तो ओवल में आखिर टीम इंडिया को ऐसे क्यों सांप सूंघ गया. क्यों कमजोर सी दिखने वाली टीम विराट पर हावी हो गई?कप्तान विराट कोहली ने तो बड़ी आसानी से जीत का सेहरा विरोधी टीम के सर बांध दिया. मगर क्या विरोधी को क्रेडिट देने भर से इस हार का पोस्टमॉर्टम खत्म हो जाता है?