टोक्यो ओलंपिक के 8वें दिन भारत ने एक मेडल पक्का कर लिया. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है. शटलर पीवी सिंधु ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वह जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं.
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाया है. उसने पूल ए के अपने आखिरी मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है. भारत की ये चौथी जीत है. उसने स्पेन, न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना को भी मात दी है. भारत को सिर्फ एक मैच में हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. जापान के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के लिए दो गोल गुरजंत, दो हरमनप्रीत सिंह और एक नीलकांता शर्मा ने किया.
भारत ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है. 56वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजंत ने इसे गोल में तब्दील किया. गुरजंत का मैच में ये दूसरा गोल है. भारत 5-2 से आगे हो गया है.
भारत ने इस मैच में चौथा गोल किया. 51वें मिनट में नीलकांता शर्मा ने ये गोल किया. भारत जापान से 4-2 से आगे हो गया है.
तीन क्वार्टर के बाद टीम इंडिया 3-2 से आगे है. इस क्वार्टर के खत्म होने के कुछ समय पहले ही भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. हरमनप्रीत हालांकि इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. इसके बाद भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर की मांग की जो नकार दी गई.
जापान ने 31वें मिनट में गोल कर भारत की बराबरी की, लेकिन इसके तुरंत ही बाद भारत ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए तीसरा गोल शमशेर ने किया. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने में 6.40 मिनट बाकी हैं. भारत 3-2 से आगे है.
हाफ टाइम तक भारत जापान पर 2-1 की बढ़त बनाया हुआ है. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया. भारत के लिए इस क्वार्टर में गुरजंत ने गोल किया तो जापान के लिए केंटा टनाका ने गोल दागा.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: सिंधु गोल्ड से दो कदम दूर, यामागुची को हरा सेमीफाइनल में भारतीय शटलर
दूसरे क्वार्टर में जापान ने भी दम दिखाया है. उसने अपना खाता खोल लिया है. बीरेंदर लाकड़ा गेंद को रोक नहीं पाए और केंटा टनाका ने जापान के लिए इस मैच में अपना पहला गोल किया है. जापान के लिए यह गोल 19वें मिनट में आया. हालांकि भारत अब भी आगे है. वह 2-1 की बढ़त बनाया हुआ है.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में क्या शानदार शुरुआत की है. उसने 17वें मिनट में गोल दाग दिया है. भारत का इस मैच में ये दूसरा गोल है. गुरजंत ने सिमरनजीत सिंह के पास पर मैदानी गोल किया. भारत 2-0 से आगे हो गया है.
पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. 12वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागा. हरमनप्रीत सिंह का इस ओलंपिक में ये चौथा गोल है. भारत पहले क्वार्टर में जापान पर पूरी तरह से हावी रहा है.
भारत की पुरुष हॉकी टीम का मैच जापान से हो रहा है. पूल ए के इस मैच में अब तक 8 मिनट का खेल हो चुका है. स्कोर 0-0 है. भारतीय टीम इस ओलंपिक में अब तक तीन मैच जीत चुकी है. वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.
पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है. सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी. कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला. सिंधु ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह मेडल से एक जीत दूर हैं.
बैडमिंटन फैन्स जैसा मैच चाह रहे थे वैसा ही देखने को मिल रहा है. सिंधु और यामागुची के बीच क्या जोरदार टक्कर चल रही है. दोनों के बीच लंबी रैलियां हो रही हैं. यामागुची सिंधु को थकाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन भारतीय की बैडमिंटन स्टार अपना पूरा समय ले रही है. दूसरे गेम में यामागुची आगे हो गई हैं. वह 18-16 से आगे हो गई हैं.
सिंधु दूसरे गेम में भी आगे चल रही हैं. इंटरवल तक उन्होंने 11-6 की बढ़त बना ली है. सिंधु पहला गेम जीत चुकी हैं. लेकिन अकाने यामागुची की भी तारीफ करनी होगी, वो डटकर सिंधु का मुकाबला कर रही हैं. वह इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं.
पीवी सिंधु ने पहला गेम जीत लिया है. उन्होंने 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया. ये गेम 23 मिनट तक चला. सिंधु 1-0 से आगे हो गई हैं. सिंधु का डिफेंस और अटैक मास्टरक्लास रहा है. एक दो रैलियों को छोड़कर यामागुची मुश्किल में दिखी हैं. सिंधु रैलियों में अपना समय ले रही हैं.
सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है. दोनों के बीच वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन देखने को मिल रहा है. सिंधु पहले गेम में 18-11 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु ने शुरुआती बढ़त बना ली है. सिंधु ने शुरुआत ढीली की थी, लेकिन गेम के आगे बढ़ने के साथ उन्होंने रफ्तार पकड़ ली है. वह पहले गेम में 11-8 से आगे चल रही हैं.
जापान की अकाने यामागुची पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर दे रही हैं. पहला गेम में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है. सिंधु फिलहाल 8-6 से आगे चल रही हैं.
पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला शुरू हो गया है.
पीवी सिंधु और अकाने यामागुची के मुकाबले का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. मैच बस अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है.
पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच मुकाबला 01.15 बजे शुरू होना था. लेकिन किसी वजह से मैच शुरू होने में देरी है.
सिंधु का यामागुची के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने यामागुची के खिलाफ 18 में से 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हुए पिछले मुकाबले में सिंधु ने बाजी मारी थी.
सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में भी पदक की उम्मीद की जा रही है. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ग्रुप-जे में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था.
स्टार शटलर पीवी सिंधु का मैच कुछ देर में शुरू होने वाला है. वह महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची का सामना करेंगी. ये मुकाबला 1.15 बजे से होगा. जो भी खिलाड़ी इस मुकाबले को अपने नाम करता है वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा.
दीपिका कुमारी को ये हार बहुद दर्द देगा. वह दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज हैं. दीपिका मेडल का सपना लेकर टोक्यो पहुंची थीं. वह मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कोई कमाल नहीं कर सकी थीं. वहां पर हारने के बाद उनके पास महिला व्यक्तिगत में पदक जीतने का मौका था. दीपिका इससे पहले लंदन ओलंपिक में राउंड ऑफ 64 में बाहर हो गई थीं. रियो ओलंपिक में वह अंतिम-16 तक का सफर तय कर पाई थीं. 27 वर्षीय दीपिका से टोक्यो में मेडल जीतने की उम्मीदें थीं, लेकिन वह अंतिम-8 तक का ही सफर तय कर पाईं.
आज भारत के ये मुकाबले बचे हैं
हॉकी
दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच
बैडमिंटन
दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल
दीपिका कुमारी कोरिया की सान अन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल का मैच 0-6 से हारी हैं. दीपिका ने तीसरे सेट में 7, 8, 9 का स्कोर किया. वहीं, आन सन का निशाना 8, 9, 9 पर लगा. वर्ल्ड नंबर 1 दीपिका इस मैच में शुरू से लय में नजर नहीं आ रही थीं. वह पूरे मैच में सिर्फ 2 बार 10 का स्कोर कर पाईं. आन सन की बात करें तो उन्होंने तीन बार 10 पर निशाना लगाया.
दीपिका कुमारी तीसरा सेट भी हार गई हैं. इस हार के साथ भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वह मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं.
दीपिका कुमारी 0-4 से पीछे हो गई हैं. दूसरा सेट भी कोरिया की सान अन ने जीता. आन सन ने इस सेट में 9, 10 और 7 का स्कोर किया. वहीं दीपिका का निशाना 10, 7, 7 पर लगा.
दीपिका कुमारी पहला सेट हार गई हैं. कोरिया की सान अन ने पहले सेट 10, 10, 10 का स्कोर किया. दीपिका का स्कोर 7, 10, 10 का रहा. पहला सेट जीतने के बाद सान अन 2-0 से आगे हो गई हैं.
तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला शुरू हो गया है. वह महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच खेल रही हैं. उनका सामना कोरिया की सान अन से है.
तीरंदाज दीपिका कुमारी का मैच शुरू होने वाला है. वह महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. दीपिका का सामना कोरिया की सान अन से होगा.
भारत की महिला हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में अपनी जीत हासिल कर ली है. रानी रामपाल की इस टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बनी हुई है. भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया. भारत के पास जीत के मार्जिन को और विशाल करने का मौका था. उसे 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे. भारत इसे एक भी गोल में नहीं बदल पाया.
अब से कुछ देर में तीरंदाज दीपिका कुमारी का मुकाबला होगा. वह महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी. ये मैच 11.15 बजे से होगा. दीपिका का सामना कोरिया की सान अन से होगा.
बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. ये मुकाबला बुघवार को होगा.
भारत और आयरलैंड की महिला हॉकी टीम के बीच मैच जारी है. तीन क्वार्टर समाप्त हो चुके हैं. दोनों टीमें के गोल का खाता अब तक नहीं खुला है. अगले 15 मिनट भारत के लिए अहम होने वाले हैं. भारत को अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना है तो ये मैच उसके लिए जीतना जरूरी है.
