कैनबरा वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 349 रनों का लक्ष्य दिया था. एक मजबूत शुरुआत करते हुए भारत ने 277 रन पर सिर्फ एक विकेट खोया था. लेकिन इसके बाद भारत की लड़खड़ाई पारी संभल नहीं सकी और भारत पांच मैचों की सीरीज में चौथा वनडे मैच भी हार गया.
australia beats india in 4th odi