Advertisement

Tokyo Olympics: हॉकी में भारत की दिल तोड़ने वाली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से दी करारी शिकस्त

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में टीम इंडिया को वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से करारी शिकस्त दी.

Tokyo Olympics (Reuters photo) Tokyo Olympics (Reuters photo)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा
  • टीम इंडिया को वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से करारी शिकस्त दी

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में टीम इंडिया को वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से करारी शिकस्त दी. पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आई. ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ.

भारत की ओर से इकलौता गोल दिलप्रीत सिंह ने 34वें  मिनट में किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लेक गोवर्स ने सबसे ज्यादा दो (40 और 42वें मिनट में) गोल दागे. उनके अलावा डेनियल बील (10वें मिनट में), जेरेमी हेवर्ड (21वें मिनट में), एंड्रयू ओगिलवी (23वें मिनट में), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें मिनट) और टिम ब्रैंड (51वें मिनट में) ने एक-एक गोल किए. 

Advertisement

पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने वाली टीम इंडिया इस मैच में पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में नाकामयाब रही. वर्ल्ड नंबर-4 भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में मंगलवार को स्पेन का सामना करेगी. 

पहले क्वार्टर के 10वें मिनट में ही डेनियल बील ने स्कोर कर ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त दिला दी. हालांकि भारत को भी इस क्वार्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल सिंह गोल करने में विफल रहे. दूसरा क्वार्टर पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जिसमें कंगारू खिलाड़ियों ने छह मिनट के भीतर तीन गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया. 

तीसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में दिलप्रीत सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर भारत का खाता खोला. खेल के 40वें मिनट में ब्लेक गोवर्स ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर स्कोर 5-1 कर दिया. दो मिनट बाद गोवर्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल कर भारत की उम्मीदें तोड़ दीं. आखिरी क्वार्टर में टिम ब्रैंड ने फील्ड गोल करके स्कोर 7-1 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा.

Advertisement

1972 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक के बाद से भारत ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाया है. वैसे भी, हॉकी में 2016 के बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है. पिछले साल एफआईएच प्रो लीग के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शूटआउट में 3-1 से हराया था. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए उस मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद शूटआउट से फैसला हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement