Advertisement

Tokyo Olympics 2020: मैरीकॉम और मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जुलाई 2021, 12:04 AM IST

Opening Ceremony of Tokyo Olympics 2020 Updates: एक साल के लंबे इंतजार के बाद नेशनल स्टेडियम जनता के विरोध और कोरोना आपातकाल के बीच टोक्यो ओलंपिक के आगाज के लिए तैयार है. कोरोना संकट को देखते हुए सभी टीमों ने अपना छोटा-छोटा दल भेजा.

हाइलाइट्स

  • एक साल की देरी से शुरू हुआ टोक्यो ओलंपिक गेम्स
  • उद्घाटन समारोह में शामिल हुए 18 भारतीय एथलीट
  • 205 देशों से करीब 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे
  • 17 दिनों तक 33 अलग-अलग खेलों की 339 स्पर्धाएं

कोरोना की वजह से एक साल की देरी से खेलों का महाकुंभ ओलंपिक का आगाज आज शुक्रवार को टोक्यो में हो गया. महामारी को देखते हुए उद्घाटन समारोह बहुत भव्य नहीं रहा और इसे सामान्य ही रखा गया. भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही उपस्थित हुए.

12:04 AM (3 वर्ष पहले)

नाओमी ओसाका ने ओपनिंग सेरेमनी में लौ प्रज्वलित की

Posted by :- deepak kumar

जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओलंपिक कड़ाह में लौ प्रज्वलित किया. यह फूल के आकार में बना हुआ था. जिसकी पंखुड़ियां खुली हुई थीं. 

7:17 PM (3 वर्ष पहले)

मेजबान जापान ने परेड कर कार्यक्रम का किया समापन

Posted by :- deepak kumar

मेजबान जापान ने ओपनिंग सेरेमनी में सबसे आखिरी में परेड कर इस कार्यक्रम का समापन किया. जापान के 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में किस्मत आजमा रहे हैं. 

7:11 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक को रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन

Posted by :- deepak kumar

100 के करीब प्रदर्शनकारी अपने हाथों में प्लेकार्ड्स लेकर ओलंपिक के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. इनकी मांग है कि कोरोना महामारी के बावजूद लोगों के जीवन से समझौता कर खेल को महत्व दिया जा रहा है. इसलिए ओलंपिक को तत्काल रोका जाए. 

6:38 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने ट्विटर पर खिलाड़ियों को किया चीयर

Posted by :- deepak kumar

पीएम मोदी ने ओलंपिक के आगाज पर सभी भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आइए हम सभी एक साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए चीयर करते हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए हम अपने सभी डायनेमिक खिलाड़ियों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हैं.

Advertisement
6:16 PM (3 वर्ष पहले)

जमैका की टीम भी पहुंची

Posted by :- Surendra Verma

योहान ब्लेक और शेल-एन फ्रेसर की अगुवाई में देशों की परेड में जमैका ओलंपिक दल ने मार्च किया. 2017 विश्व चैंपियनशिप के बाद ट्रैक और फील्ड से संन्यास लेने के बाद इस साल जमैका टीम से उसैन बोल्ट नहीं दिख रहे है.

6:00 PM (3 वर्ष पहले)

भारत से भारतीय टीम को जोरदार समर्थन

Posted by :- Surendra Verma
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

तिरंगे के साथ मनप्रीत और मैरीकॉम

Posted by :- Surendra Verma
तिरंगे के साथ मनप्रीत और मैरीकॉम (फोटो-ट्विटर)
5:43 PM (3 वर्ष पहले)

जोश में दिखी टीम इंडिया

Posted by :- Surendra Verma
5:38 PM (3 वर्ष पहले)

एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से हुए पेड़ों से बने ओलंपिक रिंग

Posted by :- Surendra Verma

ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से ली गई है, ये तब लगाए गए थे जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी.

Advertisement
5:27 PM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रों के परेड में भारत की एंट्री

Posted by :- Surendra Verma

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में परेड में भारतीय दल की अगुवाई की.

5:22 PM (3 वर्ष पहले)

रिफ्यूजी ओलंपिक टीम की एंट्री

Posted by :- Surendra Verma
5:16 PM (3 वर्ष पहले)

एथलीटों का नेशनल स्टेडियम में मार्च

Posted by :- Surendra Verma

सबसे पहले ग्रीक ओलंपिक दल ने नेशनल स्टेडियम में मार्च का नेतृत्व किया. आइसलैंड और आयरलैंड आने वाले अगले दो देश हैं. भारत मार्च करने वाला 21वां दल होगा.

Photo- ट्विटर
5:14 PM (3 वर्ष पहले)

मोहम्मद यूनुस को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार

Posted by :- Surendra Verma

बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से नवाजा गया है. 

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

कलाकारों की प्रस्तुति

Posted by :- Surendra Verma
उद्घाटन समारोह में कलाकार (REUTERS)
Advertisement
5:07 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड-19 पीड़ितों को श्रद्धांजलि

Posted by :- Surendra Verma

ओलंपिक समुदाय की ओर से कोरोना महामारी से सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दिया गया, जिसके कारण 130 साल पुराने इतिहास में आधुनिक ओलंपिक खेल को पहली बार स्थगित करना पड़ा. कोरियामा नाम के एक कलाकार ने सालभर में पूरे दुनिया में वायरस के कारण हुई पीड़ा को दर्शाया.

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

जापानी झंडे की नेशनल स्टेडियम में एंट्री

Posted by :- Surendra Verma

कुछ प्रसिद्ध एथलीट स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जापानी राष्ट्रीय ध्वज को नेशनल स्टेडियम में गए.

Photo-twitter
4:53 PM (3 वर्ष पहले)

जापान के सम्राट नारुहितो का स्वागत

Posted by :- Surendra Verma

जापान के सम्राट नारुहितो का नेशनल स्टेडियम के अंदर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्वागत किया गया.

फोटो-एपी
4:51 PM (3 वर्ष पहले)

शानदार आतिशबाजी

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक 2020 की उलटी गिनती के बाद नेशनल स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी की गई. मंच पर लाइट शो के साथ कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पेश की जा रही है. 

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

आगाज से पहले की शाम

Posted by :- Surendra Verma
आगाज से पहले का नजारा (फोटो-ट्विटर)
Advertisement
4:44 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक का आगाज

Posted by :- Surendra Verma

एक साल के लंबे इंतजार के बाद आज टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो गया है. ओलंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार किया है. हालात कठिन होने पर भी उन्होंने अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा.

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

खाली स्टेडियम ने किया एथलीटों का स्वागत

Posted by :- Surendra Verma

उद्घाटन समारोह में खाली ओलंपिक स्टेडियम ने एथलीटों का स्वागत किया. स्टेडियम काफी हद तक खाली है. हालांकि बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां मौजूद हैं. सैकड़ों प्रशंसक गेट के बाहर और बंद सड़कों के फुटपाथों के किनारे जमा हो गए हैं.

4:18 PM (3 वर्ष पहले)

मैरीकॉम और मनप्रीत होंगे ध्वजवाहक

Posted by :- Surendra Verma

महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वज वाहक होंगे.

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

तैयार है नेशनल स्टेडियम

Posted by :- Surendra Verma
4:11 PM (3 वर्ष पहले)

स्पेस स्टेशन से खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
4:10 PM (3 वर्ष पहले)

ओपनिंग समारोह के लिए भारतीय दल तैयार

Posted by :- Surendra Verma
4:08 PM (3 वर्ष पहले)

तीरंदाजी के रैकिंग राउंड में 9वें स्थान पर दीपिका कुमारी

Posted by :- Surendra Verma

तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रहीं. दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.

हालांकि पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे. 

4:07 PM (3 वर्ष पहले)

100 से ज्यादा संक्रमित

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के मामले बढ़कर 100 से अधिक हो गए. आयोजकों ने आज शुक्रवार को 19 नए मामले सामने आने की घोषणा की. चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल पॉजिटिव पाया गया है. आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाए गए हैं. खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं, जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं.

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

11 हजार एथलीट, होंगे 33 खेल

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों की 339 स्पार्धाएं होंगी. इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है. वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को शामिल किया गया है. 

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

उद्घाटन समारोह में 18 भारतीय एथलीट

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक गेम्स पिछले साल 2020 में ही होने थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा. ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. उद्घाटन समारोह में भारत के बस 18 ही एथलीट शामिल होंगे. इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी होंगे. मनिका बत्रा और शरथ कमल ओलंपिक समारोह का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि 24 जुलाई को उनके मुकाबले हैं.

Advertisement
4:06 PM (3 वर्ष पहले)

जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे

Posted by :- Surendra Verma

टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics 2020) की आधिकारिक शुरुआत आज शुक्रवार शाम 4.30 बजे होगी, ओपनिंग सेरेमनी में जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे.