इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की रविवार को शादी है. शनिवार को हल्दी की रस्म हुई. जडेजा की दुल्हन का नाम रीवाबा है. रविंद्र जडेजा की शादी पूरे राजपूत रीति रिवाज से हो रही है. रविवार की शाम को ग्रांड रिसेप्शन होगा.