Advertisement

Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने गंवाए मौके, जर्मनी ने 2-0 से हराया

aajtak.in | टोक्यो | 26 जुलाई 2021, 8:00 PM IST

Tokyo Olympics 2020 का चौथा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आ पाया. तलवारबाजी और तीरंदाजी में शुरू में जीत मिली थी. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का चौथा दिन
  • मनिका बत्रा महिला एकल वर्ग में हारीं
  • तीरंदाजी में पुरुष टीम का सफर खत्म
  • भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार

टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.
 

7:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय महिला हॉकी टीम की हार

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलिंपिक-2020 के अपने दूसरे मैच में हार मिली है. जर्मनी ने उसे 2-0 से हरा दिया. हालांकि भारत ने इस मैच में पिछले मैच से बेहतर खेल दिखाया. इस मैच में उसे पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला जिसे गुरजीत कौर भुना नहीं पाईं. 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम 10 खिलाड़ी के साथ खेल रही

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम के पास 1 खिलाड़ी कम हो गया. शर्मिला देवी को येलो कार्ड दिखाया गया है. रेफरी ने उन्हें पांच मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया है. अब भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है.

6:54 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरा क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. जर्मनी इस क्वार्टर में एक गोल दाग पाया. भारत के पास पेनल्टी स्ट्रोक में गोल करने का मौका था, लेकिन वे नाकाम रहे. तीन क्वार्टर के बाद जर्मनी 2-0 से आगे है. 

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने गंवाया एक और मौका

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने गोल का एक और मौका गंवा दिया है. वंदना कटारिया ने 37वें मिनट में जर्मनी की खिलाड़ी को चकमा देते हुए गोल का मौका बनाया. लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. जर्मनी की गोलकीपर ने उनके प्रयास को पूरा नहीं होने दिया.

Advertisement
6:46 PM (3 वर्ष पहले)

जर्मनी ने दूसरा गोल दागा

Posted by :- Devang Gautam

जर्मनी ने दूसरा गोल दागा है. Anne Schröder ने 35वें मिनट में जर्मनी को सफलता दिलाई है. जर्मनी 2-0 से आगे हो गया है.

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने खोया बड़ा मौका

Posted by :- Devang Gautam

भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया है. मैच के 32वें मिनट में ये मिला है. भारतीय टीम इस पर गोल करने में नाकाम रही. कप्तान रानी रामपाल मौका चूक गईं. जर्मनी ने इसे रोक लिया. इसके बाद रानी ने पेनल्टी स्ट्रोक की मांग की जो सफल रहा और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया.हालांकि भारत इसमें गोल करने में नाकाम रहा. 
 

6:25 PM (3 वर्ष पहले)

जर्मनी 1-0 से है आगे

Posted by :- Devang Gautam

दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत ने इस क्वार्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है. जर्मनी 15 मिनट के इस खेल में एक भी गोल नहीं दाग पाया. दो क्वार्टर के समाप्त होने के बाद जर्मनी 1-0 से आगे है. 

6:13 PM (3 वर्ष पहले)

जर्मनी को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर

Posted by :- Devang Gautam

जर्मनी को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. ये दूसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में आया. जर्मन कप्तान Nike Loren इस बार इसे गोल में बदलने में नाकाम रहीं. जर्मनी फिलहाल 1-0 से आगे है. 

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

पहला क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर खत्म हो गया है. 15 मिनट के इस क्वार्टर के बाद जर्मनी 1-0 से आगे है.

Advertisement
6:01 PM (3 वर्ष पहले)

जर्मनी ने दागा पहला गोल

Posted by :- Devang Gautam

जर्मनी ने पहला गोल दाग दिया है. ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया है. जर्मनी की कैप्टन Nike Loren ने ये गोल किया है. जर्मनी 1-0 से आगे हो गया है. 

5:56 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अच्छी शुरुआत की है. मैच के 10 मिनट हो चुके हैं और भारत ने जर्मनी को गोल करने का मौका नहीं दिया है. पिछले मैच के मुकाबले महिला टीम का डिफेंस मजबूत दिख रहा है. हालांकि ये शुरुआती पल हैं, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. देखना होगा भारतीय टीम ये प्रदर्शन पूरे मैच में जारी रख पाती है या नहीं. 

5:45 PM (3 वर्ष पहले)

ये है भारत की टीम

Posted by :- Devang Gautam
5:43 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला हॉकी टीम मैदान पर उतर गई है. उसका मैच जर्मनी से है. पूल ए का ये मुकाबला है. महिला टीम को पहले मैच में हार मिल चुकी है. नीदरलैंड की टीम ने उसे मात दी थी. 

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

आज भारत को कहां जीत मिली और कहां हार?

Posted by :- Devang Gautam

तलवारबाजी: सीए भवानी देवी का सफर राउंड 32 के मुकाबले में हारने के बाद खत्म हो गया. 
तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली.
टेबल टेनिस: शरत कमल ने पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
बैडमिंटन: साई प्रणीत पुरुष एकल बैडमिंटन के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. वह अपना पहला मैच इजरायल के मिशा ज़िल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए. 
टेबल टेनिस: मनिका बत्रा तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हार गईं.
निशानेबाजी: स्कीट क्वालिफिकेशन में मेराज खान और अंगद बाजवा को हार मिली.
टेनिस: पुरुष एकल वर्ग में सुमित नागल रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के हाथों हार गए.
बॉक्सिंग: आशीष कुमार पहले राउंड में हार गए.
तैराकी: साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए.
सेलिंग: विष्णु सरवनन तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वह 34 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे. 
 

Advertisement
5:11 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:47 PM (3 वर्ष पहले)

अगला मुकाबला हॉकी का

Posted by :- Devang Gautam

भारत का अब अगला मुकाबला हॉकी में है. भारतीय महिला हॉकी टीम मैदान पर जर्मनी से मैच खेलने उतरेंगी. पूल ए का ये मुकाबला होगा. महिला टीम को पहले मैच में हार मिल चुकी है. नीदरलैंड की टीम ने उसे मात दी थी. 

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

बॉक्सर आशीष कुमार पहले राउंड में बाहर

Posted by :- Devang Gautam
4:17 PM (3 वर्ष पहले)

सेलिंग में विष्णु सरवनन 25वें स्थान पर

Posted by :- Devang Gautam

सेलिंग में भारत के विष्णु सरवनन तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे. ओवरऑल वह 34 अंकों के साथ 25वें स्थान पर रहे. 

Advertisement
4:15 PM (3 वर्ष पहले)

साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

Posted by :- Devang Gautam

भारत को तैराकी में भी निराशा हाथ लगी है. साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में साजन प्रकाश 24वें स्थान पर रहे. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साजन प्रकाश को टॉप-16 में होना था. 

4:07 PM (3 वर्ष पहले)

हीट 2 में चौथे स्थान पर साजन प्रकाश

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय तैराक साजन प्रकाश ने पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई - हीट 2 में 1:57.22 के समय के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. 

4:00 PM (3 वर्ष पहले)

साजन प्रकाश के नाम दर्ज है राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Posted by :- Devang Gautam

अगर आप साजन प्रकाश के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि ये तैराक केरल से आता है. साजन प्रकाश ने बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में एक मिनट 56.96 सेकेंड का समय निकाला था, जो उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. रियो ओलंपिक 2016 खेल चुके साजन टोक्यो ओलंपिक ‘ए ’ स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0.1 सेकेंड से कामयाब रहे थे.
 

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

तैराकी में साजन प्रकाश करेंगे कमाल!

Posted by :- Devang Gautam

इस वक्त तैराकी का मुकाबला चल रहा है और भारत के साजन प्रकाश इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स में साजन प्रकाश क्या कोई कमाल कर पाएंगे, ये देखना होगा.

Advertisement
1:41 PM (3 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा 0-4 से हारीं

Posted by :- Devang Gautam

टोक्यो ओलंपिक में भारत की मनिका बत्रा के सफर का अंत हो गया है. उन्हें तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. मनिका को 0-4 से शिकस्त मिली. सोफिया पोलकानोवा ने पहला गेम 11-8, दूसरा 11-2, तीसरा 11-5 और चौथा 11-7 से जीता. ये मुकाबला कुल 27 मिनट तक चला.

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरा गेम 5-11 से हारीं मनिका

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा तीसरा गेम भी हार गई हैं. सोफिया पोलकानोवा ने तीसरे गेम मे उन्हें 11-5 से हराया. सोफिया ने पहला और दूसरा गेम भी जीता था. 

1:22 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरा गेम भी हारीं मनिका

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा दूसरा गेम भी हार गई हैं. सोफिया पोलकानोवा ने दूसरे गेम मे उन्हें 11-2 से हराया. सोफिया ने पहला गेम भी जीता था. मनिका के लिए अब यहां से वापसी करना मुश्किल लग रहा है. 

1:14 PM (3 वर्ष पहले)

पहला गेम हारीं मनिका बत्रा

Posted by :- Devang Gautam

मनिका बत्रा पहला गेम हार गई हैं. ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा ने 11-8 से ये गेम अपने नाम किया है. 

1:06 PM (3 वर्ष पहले)

मनिका बत्रा का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत की मनिका बत्रा के सामने ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा हैं. मनिका दुनिया की 61वीं और सोफिया 17वीं रैंक की खिलाड़ी हैं. 

Advertisement
12:49 PM (3 वर्ष पहले)

3.06 बजे बॉक्सिंग का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam
12:27 PM (3 वर्ष पहले)

एक्शन में होंगी मनिका बत्रा

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में भारत का मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है. मनिका बत्रा तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा का सामना करती नजर आएंगी. ये मुकाबला 1 बजे से खेले जाएगा.

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

2-6, 1-6 से हारे सुमित नागल

Posted by :- Devang Gautam

सुमित नागल को टेनिस के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार मिली है. रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव ने उन्हें 6-2, 6-1 से हरा दिया. मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता. उन्होंने इतनी आसानी से हार नहीं मानी. वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के सामने थे. मेदवेदेव की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन नागल ने अच्छी चुनौती पेश की. 

11:42 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे सेट में दानिल मेदवेदेव 4-1 से आगे

Posted by :- Devang Gautam

दानिल मेदवेदेव के लिए ये मैच आसान नहीं है. सुमित नागल उनका सामना अच्छे से कर रहे हैं. मेदवेदेव दूसरे सेट में 4-1 से आगे चल रहे हैं. 

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

पहला सेट 2-6 से हारे सुमित नागल

Posted by :- Devang Gautam

सुमित नागल पहला सेट 2-6 से हार गए हैं. पहले और दूसरे सर्व में वह ज्यादा प्वाइंट नहीं हासिल कर पाए. नागल दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के सामने हैं. नागल अपने करियर का बड़ा मैच खेल रहे हैं. वह भले ही ये मैच हार जाएं लेकिन यहां से वह आत्मविश्वास लेकर जाएंगे. 
 

Advertisement
11:18 AM (3 वर्ष पहले)

बैडमिंटन के पुरुष युगल वर्ग में हारे

Posted by :- Devang Gautam

बैडमिंटन के पुरुष युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडोनेशिया की मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा. सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने 32 मिनट में 21-13, 21-12 से शिकस्त दी. 

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

सुमित नागल का मैच जारी

Posted by :- Devang Gautam

टेनिस में सुमित नागल का मुकाबला जारी है. वह दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के खिलाफ खेल रहे हैं.
 

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में पुरुष टीम की हार

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी में भारत की पुरुष टीम की हार हुई है. दक्षिण कोरिया ने उसे 6-0 से हरा दिया है. कोरिया की टीम तीनों सेट में भारत से आगे रही. वे पहले सेट में 10, 10, 9, 10,10, 10 अंक हासिल किए. उसके कुल 59 अंक रहे. वहीं, भारत ने  8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक बटोरे. उसके कुल अंक 54 रहे. सेट प्वाइंट में कोरिया को 2 अंक मिले. दूसरे सेट में कोरिया ने 10, 9, 10, 10, 10, 10 अंक बटोरे. वहीं भारत ने  9, 10, 10, 10, 10, 8 अंक हासिल किए. तीसरे सेट में भी कोरिया आगे रहा. उसने 8, 10, 10, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 56 अंक रहे. वहीं, भारत ने 9, 9, 8, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 54 अंक रहे. इसी के साथ भारत की पुरुष टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है. 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी में पहले सेट के बाद भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 5 अंक का फासला है. कोरिया ने पहले सेट में 10, 10, 9, 10,10, 10 अंक हासिल किए. उसके कुल 59 अंक रहे. वहीं, भारत ने  8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक बटोरे. उसके कुल अंक 54 रहे. सेट प्वाइंट में कोरिया 2 अंक आगे रहा. 

10:16 AM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में भारत का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाजी में भारत का मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हो रहा है. भारत ने आज अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया था. 

Advertisement
10:01 AM (3 वर्ष पहले)

एक्शन में होंगे सुमित नागल

Posted by :- Devang Gautam

टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अब से कुछ देर बाद एक्शन में होंगे. उनका मुकाबला रूस ओलंपिक समिति के दानिल मेदवेदेव के खिलाफ है. पुरुष एकल में ये दूसरे दौर का मुकाबला है. 

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

साई प्रणीत ने किया निराश

Posted by :- Devang Gautam

2019 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता साई प्रणीत पुरुष एकल बैडमिंटन के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. वह अपना पहला मैच इजरायल के मिशा ज़िल्बरमैन से सीधे गेम में हार गए. 

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

मेडल की संख्या में आज हो सकता है इजाफा

Posted by :- Devang Gautam

भारत के मेडल की संख्या में आज इजाफा हो सकता है. तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद जगी है. भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने आज अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया. अब उसका सामना क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से होगा.
 

9:19 AM (3 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में भारत को हार मिली है. सुतीर्था मुखर्जी रााउंड 2 के मुकाबले में हार गई हैं. उन्हें पुर्तगाल की यू फू के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सुतीर्था 0-4 से मैच हारी हैं. 

8:49 AM (3 वर्ष पहले)

निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है. स्कीट क्वालिफिकेशन में अंगद वीर सिंह बाजवा क्वालिफिकेशन डे 1 के अंत में 11वें स्थान पर थे, लेकिन चौथी सीरीज में 23 अंक के साथ वह 19वें स्थान पर खिसक गए. मेराज अहमद खान ने 23 अंक के साथ शुरुआत की. 30 निशानेबाजों में टॉप 6 में रहने वाले आज के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. अंगद और मेराज दोनों के ही इसमें पहुंचने की उम्मीद कम है.

Advertisement
8:23 AM (3 वर्ष पहले)

कुछ देर में बैडमिंटन का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

अब से कुछ देर बाद बैडमिंटन में पुरुष युगल ग्रुप ए का मुकाबला होगा. 9 बजकर 10 मिनट पर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया) मैच होगा.

8:02 AM (3 वर्ष पहले)

तलवारबाज भवानी देवी के अभियान का अंत

Posted by :- Devang Gautam

तलवारबाज सीए भवानी देवी अपना अगला मुकाबला हार गई हैं. इसी के साथ ओलंपिक में उनके अभियान का अंत भी हो गया. वह राउंड 32 के मुकाबले में दुनिया की तीसरी नंबर की खिलाड़ी मैनन ब्रुनेट के हाथों हारीं. भवानी देवी को इस मुकाबले में 7-15 से शिकस्त मिली.  

पढ़ें पूरे खबर: Tokyo Olympics: तलवारबाज भवानी देवी ने किया दमदार आगाज... पर दूसरा मैच गंवाया

7:44 AM (3 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में भी मिली जीत

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में भारत के शरत कमल ने पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में पुर्तगाल के टिआगो एपोलोनिया को 4-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है. 

पूरी पढ़ें खबर: Tokyo Olympics: मनिका के बाद शरत कमल भी टेबल टेनिस के तीसरे दौर में

7:42 AM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी टीम की दमदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पहले मुकाबले में कजाखस्तान को 6-2 से हराया. इस भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से पराजित किया. भारत की तरफ से अतनु ने अच्छा खेल दिखाया और पांच बार 10 अंक बनाए.

पूरी खबर पढ़ें: Tokyo 2020: भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम की दमदार शुरुआत, अब मुकाबला कोरिया से

7:39 AM (3 वर्ष पहले)

तलवारबाजी में मिली जीत

Posted by :- Devang Gautam

तलवारबाजी में भारत की सीए भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हरा दिया है.. ओलंपिक में शामिल होने वाली भवानी देवी भारत की पहली भारतीय तलवारबाज हैं. 27 साल की भवानी ने तीन मिनट के पहले पीरियड में एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 की मजबूत बढ़त बना ली. नादिया ने दूसरे पीरियड में कुछ सुधार किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बढ़त मजबूत करनी जारी रखी तथा छह मिनट 14 सेकेंड में मुकाबला अपने नाम किया.

विस्तार से पढ़ें खबर: Tokyo 2020: भवानी देवी की अच्छी शुरुआत, नादिया अजीजी को 15-3 से हराया

Advertisement
7:35 AM (3 वर्ष पहले)

क्या है भारत का आज का शेड्यूल?

Posted by :- Devang Gautam

भारत का आज का शेड्यूल इस प्रकार है.

तलवारबाजी

सुबह 5:30 बजे- सी भवानी देवी बनाम नादिया बेन अजीजी (ट्यूनीशिया), महिला सेबर व्यक्तिगत टेबल ऑफ 64 मुकाबला 

तीरंदाजी

सुबह 06.00 बजे: भारत बनाम कजाखस्तान, पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन
(भारतीय तीरंदाज- प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय) 

इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले

दोपहर 12:45 बजे- कांस्य पदक मैच

दोपहर 01:10 बजे - स्वर्ण पदक मैच

निशानेबाजी

सुबह 06:30 बजे: मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा, पुरुष स्कीट स्पर्धा दूसरा दिन

दोपहर 12:20 बजे: पुरुष स्कीट फाइनल 

टेबल टेनिस

सुबह 06:30 बजे - अचंता शरत कमल बनाम टियागो अपोलोनिया (पुर्तगाल), पुरुष एकल दूसरा दौर

दोपहर 12.00 बजे- मनिका बत्रा बनाम सोफिया पोलकानो (ऑस्ट्रिया), महिला एकल तीसरा दौर 

टेनिस

सुबह 7:30 बजे के बाद तीसरा मुकाबला -

सुमित नागल बनाम दानिल मेदवेदेव (रूस ओलंपिक समिति), पुरुष एकल दूसरा दौर

सेलिंग 

सुबह 08:35 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर रेस 

सुबह 11:05 बजे: नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल रेस

बैडमिंटन

सुबह 09:10 बजे - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्कस गिडियोन फर्नाल्डी और केविन संजया सुकामुल्जो (इंडोनेशिया), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच

मुक्केबाजी

दोपहर 03:06 बजे-  आशीष कुमार बनाम एरबीके तुओहेता (चीन), पुरुष 75 किग्रा राउंड ऑफ 32 मुकाबला 

तैराकी

दोपहर 03:45 बजे- साजन प्रकाश: पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई हीट्स 

हॉकी

शाम 05:45 बजे से

भारत बनाम जर्मनी, महिला पूल ए मैच