कोरोना की वजह से एक साल की देरी से खेलों का महाकुंभ ओलंपिक का आगाज आज शुक्रवार को टोक्यो में हो गया. महामारी को देखते हुए उद्घाटन समारोह बहुत भव्य नहीं रहा और इसे सामान्य ही रखा गया. भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही उपस्थित हुए.
जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ओलंपिक कड़ाह में लौ प्रज्वलित किया. यह फूल के आकार में बना हुआ था. जिसकी पंखुड़ियां खुली हुई थीं.
मेजबान जापान ने ओपनिंग सेरेमनी में सबसे आखिरी में परेड कर इस कार्यक्रम का समापन किया. जापान के 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में किस्मत आजमा रहे हैं.
100 के करीब प्रदर्शनकारी अपने हाथों में प्लेकार्ड्स लेकर ओलंपिक के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. इनकी मांग है कि कोरोना महामारी के बावजूद लोगों के जीवन से समझौता कर खेल को महत्व दिया जा रहा है. इसलिए ओलंपिक को तत्काल रोका जाए.
पीएम मोदी ने ओलंपिक के आगाज पर सभी भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आइए हम सभी एक साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए चीयर करते हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए हम अपने सभी डायनेमिक खिलाड़ियों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हैं.
योहान ब्लेक और शेल-एन फ्रेसर की अगुवाई में देशों की परेड में जमैका ओलंपिक दल ने मार्च किया. 2017 विश्व चैंपियनशिप के बाद ट्रैक और फील्ड से संन्यास लेने के बाद इस साल जमैका टीम से उसैन बोल्ट नहीं दिख रहे है.
ओलंपिक रिंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीटों द्वारा लाए गए बीजों से उगाए गए पेड़ों से ली गई है, ये तब लगाए गए थे जब टोक्यो ने पिछली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी.
छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में परेड में भारतीय दल की अगुवाई की.
सबसे पहले ग्रीक ओलंपिक दल ने नेशनल स्टेडियम में मार्च का नेतृत्व किया. आइसलैंड और आयरलैंड आने वाले अगले दो देश हैं. भारत मार्च करने वाला 21वां दल होगा.
बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को ओलंपिक लॉरेल पुरस्कार से नवाजा गया है.
ओलंपिक समुदाय की ओर से कोरोना महामारी से सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दिया गया, जिसके कारण 130 साल पुराने इतिहास में आधुनिक ओलंपिक खेल को पहली बार स्थगित करना पड़ा. कोरियामा नाम के एक कलाकार ने सालभर में पूरे दुनिया में वायरस के कारण हुई पीड़ा को दर्शाया.
कुछ प्रसिद्ध एथलीट स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जापानी राष्ट्रीय ध्वज को नेशनल स्टेडियम में गए.
जापान के सम्राट नारुहितो का नेशनल स्टेडियम के अंदर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्वागत किया गया.
टोक्यो ओलंपिक 2020 की उलटी गिनती के बाद नेशनल स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी की गई. मंच पर लाइट शो के साथ कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पेश की जा रही है.
एक साल के लंबे इंतजार के बाद आज टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो गया है. ओलंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार किया है. हालात कठिन होने पर भी उन्होंने अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा.
उद्घाटन समारोह में खाली ओलंपिक स्टेडियम ने एथलीटों का स्वागत किया. स्टेडियम काफी हद तक खाली है. हालांकि बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां मौजूद हैं. सैकड़ों प्रशंसक गेट के बाहर और बंद सड़कों के फुटपाथों के किनारे जमा हो गए हैं.
महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वज वाहक होंगे.
तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग दौर में नौवें स्थान पर रहीं. दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया.
हालांकि पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं, जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है. जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कांग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे.
टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के मामले बढ़कर 100 से अधिक हो गए. आयोजकों ने आज शुक्रवार को 19 नए मामले सामने आने की घोषणा की. चेक गणराज्य का चौथा खिलाड़ी रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल पॉजिटिव पाया गया है. आयोजकों ने रोज जारी होने वाले कोरोना अपडेट में बताया कि तीन खिलाड़ी, खेलों से जुड़े दस कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार पॉजिटिव पाए गए हैं. खेलों से जुड़े कोरोना के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं, जिनमें से 11 खिलाड़ी हैं.
टोक्यो ओलंपिक के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों की 339 स्पार्धाएं होंगी. इस बार ओलंपिक में मैडिसन साइकलिंग, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल की वापसी हुई है. वहीं 3X3 बॉस्केटबॉल और फ्रीस्टाइल BMX को शामिल किया गया है.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स पिछले साल 2020 में ही होने थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इन्हें पूरे एक साल स्थगित करना पड़ा. ओलंपिक गेम्स के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. उद्घाटन समारोह में भारत के बस 18 ही एथलीट शामिल होंगे. इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी होंगे. मनिका बत्रा और शरथ कमल ओलंपिक समारोह का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि 24 जुलाई को उनके मुकाबले हैं.
टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics 2020) की आधिकारिक शुरुआत आज शुक्रवार शाम 4.30 बजे होगी, ओपनिंग सेरेमनी में जापान के सम्राट नारुहितो भी शामिल होंगे.