भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मा लोंग से हार गए. इसके साथ ही भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई.
39 साल के शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी, लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा.
शरत और मनिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स में पहले ही बाहर हो गए थे. मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थीं. जी साथियान और सुतीर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गए थे.
aajtak.in