Advertisement

Tokyo Olympics: भारत की अकेली Gymnast प्रणति नायक फाइनल में जगह बनाने से चूकीं

टोक्यो ओलंपिक में भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति नायक कलात्मक जिम्नास्टिक (Artistic Gymnastics) स्पर्धा के ऑलराउंड फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रहीं.

 Pranati Nayak (Getty) Pranati Nayak (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

टोक्यो ओलंपिक में भारत की अकेली जिम्नास्ट प्रणति नायक कलात्मक जिम्नास्टिक (Artistic Gymnastics) स्पर्धा के ऑलराउंड फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रहीं. पश्चिम बंगाल की 26 साल की प्रणति ने चार वर्गों (फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्ट, अनइवन बार और बैलेंस बीम) में कुल 42.565 अंक बनाए. वह दूसरे सब डिविजन के बाद 29वें स्थान पर रहीं.

पांच सब डिविजन से शीर्ष 24 जिम्नास्ट ऑलराउंड फाइनल में जगह बनाते हैं, जो 29 जुलाई को होगा. हर वर्ग के शीर्ष 8 जिम्नास्ट व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में खेलेंगे जो एक से तीन अगस्त तक होगी.

Advertisement

प्रणति सभी में निचले हाफ में रहीं. उन्होंने फ्लोर में 10. 633 स्कोर किया, जबकि वॉल्ट में उनका स्कोर 13.466 रहा. अनइवन बार में 3.033 और बैलेंस बीम में स्कोर 9.433 रहा.

प्रणति को ओलंपिक की तैयारी के लिए समय ही नहीं मिला, क्योंकि चीन में 29 मई से एक जून तक होने वाली नौवीं सीनियर एशियाई चैम्पियनशिन रद्द होने के बाद उन्हें महाद्वीपीय कोटे से प्रवेश मिला था. उन्होंने 2019 एशियाई कलात्मक जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में वॉल्ट में कांस्य जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement