न्यूज़ीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च में शुक्रवार सुबह गोलीबारी हुई. ये गोलीबारी शहर की दो बड़ी मस्जिदों में हुई. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं जबकि कुछ मौतों की भी खबरें हैं. जिस वक्त मस्जिद में गोलीबारी हुई बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहां पर ही मौजूद थी. हालांकि, टीम के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.
On Friday, a gunman targeted two mosques in Chrishchurch, New Zealand. The gunman open fired on the worshippers. When the whole incident took place, the Bangladeshi cricket team was also present there. Though, the cricket team escaped unharmed, from the mosque.