भारत की महिला हॉकी आक्रामक हॉकी खेल रही है. उसने गोल करने के अब तक कई मौके बनाए हैं. भारत को अब तक 14 पेनल्टी कॉर्नर मिल चुके हैं, लेकिन उसे गोल में बदलने में खिलाड़ी नाकाम रहे हैं. तीसरा क्वार्टर समाप्त होने में 2 मिनट बाकी हैं. स्कोर 0-0 से बराबर है.
हॉकी में भारत की महिला टीम का मैच आयरलैंड से हो रहा है. हाफ टाइम हो गया है. दोनों टीमों का गोल का खाता नहीं खुला है. भारत ने गोल करने के कई बनाए. भारत को पहले हाफ में 10 पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन उनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदला गया.
धावक दुती चंद से टोक्यो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने निराश किया है. वह महिलाओं की 100 मीटर (हीट 5) में सातवें स्थान पर रही हैं.
टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद बॉक्सर लवलीना
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: लवलीना के धाकड़ पंच से मेडल हुआ पक्का, निएन चिन धराशाई
भारत के अगले मुकाबले
तीरंदाजी
सुबह 11:15 बजे से- क्वार्टर फाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे से- सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 01:00 बजे - कांस्य पदक मैच
दोपहर 01:15 बजे- स्वर्ण पदक मैच
बैडमिंटन
दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल
हॉकी
दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच
भारत की महिला हॉकी टीम का मैच आयरलैंड से हो रहा है. पहला क्वार्टर समाप्त होने के बाद स्कोर 0-0 है. भारत ने पहले क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया है. हालांकि उसके पास गोल करने का मौका था, लेकिन पहले के मैचों की तरह इस बार भी महिला टीम चूक गई. भारत को शुरुआती समय में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसे गोल में तब्दील करना भारतीय टीम भूल गई है.
लवलीना बोरगोहेन सिर्फ 24 साल की हैं. उन्होंने असम के एक छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है. लवलीना बोरगोहेन असम के गोलाघाट जिले में पड़ने वाली सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की रहने वाली हैं. उनके गांव में महज 2 हजार की आबादी है.
दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. 1.77 मीटर लंबी लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रही हैं.
पूरी खबर पढ़ें- Tokyo Olympics: मोहम्मद अली की फैन हैं 24 साल की लवलीना, एक अखबार ने बदली जिंदगी
ओवरऑल ओलंपिक मुक्केबाजी में भारत- तीसरा पदक पक्का
विजेंदर सिंह
कांस्य पदक: बीजिंग ओलंपिक (2008)
एमसी मैरीकॉम
कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
लवलीना बोरगोहेन
टोक्यो ओलंपिक (2020)
बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं. इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से मात दी.
पहला राउंड कांटे का था, लेकिन दूसरे राउंड में लवलीना हावी रहीं. उन्होंने 5-0 से ये राउंड अपने नाम किया. वह जीत के करीब हैं. उन्होंने दोनों राउंड जीता है.
लवलीना इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. उन्होंने पहला राउंड जीत लिया है. लवलीना ने 3-2 से ये राउंड जीता है.
बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का मैच शुरू हो गया है. वह महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन का सामना कर रही हैं.
ये हैं अगले मुकाबले
बॉक्सिंग- सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल
एथलेटिक्स
-सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5
-सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट
बॉक्सिंग में भारत को निराशा मिली है. सिमरनजीत कौर महिला 60 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में हर गई हैं. वह पहले दौर में ही बाहर हो गईं. थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी ने उन्हें 5-0 से हराया. सुदापोर्न सीसोंदी तीनों राउंड में जीतने में सफल रहीं. इस हार के साथ सिमरनजीत का टोक्यो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है.
सिमरनजीत कौर दूसरा राउंड भी हार गई हैं. इस दौर में भी उन्हें 0-5 से हार मिली है. उनके लिए अब यहां से वापसी करना मुश्किल है.
सिमरनजीत कौर पहला राउंड हार गई हैं. वह 0-5 से ये राउंड हारी हैं. सिमरनजीत कौर पहली बार ओलंपिक में उतर रही हैं और इसका दबाव साफ उनके खेल में देखा जा रहा है. सिमरनजीत दबाव में हैं.
बॉक्सर सिमरनजीत कौर का मुकाबला शुरू हो गया है. वह महिला 60 किलो के अंतिम-16 में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी का सामना कर रही हैं.
भारत के लिए आज का दिन बड़ा है. तीरंदाज दीपिका कुमारी के पास आज गोल्ड मेडल जीतने का मौका है. वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. उनका अगला मुकाबला सुबह 11.15 बजे होगा. दीपिका अगर इस मैच को जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ये मैच 12.15 बजे से होगा. इसके बाद दोपहर 01.00 बजे कांस्य पदक के लिए मैच होगा. इसके कुछ मिनट बाद यानी 1.15 बजे गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा. दीपिका अगर ये सभी पड़ाव पार कर जाती हैं तो वह आज भारत को गोल्ड मेडल दिला सकती हैं.
अगले कुछ घंटे में भारत के ये मुकाबले
हॉकी
सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच
मुक्केबाजी
सुबह 08:18 बजे: सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16
सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल
एथलेटिक्स
सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5
सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट
तीरंदाजी
सुबह 11:15 बजे से- क्वार्टर फाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे से- सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 01:00 बजे - कांस्य पदक मैच
दोपहर 01:15 बजे- स्वर्ण पदक मैच
मनु भाकर ने एक बार फिर निराश किया है. वह 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई हैं. मनु को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-8 में रहने था. वह 11वें स्थान पर रहीं. उन्होंने रेपिड राउंड में 290 और प्रिसीजन राउंड में 292 अंक जुटाए. प्रिसीजन राउंड में वह पांचवें स्थान पर थीं. मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक से खाली हाथ लौटेंगी. उन्होंने एक भी मेडल नहीं जीता है.
निशानेबाज मनु भाकर रेपिड राउंड में 290 अंक हासिल कर पाईं. वह फिलहाल 11वें स्थान पर हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए मनु को टॉप 8 में रहना होगा. उन्होंने रेपिड राउंड की पहली सीरीज में 96, दूसरी और तीसरी सीरीज में 97-97 अंक बटोरे.
अविनाश साबले महाराष्ट्र के बीड़ में रहने वाले एक किसान परिवार से आते हैं. साबले ओलंपिक में पहली पार हिस्सा ले रहे हैं. वह पिछले साल सूर्खियों में आए थे. उन्होंने दिल्ली हाफ मैराथन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था. साबले ने ये रेस एक मिनट 30 सेकेंड में पूरी की थी. साबले से पहले किसी भी भारतीय ने हाफ मैराथन 61 मिनट से कम समय में पूरी नहीं की थी.
अविनाश साबले ने 8:18.12 समय के साथ तो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है, लेकिन वह फाइनल में जगह नहीं बना पाए. वह 7वें स्थान पर रहे. साबले ने मार्च में फेडरेशन कप में बनाया 8: 20. 20 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
अविनाश साबले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. वह हीट 2 के राउंड में 8:18.12 समय के साथ 7वें स्थान पर रहे. अविनाश 1000 मीटर के खत्म होने तक छठे स्थान पर थे. 2000 मीटर के पूरा होने तक वह एक स्थान खिसके और सातवें नंबर पर पहुंचे. ओवरऑल वह 13वें नंबर पर रहे.
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज जारी है. इसमें भारत के अविनाश साबले हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कुल तीन हीट होते हैं. हर हीट में टॉप-3 में रहने वाले धावक अगले दौर में प्रवेश करते हैं. साबले ने अच्छी शुरुआत की है. कुल साढ़े सात लैप्स होते हैं.
तीरंदाजी से भारत के लिए अच्छी खबर है. दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दीपिका ने 6-5 से ये बेहद करीबी मुकाबला जीता. शूटऑफ में सेनिया 7 पर ही निशाना लगा पाईं. जबकि दीपिका का तीर 10 पर लगा. दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया ने दूसरे और पांचवें सेट पर कब्जा किया. चौथा सेट बराबर रहा.
तीसरा सेट दीपिका ने जीत लिया है. उन्होंने इस सेट में 28 का स्कोर किया. सेनिया का स्कोर 26 का रहा. दीपिका ने इस जीत के साथ 4-2 की बढ़त बना ली है. दीपिका और सेनिया के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक है. दोनों के बीच जोरदार टक्कर है.
दूसरे सेट में सेनिया पेरोवा ने वापसी की. ये सेट उन्होंने जीत लिया है. सेनिया ने इस सेट में 27 का स्कोर किया तो दीपिका का स्कोर 26 का रहा. मैच 2-2 से बराबर हो गया है.
पहला सेट दीपिका कुमारी के नाम रहा है. उन्होंने 2-0 की बढ़त बना ली है. दीपिका ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो सेनिया का स्कोर 26 का रहा. दीपिका का निशाना 9, 10, 9 पर लगा तो सेनिया ने 10, 9, 7 पर निशाना मारा.
तीरंदाज दीपिका कुमारी का मैच शुरू हो गया है. वह प्री क्वार्टर फाइनल का मैच खेल रही हैं. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा से हो रहा है.
राही सरनोबत ने निराश किया है. वह रेपिड राउंड में फिलहाल 31वें स्थान पर हैं. उन्होंने 96, 94, 96 अंक हासिल किए. उन्होंने अपने क्वॉलिफिकेशन राउंड में कुल 573 अंक हासिल किए.
कुछ देर में होंगे भारत के ये मैच
मुक्केबाजी
सुबह 08:18 बजे: सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16
सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल
हॉकी
सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच
एथलेटिक्स
सुबह 06:17 बजे: अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2
सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5
सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट
तीरंदाजी
सुबह 06.00 बजे: दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच
अब से कुछ देर में तीरंदाज दीपिका कुमारी एक्शन में होंगी. दीपिका प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच खेलने उतरेंगी. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा से होगा. ये मैच सुबह 6.00 बजे शुरू होगा.
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के रैपिड राउंड की शुरुआत हो गई है. इसमें भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत शिरकत कर रही हैं.
अब से कुछ ही देर में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की राही सरनोबात और मनु भाकर अपना दम दिखाएंगी.
टोक्यों ओलंपिक में आज से एथलेटिक्स खेलों की शुरुआत होने जा रही है. भारत के इतिहास की सबसे तेज महिला धावक दुती चंद आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
लवलीना ने वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया. लवलीना मेडल से बस एक जीत दूर हैं. लवलीना का आज चीन की निएन चिन चेन से मुकाबला होगा. अगर लवलीना ये मुकाबला जीत जातीं हैं, तो ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा.
निशानेबाज मनु भाकर ने महिला 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहता है तो वो फाइनल में पहुंच सकती हैं. वहीं, राही सरनोबात से भी वापसी की उम्मीद है. जबकि, दुनिया की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी से भी मेडल की आस है. दीपिका अंतिम-8 में जगह बना चुकी हैं. दीपिका टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने की दावेदार हैं.
भारत की महिला मुक्केबाजों ने इस ओलंपिक में अपने पंच का दम दिखाया है. लवलीना बोरगोहेन और पूजा रानी अंतिम-8 में प्रवेश कर चुकी हैं. लवलीना और पूजा रानी का ये पहला ओलंपिक है और दोनों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की.
1. निशानेबाजीः महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल रैपिड क्वालिफिकेशन में मनु भाकर अगर जीतती हैं, तो वो फाइनल में पहुंच जाएंगी.
2. तीरंदाजीः तीरंदाज दीपिका कुमारी अंतिम-8 में पहुंच चुकी हैं. आज उनका मुकाबला सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिती) से है. अगर दीपिका यहां जीतती हैं तो अंतिम-4 में पहुंच जाएंगी, जहां वो मेडल से बस एक कदम दूर होंगी.
3. मुक्केबाजीः 69 किलो कैटेगरी में भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे) से है. लवलीना यहां जीतीं तो ब्रॉन्ज पक्का है.
स्टार शटलर पीवी सिंधु गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. सिंधु अगर अपने इसी फॉर्म को जारी रखती हैं तो भारत के खाते में एक और मेडल आना पक्का है. सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी. अकाने यामागुची दुनिया की पांचवीं रैंक की खिलाड़ी हैं. सिंधु अगर ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी.
गोल्फ
- सुबह 04:00 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले
निशानेबाजी
- सुबह 05:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड
- सुबह 10.30 बजे: महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल
तीरंदाजी
- सुबह 06.00 बजे: दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री-क्वार्टर फाइनल मैच
- सुबह 11:15 बजे से- क्वार्टर फाइनल मुकाबले
- दोपहर 12:15 बजे से- सेमीफाइनल मुकाबले
- दोपहर 01:00 बजे - कांस्य पदक मैच
- दोपहर 01:15 बजे- स्वर्ण पदक मैच
एथलेटिक्स
- सुबह 06:00 बजे: अविनाश साबले, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2
- सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5
- सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट
- शाम 04:42 बजे: मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2
हॉकी
- सुबह 08:15 बजे: भारत बनाम आयरलैंड, महिला पूल-ए मैच
- दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच
मुक्केबाजी
- सुबह 08:18 बजे: सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम-16
- सुबह 08:48 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टर फाइनल
बैडमिंटन
- दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल
घुड़सवारी
- दोपहर 02:00 बजे: फौवाद मिर्जा