Advertisement

Paralympics: पैरा शूटर अवनि का टोक्यो में कमाल, गोल्ड के बाद अब जीता ब्रॉन्ज

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लखेरा ने कमाल कर दिखाया है. मौजूदा पैरालंपिक में पहले ही गोल्ड जीत चुकी जयपुर की इस पैरा शूटर ने एक और मेडल पर कब्जा कर लिया है.

 Avani Lekhara (PTI) Avani Lekhara (PTI)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लखेरा ने कमाल कर दिखाया है
  • इस पैरा शूटर ने गोल्ड के बाद कांस्य मेडल पर कब्जा कर लिया है

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लखेरा ने कमाल कर दिखाया है. मौजूदा पैरालंपिक में पहले ही गोल्ड जीत चुकी जयपुर की इस पैरा शूटर ने एक और मेडल पर कब्जा कर लिया है. अब उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 स्पर्धा में शुक्रवार को कांस्य पदक जीता. वह इस स्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं. इन खेलों में देश के पदकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है.

Advertisement

इस स्पर्धा में चीन की झांग क्यूपिंग (457.9) और जर्मनी की हिलट्रॉप नताशा (457.1) क्रमशः गोल्ड और सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं. क्वालिफिकेश में अवनि लखेरा 1176 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं.

इससे पहले 19 साल की अवनि ने महिलाओं के आर-2 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक हासिल किया था, जो पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल था. 

दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी 

अवनि लखेरा दो पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं. उनसे पहले जोगिंदर सिंह सोढ़ी खेलों के एक ही चरण में कई पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने 1984 पैरालंपिक में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे. उनका रजत पदक गोला फेंक में, जबकि दो कांस्य पदक चक्का फेंक और भाला फेंक में मिले थे.

Advertisement

मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 12 पदक जीते हैं. भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे. 

प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा - टोक्यो पैरालंपिक में और अधिक गौरव! अवनि लखेरा के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं. उन्हें कांस्य पदक के लिए बधाई. भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement