टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. भारतीय पहलवानों ने आज शानदार प्रदर्शन किया है. रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की है. उसने पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही गोल दाग दिया है. गुरजीत कौर ने पेनल्टी के जरिए ये गोल किया है. भारत की ओर से ये गोल खेल के दूसरे मिनट में आया है. भारत अर्जेंटीना से 1-0 से आगे हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Gurjeet Kaur gives the Indian team a dream start in the women's semi-final with an early goal in the first quarter. What a start in the biggest match for the women's team, another precise strike from the first penalty corner! Watch the video for more information