टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया है. भारत ने पुरुष हॉकी में 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी. टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत भले रही हो लेकिन फिर उसने लगातार गोल दागकर वापसी की. लेकिन इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल कर भारत पर दबाव बना दिया. लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए महज 2 मिनट में मैच को 5-4 की बढ़त पर ला दिया. जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल किया था. लेकिन देखें कैसे भारत ने अपने पक्ष में बदला मैच. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India have ended their 41-year wait for a hockey medal at the Tokyo Olympics. They beat four-time champions Germany 5-4 in an nail-biter of a bronze medal match on Thursday to win their first Games medal since the 1980 Moscow Olympics.