Advertisement

Tokyo Olympics: शरत कमल हारे, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

अचंता शरत कमल मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मा लोंग से हार गए. इसके साथ ही भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई.

Achanta Sharath Kamal (Getty) Achanta Sharath Kamal (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मा लोंग से हार गए. इसके साथ ही भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई.

39 साल के शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी, लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

शरत और मनिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स में पहले ही बाहर हो गए थे. मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थीं. जी साथियान और सुतीर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement