Advertisement

Tokyo Olympics 2021: भारत के लिए 'Super Saturday', निशाने पर हैं ये मेडल

टोक्यो ओलंपिक-2020 का आज (24 जुलाई) दूसरा दिन है. मेडल के लिहाज से भारत के लिए ये दिन अहम होने वाला है. कांस्य से लेकर स्वर्ण पदक तक आज दांव पर लगे हैं.

मीराबाई चानू ( फाइल फोटो) मीराबाई चानू ( फाइल फोटो)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • टोक्यो ओलंपिक का दूसरा दिन भारत के लिए अहम
  • निशानेबाजी और भारोत्तोलन में मेडल जीतने की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक -2020 का आज (24 जुलाई) दूसरा दिन है. मेडल के लिहाज से भारत के लिए ये दिन अहम होने वाला है. कांस्य से लेकर स्वर्ण पदक तक आज दांव पर लगे हैं.

इससे पहले दूसरे दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. तीरंदाजी में दीपिका-प्रवीण की जोड़ी जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. तीरंदाजी के मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम का मुकाबला चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) से था.

Advertisement

इसमें भारत ने चीनी ताइपे को 5-3 से हरा दिया. इसके मैच के बाद तीरंदाजी में भारत के पास आज दो मेडल जीतने का मौका है. इसमें से एक कांस्य और एक स्वर्ण है.

शूटिंग की बात करें तो अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में बाहर हो गईं और मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाई.

निशाने पर आज 4 गोल्ड

तीरंदाजी के अलावा भारत के पास निशानेबाजी और भारोत्तोलन में मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है. दिन की शुरुआत में उसके निशाने पर आज कुल 4 गोल्ड थे. इसमें से एक की उम्मीद खत्म हो चुकी है, क्योंकि महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल से भारत बाहर हो चुका है.

अब तीन गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं. इसमें निशानेबाजी भी है. 10 मीटर एयर राइफल में भारत के पुरुष निशानेबाज गोल्ड पर निशाना मारते नजर आएंगे. ये मैच भारतीय समयानुसार 12 बजे होगा. वहीं, भारोत्तोलन में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू का गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10.20 होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement