ओलिंपिक में एथेलेटिक्स का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इवेंट है 100 मीटर (100 Mtr) दौड़. हर ओलिंपिक में महिला और पुरुष वर्गों में इसके फाइनल का इंतजार सबको रहता है. पिछले लगातार 3 ओलिंपिक में दोनों वर्गों में जमैका के धावकों ने इसमें बाजी मारी है. इसके साथ ही Tokyo Olympics 2020 में तकनीक का कमाल भी देखा जा सकता है, जहां Lights के जरिए Stadium की मौजूदगी का एहसास होता है, ये तकनीक Womens 100 Meter Race का रोमांचक अनुभव कराती है. देखें वीडियो.