टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं. हालांकि महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. सेमीफाइनल में हार के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा. लेकिन रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है.
India’s Ravi Kumar Dahiya made a super comeback in the final round to beat Kazakhstan's Nurislam Sanayev via fall in the men's 57kg semifinal at the Tokyo Olympics on Wendesday. The 23-year-old has secured a silver medal for India. Ravi Kumar was in dominant form as he began his maiden Olympic campaign on Wednesday. Watch this video.