग- सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल

एथलेटिक्स

-सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5 

-सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट 

Advertisement
8:36 AM (3 वर्ष पहले)

0-5 से हारीं सिमरनजीत

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत को निराशा मिली है. सिमरनजीत कौर महिला 60 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में हर गई हैं. वह पहले दौर में ही बाहर हो गईं. थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी ने उन्हें 5-0 से हराया. सुदापोर्न सीसोंदी तीनों राउंड में जीतने में सफल रहीं. इस हार के साथ सिमरनजीत का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है.

8:30 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरा राउंड भी हारीं सिमरनजीत

Posted by :- Devang Gautam

सिमरनजीत कौर दूसरा राउंड भी हार गई हैं. इस दौर में भी उन्हें 0-5 से हार मिली है. उनके लिए अब यहां से वापसी करना मुश्किल है. 

8:25 AM (3 वर्ष पहले)

पहला राउंड हारीं सिमरनजीत कौर

Posted by :- Devang Gautam

सिमरनजीत कौर पहला राउंड हार गई हैं. वह 0-5 से ये राउंड हारी हैं. सिमरनजीत कौर पहली बार ओलंपिक में उतर रही हैं और इसका दबाव साफ उनके खेल में देखा जा रहा है. सिमरनजीत दबाव में हैं. 
 

8:20 AM (3 वर्ष पहले)

सिमरनजीत कौर का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर सिमरनजीत कौर का मुकाबला शुरू हो गया है. वह महिला 60 किलो के अंतिम-16 में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी का सामना कर रही हैं. 
 

8:10 AM (3 वर्ष पहले)

भारत के खाते में आज आ सकता है गोल्ड

Posted by :- Devang Gautam

भारत के लिए आज का दिन बड़ा है. तीरंदाज दीपिका कुमारी के पास आज गोल्ड मेडल जीतने का मौका है. वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. उनका अगला मुकाबला सुबह 11.15 बजे होगा. दीपिका अगर इस मैच को जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ये मैच 12.15 बजे से होगा. इसके बाद दोपहर 01.00 बजे कांस्य पदक के लिए मैच होगा. इसके कुछ मिनट बाद यानी 1.15 बजे गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा. दीपिका अगर ये सभी पड़ाव पार कर जाती हैं तो वह आज भारत को गोल्ड मेडल दिला सकती हैं. 

Advertisement
7:53 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

अगले कुछ घंटे में भारत के ये मुकाबले

हॉकी 

सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच 

मुक्केबाजी 

सुबह 08:18 बजे: सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16 

सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल

एथलेटिक्स 

सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5 

सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट 

तीरंदाजी 

सुबह 11:15 बजे से- क्वार्टर फाइनल मुकाबले

दोपहर 12:15 बजे से- सेमीफाइनल मुकाबले

दोपहर 01:00 बजे - कांस्य पदक मैच

दोपहर 01:15 बजे- स्वर्ण पदक मैच

7:38 AM (3 वर्ष पहले)

फाइनल में नहीं पहुंच पाईं मनु भाकर

Posted by :- Devang Gautam

मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया है. वह 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं. मनु को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-8 में रहने था. वह 11वें स्थान पर रहीं.  उन्होंने रेपिड राउंड में 290 और प्रिसीजन राउंड में 292 अंक जुटाए. प्रिसीजन राउंड में वह पांचवें स्थान पर थीं. मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक से खाली हाथ लौटेंगी. उन्होंने एक भी मेडल नहीं जीता है.

7:25 AM (3 वर्ष पहले)

290 अंक हासिल कर पाईं मनु भाकर

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाज मनु भाकर रेपिड राउंड में 290 अंक हासिल कर पाईं. वह फिलहाल 11वें स्थान पर हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए मनु को टॉप 8 में रहना होगा. उन्होंने रेपिड राउंड की पहली सीरीज में 96, दूसरी और तीसरी सीरीज में 97-97 अंक बटोरे.

7:10 AM (3 वर्ष पहले)

ऐसे सूर्खियों में आए थे अविनाश साबले

Posted by :- Devang Gautam

अविनाश साबले महाराष्ट्र के बीड़ में रहने वाले एक किसान परिवार से आते हैं. साबले ओलंपिक में पहली पार हिस्सा ले रहे हैं. वह पिछले साल सूर्खियों में आए थे. उन्होंने दिल्ली हाफ मैराथन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था. साबले ने ये रेस एक मिनट 30 सेकेंड में पूरी की थी. साबले से पहले किसी भी भारतीय ने हाफ मैराथन 61 मिनट से कम समय में पूरी नहीं की थी. 

6:48 AM (3 वर्ष पहले)

फाइनल में जगह बनाने से चूके अविनाश साबले

Posted by :- Devang Gautam

अविनाश साबले ने  8:18.12 समय के साथ तो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है, लेकिन वह फाइनल में जगह नहीं बना पाए. वह 7वें स्थान पर रहे. साबले ने मार्च में फेडरेशन कप में बनाया 8: 20. 20 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.

Advertisement
6:41 AM (3 वर्ष पहले)

ऐसे चूक गए अविनाश साबले

Posted by :- Devang Gautam

अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. वह हीट 2 के राउंड में 8:18.12 समय के साथ 7वें स्थान पर रहे. अविनाश 1000 मीटर के खत्म होने तक छठे स्थान पर थे. 2000 मीटर के पूरा होने तक वह एक स्थान खिसके और सातवें नंबर पर पहुंचे. ओवरऑल वह 13वें नंबर पर रहे.

6:32 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज जारी है. इसमें भारत के अविनाश साबले हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कुल तीन हीट होते हैं. हर हीट में टॉप-3 में रहने वाले धावक अगले दौर में प्रवेश करते हैं. साबले ने अच्छी शुरुआत की है. कुल साढ़े सात लैप्स होते हैं. 

6:20 AM (3 वर्ष पहले)

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं दीपिका

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी से भारत के लिए अच्छी खबर है. दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दीपिका ने 6-5 से ये बेहद करीबी मुकाबला जीता. शूटऑफ में सेनिया 7 पर ही निशाना लगा पाईं. जबकि दीपिका का तीर 10 पर लगा. दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया ने दूसरे और पांचवें सेट पर कब्जा किया. चौथा सेट बराबर रहा. 

6:10 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरा सेट दीपिका ने जीता

Posted by :- Devang Gautam

तीसरा सेट दीपिका ने जीत लिया है. उन्होंने इस सेट में 28 का स्कोर किया. सेनिया का स्कोर 26 का रहा. दीपिका ने इस जीत के साथ 4-2 की बढ़त बना ली है. दीपिका और सेनिया के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक है. दोनों के बीच जोरदार टक्कर है. 

6:07 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे सेट में सेनिया ने की वापसी

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे सेट में सेनिया पेरोवा ने वापसी की. ये सेट उन्होंने जीत लिया है. सेनिया ने इस सेट में 27 का स्कोर किया तो दीपिका का स्कोर 26 का रहा. मैच 2-2 से बराबर हो गया है.

Advertisement
6:05 AM (3 वर्ष पहले)

पहला सेट दीपिका के नाम

Posted by :- Devang Gautam

पहला सेट दीपिका कुमारी के नाम रहा है. उन्होंने 2-0 की बढ़त बना ली है. दीपिका ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो सेनिया का स्कोर 26 का रहा. दीपिका का निशाना 9, 10, 9 पर लगा तो सेनिया ने 10, 9, 7 पर निशाना मारा.

6:02 AM (3 वर्ष पहले)

दीपिका का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज दीपिका कुमारी का मैच शुरू हो गया है. वह प्री क्वार्टर फाइनल का मैच खेल रही हैं. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा से हो रहा है.

6:00 AM (3 वर्ष पहले)

राही सरनोबत ने निराश किया

Posted by :- Devang Gautam

राही सरनोबत ने निराश किया है. वह रेपिड राउंड में फिलहाल 31वें स्थान पर हैं. उन्होंने 96, 94, 96 अंक हासिल किए. उन्होंने अपने क्वॉलिफिकेशन राउंड में कुल 573 अंक हासिल किए.

5:50 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में होंगे भारत के ये मैच

मुक्केबाजी 

सुबह 08:18 बजे: सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16 

सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल

हॉकी 

सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच 

एथलेटिक्स 

सुबह 06:17 बजे: अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2

सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5 

सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट 

तीरंदाजी 

सुबह 06.00 बजे: दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच

5:48 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में दीपिका का मैच

Posted by :- Devang Gautam

अब से कुछ देर में तीरंदाज दीपिका कुमारी एक्शन में होंगी. दीपिका प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच खेलने उतरेंगी. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा से होगा. ये मैच सुबह 6.00 बजे शुरू होगा. 

Advertisement
5:37 AM (3 वर्ष पहले)

एक्शन में मनु भाकर

Posted by :- Devang Gautam

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के रैपिड राउंड की शुरुआत हो गई है. इसमें भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत शिरकत कर रही हैं.

5:23 AM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में एक्शन में होंगी निशानेबाज

Posted by :- Priyank Dwivedi

अब से कुछ ही देर में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की राही सरनोबात और मनु भाकर अपना दम दिखाएंगी.

4:58 AM (3 वर्ष पहले)

आज से एथलेटिक्स खेलों की शुरुआत

Posted by :- Priyank Dwivedi

टोक्यों ओलंपिक में आज से एथलेटिक्स खेलों की शुरुआत होने जा रही है. भारत के इतिहास की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. 

4:56 AM (3 वर्ष पहले)

लवलीना आज जीतीं तो ब्रॉन्ज पक्का

Posted by :- Priyank Dwivedi

लवलीना ने वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया. लवलीना मेडल से बस एक जीत दूर हैं. लवलीना का आज चीन की निएन चिन चेन से मुकाबला होगा. अगर लवलीना ये मुकाबला जीत जातीं हैं, तो ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा.

4:33 AM (3 वर्ष पहले)

मनु भाकर और दीपिका कुमारी से उम्मीद

Posted by :- Priyank Dwivedi

निशानेबाज मनु भाकर ने महिला 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहता है तो वो फाइनल में पहुंच सकती हैं. वहीं, राही सरनोबात से भी वापसी की उम्मीद है. जबकि, दुनिया की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी से भी मेडल की आस है. दीपिका अंतिम-8 में जगह बना चुकी हैं. दीपिका टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने की दावेदार हैं.

Advertisement
4:23 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की महिला मुक्केबाजों ने दिखाया दम

Posted by :- Priyank Dwivedi

भारत की महिला मुक्केबाजों ने इस ओलंपिक में अपने पंच का दम दिखाया है. लवलीना बोरगोहेन और पूजा रानी अंतिम-8 में प्रवेश कर चुकी हैं. लवलीना और पूजा रानी का ये पहला ओलंपिक है और दोनों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की.

4:17 AM (3 वर्ष पहले)

आज पक्के हो सकते हैं तीन मेडल?

Posted by :- Priyank Dwivedi

1. निशानेबाजीः महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल रैपिड क्वालिफिकेशन में मनु भाकर अगर जीतती हैं, तो वो फाइनल में पहुंच जाएंगी.

2. तीरंदाजीः तीरंदाज दीपिका कुमारी अंतिम-8 में पहुंच चुकी हैं. आज उनका मुकाबला सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिती) से है. अगर दीपिका यहां जीतती हैं तो अंतिम-4 में पहुंच जाएंगी, जहां वो मेडल से बस एक कदम दूर होंगी.

3. मुक्केबाजीः 69 किलो कैटेगरी में भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे) से है. लवलीना यहां जीतीं तो ब्रॉन्ज पक्का है.

4:05 AM (3 वर्ष पहले)

सिंधु जीतीं तो सेमीफाइनल में

Posted by :- Priyank Dwivedi

स्टार शटलर पीवी सिंधु गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. सिंधु अगर अपने इसी फॉर्म को जारी रखती हैं तो भारत के खाते में एक और मेडल आना पक्का है. सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी. अकाने यामागुची दुनिया की पांचवीं रैंक की खिलाड़ी हैं. सिंधु अगर ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. 
 

3:37 AM (3 वर्ष पहले)

क्या है भारत का आज का शेड्यूल?

Posted by :- Priyank Dwivedi

गोल्फ 

- सुबह 04:00 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले 

निशानेबाजी 

- सुबह 05:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड 

- सुबह 10.30 बजे: महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल 

तीरंदाजी 

- सुबह 06.00 बजे: दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच

- सुबह 11:15 बजे से- क्वार्टर फाइनल मुकाबले

- दोपहर 12:15 बजे से- सेमीफाइनल मुकाबले

- दोपहर 01:00 बजे - कांस्य पदक मैच

- दोपहर 01:15 बजे- स्वर्ण पदक मैच

एथलेटिक्स 

- सुबह 06:00 बजे: अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2

- सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5 

- सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट 

- शाम 04:42 बजे: मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2 

हॉकी 

- सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच 

- दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच

मुक्केबाजी 

- सुबह 08:18 बजे: सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16 

- सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल

बैडमिंटन

- दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल 

घुड़सवारी 

- दोपहर 02:00 बजे: फौवाद मिर्जा