टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया. देश की बेटियों की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस शानदार जीत पर पूर्व हॉकी खिलाड़ी अजितपाल सिंह ने कहा कि ये जीत हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि हमारी दोनों टीमें सेमिफाइनल में हैं तो अब उम्मीद है कि ये दोनों टीमें मेडल लेकर आएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Indian women's hockey team registered one of its biggest wins in history by starting Monday with a stunning 1-0 win over three-time champions Australia 1-0 to reach their maiden semifinals in women's hockey at the Olympics in Tokyo. In this video, watch what former player said about historic victory.