
शुक्रवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में देशवासियों की निगाहें भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी. रेसलर विनेश फोगाट भी टोक्यो में पदक जीतने की दावेदारों में शामिल हैं. इसी बीच इस नंबर-1 रेसलर ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) पर बड़ा आरोप लगाया है. विनेश फोगट ने शिकायत की है कि उनके फिजियो को मान्यता नहीं दी गई है. साथ ही उन्होंने संघ पर अन्य एथलीटों को तवज्जो देने का भी आरोप लगाया.
दरअसल, विनेश ने अपने और अन्य महिला पहलवानों के साथ एक फिजियो को टोक्यो भेजने का अनुरोध किया था. इस बात की मांग उन्होंने एक बार फिर से दोहराई. एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में विनेश ने कहा कि क्या टोक्यो खेलों में भाग लेने वाली चार महिला पहलवानों के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट का अनुरोध करना अपराध है?
विनेश ने ट्वीट किया, 'क्या चार महिला पहलवानों के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट की मांग करना अपराध है. एक एथलीट के कई कोच/स्टाफ होने के और भी उदाहरण हैं? बैलेंस कहां है? हमने बहुत पहले से एक फिजियो के लिए कहा है न कि अंतिम क्षण में जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है.'
विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में 53 किलो भारवर्ग में भाग ले रही हैं. वह 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. जहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान उनका घुटना फ्रैक्चर हो गया था और वह कराहते हुए मैट से लौटी थीं. विनेश फोगाट के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है और वह इस साल अबक तीन खिताब जीत चुकी हैं.
विनेश ने जून 2021 में आयोजित पोलैंड ओपन के 53 किलो भारवर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भी अपनी झोली में डाला था. एशियाई चैम्पियनशिप में विनेश का दबदबा इस कदर था कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी अंक नहीं गंवाया.